Posts

Showing posts with the label Dewas

दिल्ली पंजाब की तरह मप्र में भी उन्नत सेवाएं देंगे- केजरीवाल

Image
देवास जिले से सैकड़ों लोग हुए सम्मेलन में शामिल देवास। आम आदमी पार्टी ने दशहरा मैदान भोपाल से आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया। भोपाल में आयोजित किए गए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी देवास के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिलेभर से सैकड़ों लोग शामिल हुए। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार से स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा के लिए अच्छे काम किए। वैसे ही अगर हमारी सरकार मध्यप्रदेश में बनती है तो हम मध्य प्रदेश को देश का उन्नत राज्य बना देंगे। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज किया लेकिन गलत नीतियों के कारण अभी भी रोजगार के लिए युवा तरस रहे हैं। कई उद्योग धंधे  बंद पड़े है। ना तो रोजगार मिल रहा है लोगों को और न हीं शिक्षा के क्षेत्र में कोई सार्थक कार्य किया जा रहा है। व्यापम के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।  मुख्यमंत्री के विभाग महिला बाल विकास में बड़ा घोटाला हुआ पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है। यहां चुने हुए

निजी संस्था द्वारा निगम के डैम से पानी लिए जाने की वजह से क्या जल्दी खत्म हो रहा है डैम का पानी?

Image
सामाजिक कार्यकर्ता चौहान ने महापौर जनसुनवाई में दिया आवेदन देवास।  क्षिप्रा बैराज (डैम) के संधारण पर खर्च हो रही राशि को निजी संस्था से लिए जाने, पानी की दर कम करने एवं बिल माफी का संकल्प पारित किए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ललित चौहान ने बुधवार को नगर निगम में आयोजित महापौर जनसुनवाई में गीता दुर्गेश अग्रवाल को आवेदन सौंपा। चौहान ने अपने आवेदन में बताया कि शहर की जनता के पानी की सुविधा के लिए नगर पालिका निगम देवास द्वारा निर्मित क्षिप्रा नदी पर क्षिप्रा बैराज/डेम का उपयोग निजी संस्था देवास वाटर प्रोजेक्ट कर रही है, वह भी नि:शुल्क। जिससे निगम को भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। वही राज्य शासन ने देवास वाटर प्रोजेक्ट को क्षिप्रा बैराज/डैम के उपयोग की नि:शुल्क अनुमति दी है, जिसकी वजह से वर्षा काल में डैम में जो पानी संग्रहित होता है वह निजी संस्था के द्वारा पानी लेने की वजह से डेम का पानी जल्द खत्म हो जाता है, इसकी वजह से निगम देवास को नर्मदा विकास संभाग से पानी की डिमांड (मांग) जल्दी करना पड़ती है। जिसके कारण निगम पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। निगम देवास ने वर्ष 2023 में जनवरी

कोटवारों की हड़ताल सांतवे दिन भी जारी, आज रैली निकालकर सौंपेंगे ज्ञापन !

Image
देवास।  आज के इस महंगाई के दौर में सबसे कम वेतन में काम करने वाले कोटवार भरी गर्मी में अपनी मांगो को लेकर एबी रोड मण्डुक पुष्कर स्थित धरना स्थल पर तम्बू में बैठकर हड़ताल कर रहे है। हड़ताल गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रही। कोटवार संघ जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही हड़ताल के अंतर्गत शुक्रवार को समस्त कोटवार सयाजी द्वार से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। कोटवार सरकार की वादाखिलाफी की जमकर निंदा कर रहे है। कोटवारों की प्रांतीय कार्यकारिणी के अधिवेशन में इस आंदोलन का फैसला किया था। इसी के तहत प्रदेश के 52 जिलों में यह आंदोलन चल रहा है। कोटवारों की मांग है कि कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा जून 2007 में कोटवार पंचायत में की गई घोषणा मालगुजारों द्वारा दी गई भूमि का मालिकाना हक प्रदान किया जाए। नगरीय क्षेत्रो में कोटवारों के पद को यथावत रखा जाए और एक ग्राम में एक से अधिक पद समाप्त नहीं किए जाए। शासन द्वारा जिन कोटवारों की उम्र 62 वर्ष हो चुकी है। यदि शासन उनके पद को समाप्त करती है तो उनकी ज

DTI Dewas के संस्थापक श्री राहुल गोस्वामी जी और उनकी टीम को Kohinoor Continental Hotel @ Mumbai में श्री विवेक बिंद्रा जी के द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान के लिए सम्मानित किया गया।

Image
देवास। देवास टाइपिंग इंस्टिट्यूट (DTI) के संस्थापक राहुल गोस्वामी जी को  अवार्ड  मिला। सेरेमनी इंडियाज बेस्ट इंस्टिट्यूट अवार्ड डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी द्वारा कोहिनूर कॉन्टिनेंटल होटल अंधेरी मुंबई में सम्मानित किया। इस अवार्ड का श्रेय हमारी टीम को जाता है क्योंकि आज उनकी ही बदौलत मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं में सभी टीम मेम्बर राधा गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, पायल पवार, विजय पटेल, मानसी दुबे ,स्वेता तिवारी, अमन झाला, तुषार मगरदे, शत्रुजित येवले और पूरी टीम मेंबर को धन्यवाद करता हुं। इसे भी पढ़े -  माँ चामुण्डा टेकरी मार्ग पर बढ़ रही अवैध मांस, शराब बिक्री सहित अन्य अवैध गतिविधियां !

भगवत नाम ही जीवन का एक आधार है- गोसेवक श्यामानंद जी महाराज !

Image
देवास -  वार्ड क्रमांक 12 चाणक्यपुरी चंद्रशेखर आजाद नगर  मल्टी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस कथावाचक परम पूज्य गुरुदेव श्रीश्री 108 श्री मंडलेश्वर गोसेवक श्यामानंद जी महाराज ने कहा कि भगवत नाम  ही जीवन का एक आधार है। यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं। कथा में शिव-पार्वती का विवाह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भक्तों ने भजनों पर जमकर नृत्य करते हुए शिव-पार्वती पर फूलों की वर्षा की। इस खबर को पढ़े -  फैक्ट्री में मशीन पर काम कर रहा युवक हुआ घायल !  

माँ चामुण्डा टेकरी मार्ग पर बढ़ रही अवैध मांस, शराब बिक्री सहित अन्य अवैध गतिविधियां !

Image
- नेशनल यूनिटी ग्रुप ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन देवास। विश्व प्रसिद्ध भक्तों की आस्था का केंद्र माँ चामुण्डा माता की टेकरी मार्ग पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध मांस, शराब खोरी सहित अन्य अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हे। आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने वाले हैं। ऐसे में भक्तोजनो की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उज्जैन महाकाल मंदिर की तरह देवास की अतिप्राचीन माताजी टेकरी मार्ग के आसपास संचालित  होने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर नेशनल यूनिटी ग्रुप ने बुधवार को कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ग्रुप संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि मां चामुण्डा टेकरी मार्ग कंजर मोहल्ला से लेकर शंखद्वार तक आसामाजिक तत्वों की शरण स्थली बनती जा रही है। नशे से संबंधित कारोबार फल-फूल रहा है, जिसके कारण आए दिनों नशेड़ी माताजी टेकरी के पाथ-वे पर तोडफ़ोड़ को अंजाम देते हैं। करोड़ो रूपए के विकास कार्य को क्षतिग्रस्त कर रहे है। देव स्थान प्रबंधक समिति उनके आगे असहाय बनी हुई हैं। टेकरी

विकासखंड स्तरीय रस्सा कसी प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने लिया हिस्सा !

Image
- महिलाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए देश की सफल महिलाओं के बारे में दी जानकारी देवास -   खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय रस्सा कसी प्रतियोगिता का आयोजन 15 मार्च को क्षिप्रा नदी घाट पर किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मीना राव थी। अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर ने की।। विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सुभाष भार्गव, नीलिमा परमार थी। संचालन सलीम शेख सर ने किया। अतिथि उदबोधन में मीना राव ने महिलाओं को खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए सफल महिलाओं के बारे में बताया। साथ ही स्वयं के बारे में अपनी खेल उपलब्धियां बताई। कार्यक्रम अध्यक्ष खेल विभाग से हेमंत सुवीर ने कहा की सभी महिलाओं को अपने रोज के कार्य में प्रात: खेल व व्यायाम के लिए अपने आप को आधा घंटा जरूर दे। जिससे पूरा परिवार आप से प्रेरित होकर खेलो की ओर आएगा। खेलों के प्रति सभी को जागरूक करे। विशेष अतिथि नीलिमा परमार ने महिलाओं को योग ओर खेलो से जुडऩे का कहा। साथ ही महिलाओं को उनकी बीमारी की जानकारी दी। कई बीमा

शासन की उपेक्षा का शिकार हो रहे कोटवार, हड़ताल छठवें दिन भी जारी, 17 को रैली निकाल देंगे ज्ञापन !

Image
देवास - ग्रामीण क्षेत्रों की पल-पल की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने वाले कोटवार इन दिनों शासन की उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। कोटवार संघ अपनी मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन सौंप चुका है, लेकिन उनकी मांगों पर गौर करने वाला कोई नहीं है। जिसको लेकर अब कोटवार संघ आर पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। कोटवार संघ जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय ने बताया कि बुधवार को हमारी हड़ताल के छह दिन हो गए। अब तक प्रदेश के मुखिया व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हमारी सुध नहीं ली। जिलेभर के कोटवार अपनी मांगों को लेकर 17 मार्च को सयाजी द्वार से रैली के रूप नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। कोटवारों की मांग है कि प्रदेश के सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए और कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि स्वामी का स्वत्व दिया जाए। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त नहीं किया जाए और गांव में एक गांव में एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में अतिरिक्त पद को जारी रखा जाए। राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर पूर्व से कार्यरत कोटवार

साहित्यकार श्रीमती भटनागर काव्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित !

Image
देवास -  इंडिया नेटबुक्स, बीपीए फाउंडेशन व अनुस्वार पत्रिका का प्रतिष्ठित वार्षिक साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन नई दिल्ली में हुआ। जिसमे शहर की वरिष्ठ साहित्यकार यशोधरा भटनागर को सुप्रसिद्ध कथाकार उर्मिला शिरीष, डाक्टर संजीव कुमार व सुश्री मनोरमा कुमार द्वारा अतिथियों की उपस्थिति में काव्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में देश के 52 वरिष्ठ, युवा और बाल साहित्यकारों सहित जाने-माने पत्रकारों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध साहित्यकार चित्रा मुद्गल, प्रख्यात नाटककार प्रताप सहगल विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जाने माने व्यंग्यकार द्वय रणविजय राव व डॉ लालित्य ललित व पूनम माटिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह जानकारी वरिष्ठ रोटेरियन संदीप भटनागर ने दी। इस खबर को पढ़े -  शराब नही देने पर बरोठा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी ने ढाबा संचालक से की मारपीट, एसपी को दिया आवेदन !

संपत्तिकर के 10 बकायादारो पर कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित !

Image
देवास - नगर निगम द्वारा संपत्तिकर के बकायादारो से सतत रूप से सम्पर्क कर संपत्तिकर की राशि जमा कराई जा रही है तथा संपत्तिकर जमा नही कराने वाले करदाताओ पर कुर्की की कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है। जिसके अन्तर्गत संपत्तिकर की बकाया राशि जमा नही कराने वाले करदाता मुखर्जी नगर निवासी रामलोटन कर्मवंशी पर 21 हजार 324, अलकापुरी कालोनी निवासी करणसिह नानुराम राठौर पर 18 हजार 195, चाणक्पुरी निवासी मुन्ना खॉ नन्दार खॉ पर 23 हजार 418, सुगनबाई बद्रीलाल कुसमारिया पर 18 हजार 726, एचआईजी मुखर्जी नगर निवासी शशि संतोष जोशी पर 17 हजार 699, मेंढकी रोड निवासी पुखराज छगनलाल जैन पर 20 हजार 324, पटेल नगर निवासी बनेसिह अमरसिह सरदार पर 26 हजार 146, गर्ग स्टेट निवासी विवेक नरेन्द्र तिवारी, विनित नरेन्द्र तिवारी पर 21 हजार 164, कृष्णपुरा निवासी नरेन्द्र पटेल रामेश्वर पटेल पर 53 हजार 448, महारानी लक्ष्मीबाई मार्ग निवासी पन्नालाल किशनलाल पर 47 हजार 50 की संपत्तिकर की राशि बकाया होने पर निगम की टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित की गई। निगम द्वारा निगम संबंधि बकायादारो पर सख्ती से कार्यवाही कर वसुली की जावेगी

लाडली बहना योजना का प्रारंभिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ !

Image
लाडली बहना योजना महिलाओ के लिए महत्पूर्ण भूमिका निभायेगी— सभापति श्री जैन देवास - मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को नगर निगम सभापति रवि जैन के साथ नेता सत्तापक्ष मनीष सेन एवं निगम मेयर इन काउंसिल सदस्य गणेश पटेल, धर्मेन्द्रसिह बैस, जितेन्द्र मकवाना,अजय तोमर, मुस्तफा अंसार एहमद एवं  विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, पार्षदगण व पार्षद प्रतिनिधियो की उपस्थिती मे वार्ड के नागरिको के साथ उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगणो को शासन की महत्पूर्ण लाडली बहना योजना का विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। जिसमे इस योजना मे किस तरह से हितग्राही महिलाओ को लाभ दिया जावेगा साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से योजना मे हितग्राही महिलाओ को किस तरह से अवेदन के साथ दस्तावेजो का सत्यापन कराना है उसे मास्टर ट्रेनर राघवेन्द्र सेन ने विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर सभापति रवि जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान की यह महत्वकांक्षी योजना है जिससे हमारे शहर के साथ पूरे प्रदेश की बहनो को जो इस योजना मे पात्र होगी उन्हें 1 हजार रूपये प्रतिमाह का लाभ शीघ्र ही मिलना प्र

नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परीक्षण शिविर कल !

Image
देवास।  युवा किसान संगठन एवं अपोलो हॉस्पिटल विजयनगर इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। संगठन अध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बताया कि 16 मार्च, गुरूवार को प्रात: 11 से 3 बजे तक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा आखेपुर रोड, डबल चौकी में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बी.पी., पल्स, शुगर, ई.सी.जी., आंखों की जांच की जाएगी। संगठन ने समस्त नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लेने की अपील की है। इस खबर को भी पढ़े -  तहसीलदार के शासकीय आवास में रंगपंचमी पर दिनदहाड़े हुई थी चोरी......!

महिलाओं ने शीतला सप्तमी पर किया पूजन अर्चन !

Image
देवास।  शीतला सप्तमी के अवसर पर स्थानीय शीतला माता मंदिर गीता भवन पर महिलाओं ने शीतला माता की पूजा अर्चना विधि विधान से की। मंदिर समिति प्रमुख लखन कुशवाह ने बताया कि शीतला माता मंदिर का निर्माण दादाजी मानसिंह कुशवाह द्वारा वर्ष 1992 में कराया गया था, जिसके पश्चात से प्रतिवर्ष सप्तमी के अवसर पर माता को ठंडे भोजन का भोग लगा कर पूजा अर्चना की जाती है। 21 वर्षो से चली आ रही इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब ये कार्य पूरा परिवार मिलकर चला रहा है। इस बार भी पूरे क्षेत्र की हजारों महिलाओं द्वारा आरती पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और घर की दशा सुधरने की कामना की। इस अवसर पर दुर्गेश कुशवाह, गोपाल कुशवाह, जितेंद्र कुशवाह, शिवानी कुशवाह, पूनम कुशवाह आदि का विशेष सहयोग रहा। इस खबर को भी पढ़े -  तहसीलदार के शासकीय आवास में रंगपंचमी पर दिनदहाड़े हुई थी चोरी......!

तहसीलदार के शासकीय आवास में रंगपंचमी पर दिनदहाड़े हुई थी चोरी......!

Image
-आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपी के पास से 90 हजार रूपए सहित पेंचकस व टॉमी जब्त -उच्च सुरक्षा क्षेत्रों में आरोपी रैकी कर चोरी की वारदात को देता था अंजाम   देवास। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार को रंगपंचमी त्यौहार के बीच तहसीलदार के सूने घर पर अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस दौरान तहसीलदार अपने परिवार के साथ इंदौर रिश्तेदार के यहां गई थी। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस, एसडीएम नगर पुलिस अधीक्षक पहुंचे थे। इंदौर से जब परिजन आए तो अलमारी में रखा सामान अस्त-व्यस्त था, उसमें रखे 1 लाख रूपए चोरी हो गए थे। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना के बाद तहसीलदार के पति ने चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने पर दर्ज कराई थी। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया। पुलिस ने तकनीकी व सीसीटीवी कैमरे के विडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी को शुजालपुर से पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की रकम 90 हजार व टॉमी, पेंचकस व चोरी के दौरान पहने कपड़े जब्त किए है।  एक और पूरा शहर रंगपंचमी के

पेकी प्लाट की समस्या को लेकर पंडित रितेश त्रिपाठी ने संभागायुक्त के यहां उठाई मांग !

Image
नगर निगम में विशेष सम्मेलन बुलाने का मामला पहुंचा संभाग आयुक्त तक देवास -   शहर में निर्मित पेकी प्लाट की समस्या के निदान हेतु प्लाट धारियों के हित में नगर निगम परिषद का विशेष सम्मेलन आयोजित करने एवं पेकी प्लाट को विभाजित करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेता रितेश त्रिपाठी उज्जैन संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त राजस्व रणजीत कुमार को आवेदन सौंपा। त्रिपाठी ने बताया कि देवास नगर निगम में वर्ष 2004 से विभिन्न कालोनियों में पेकी प्लाट की समस्या जो कि राजनीतिक वर्चस्व की वजह से निर्मित की गई थी जो आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है, किंतु 2014 में नगरी निकाय चुनाव के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जवाहर चौक में आम सभा के दौरान पेकी प्लाटों के निदान के लिए घोषणा की थी, फिर भी उस पर कोई विशेष ध्यान देकर हजारों जनता को लाभ नहीं मिल पाया। कुछ दिन पूर्व ही फिर से नगरीय निकाय चुनाव वर्ष 2021 में पुन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाहर चौक की सभा में की प्लाट की समस्या से निदान करने के लिए एक बार फिर जनसमूह को संबोधित करते हुए फिर से घोषणा की थी। मुख्यमंत

शासकीय कर्मचारी घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर कोटवारों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी !

Image
देवास।  प्रदेश के आव्हान पर जिलेभर के कोटवार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। हड़ताल को आज पांच दिन हो चुके है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय ने बताया मप्र कोटवार संघ के आह्वान पर यह हड़ताल की जा रही है। प्रतिदिन जिलेभर से कोटवार एबी रोड मण्डुक पुष्कर स्थित धरना स्थल पर बैठकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। आंदोलन 17 मार्च तक जारी रहेगा। इस दिन वह अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे। कोटवारों की मांग है कि प्रदेश के सभी कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए और कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि स्वामी का स्वत्व दिया जाए। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त नहीं किया जाए और गांव में भी एक गांव में एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में अतिरिक्त पद को जारी रखा जाए। राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर पूर्व से कार्यरत कोटवारों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए। मांगे नहीं मानी जाने पर 20 मार्च को भोपाल में भूख हड़ताल और आमरण अनशन किया जाएगा। हड़ताल के दौरान जिला उपाध्यक्ष व

पत्ती बाजार चाय की दुकान पर हुई मारपीट के आरोपी अब भी फरार, एसपी को दिया आवेदन !

Image
देवास -  पत्ती बाजार में स्थित चाय की दुकान पर विगत दिनों असामाजिक तत्वों ने दिलावर अब्बासी से मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई, लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर फरियादी अब्दुल मजीद ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया कि दिनांक 30 जनवरी को पत्ती बाजार में चाय की दुकान पर वाजिद भचान, वाजिद का भतीजा और गोलू खटीक ने मारपीट की। घटना पश्चात आरोपियों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं ने प्रकरण भी दर्ज किया। लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी आज दिनांक तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पाई है। जबकि घटना में घायल का इलाज चल रहा है। घटना के बाद से डर के कारण दुकानदार चाय का दुकान भी नही खोल पा रहा है। दुकानदार को धमकियां मिल रही है। फरियादी व उसका परिवार भयपूर्ण वातावरण में जीवन यापन कर रहा है और आरोपी पर राजनीतिक दल का संरक्षण होने के कारण खुल्ला घूम रहे है। जिससे उनके हौंसेले ओर बुलंद हो गए है। घटना के मुख्य आरोपी वाजिद भचान पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है। शिकायतकर्ता ने एसपी से मांग की है कि शीघ्र ही घटना के आरोपी को गिरफ्तार कि

शराब नही देने पर बरोठा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी ने ढाबा संचालक से की मारपीट, एसपी को दिया आवेदन !

Image
जिले के ग्राम बंजारी में ढाबे पर आकर पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर पीड़ित युवक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी के नाम आवेदन सौंपा। देवास - बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम बंजारी में रहने वाले पीड़ित ढाबा संचालक राहुल पिता रामचरण मीणा ने आवेदन में बताया कि में अपना रेस्टोरेंट के नाम से ढाबा संचालित करता हूँ। दिनांक 12.03.2023 के दिन शाम के करीबन 4 से 5 बजे पुलिस थाना बरोठा में पदस्थ के.के. मालवीय (2-स्टार) शराब के नशे में मेरे ढाबे पर आये एवं मेरे ढाबे पर शराब की मांग की। मैंने कहा कि शराब नहीं है। इस बात पर श्री मालवीय ने मेरे साथ गाली गुप्ता और ढाबे पर बैठे ग्राहकों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। मेरे साथ एवं स्टाफ के साथ मारपीट की। इसके बाद मुझे जबरन उनके साथ बिठाकर मेरे विरोधी व्यक्ति के ढाबा बंजारी ले गये, जहा पर भी मेरे साथ मारपीट की एवं मेरे पास रखे चार हजार रू भी छिन लिये। पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर मांग की है कि मेरे साथ मारपीट व पैसे छीनने वाले पुलिस थाना बरोठा में पदस्थ के.के. मालवीय (2-स्टार) पर सख्त कार्यवाही की जाए। आवेदन पश्चात एसपी श्री सिंह ने उचित कार्रवाई का

खेत से निकलने की बात पर की मारपीट, बीएनपी पुलिस ने 10 आरोपियों पर दर्ज किया प्रकरण !

Image
देवास।  बैंक नोट प्रेस थाना अंतर्गत ग्राम आनंदपुर डूंगरिया में दो पक्षो में खेत से निकलने की बात पर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसकी शिकायत थाने पर जाकर वीरेन्द्र पटेल ने करते हुए बताया कि दिनांक 10.03.2023 के शाम करीब 6 बजे मैं तथा मेरा भाई महेश, राहुल, बड़े पापा रामचंदर, पिताजी जगदीश हम सभी हमारे खेत ग्राम आनंदपुर डुंगरिया पर जा रहे थे। जैसे ही हम जीवन सिंह चंदेल के खेत पर पहुंचे वहा पर जीवन सिंह, संतोषबाई, नेहा व खुशी चारो आये और हमें माँ-बहन की गंदी गालिया देते हुए कहा तुम्हारा इस जमीन की तरफ से रास्ता नहीं है। हमने कहा कि हम तो हमेशा इधर से ही निकल रहे है तो जीवनसिंह ने डण्डे से महेश के सिर पर हमला कर दिया, जिससे महेश को सिर पर चोट आई है। कुछ देर बाद संतोष बाई ने रामचंदर पर कुल्हाडी से सिर में मार दी, जिससे सिर में चोट लगी व खुन निकलने लगा। नेहा व खुशी ने भी अश्लील गालियां दी। इतने में मुरारी, रामस्वरूप, जितेन्द्र, उमरावसिंह, सुमेरसिंह व राहुल भी आ  गये। इन सभी ने भी हमारे साथ लात, घुसे व पत्थरो से मारपीट की। घटना के दौरा

ढाबों पर काम करने वाले नेपाली उस्तादों ने बनाया डकैत गिरोह, वारदात से पहले पकड़े गए ! Nepali masters working at Dhabas formed a dacoit gang, caught before the incident!

Image
ढाबों-होटल पर काम करने वाले नेपाली उस्तादों और स्थानीय लोगों ने  डकैतो ने गिरोह बनाकर देवास जिले में वारदात करने की कोशिश की । ये गिरोह 11 मार्च को फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक में घुस भी गया और वहा लगे छह टेल भी तोड़ दिए ।  स्ट्रांग रूम तोड़ने की कोशिश में बैंक का केंद्रीयकृत सायरन बजा और सभी भाग निकले।गिरोह ने और भी कुछ करने का सोचा अगले दिन 12 मार्च को एसबीआई शाखा में घुसने कि कोशिश कर रहा था कि पुलिस को किसी ने बता दिया तो पुलिस मौके पर पहुची और गिरोह को पकड़ लिया ।   आरोपितों के पास से देशी कट्टा, चाकू, खुखरी, गुप्ती, टामी, सब्बल भी पुलिस ने जब्त किए हैं।  एसपी डा. शिवदयाल सिंह ने  कहा कि 12 मार्च को जब सब सो रहे थे तब  पुलिस के गश्ती दल ने इन आरोपितों को स्टेट बैंक आफ इंडिया में डकैती का षड्यंत्र रचते पकड़ा।  आरोपित गोविन्द    साउद निवासी ग्राम मिर्चिया जिला बरदिया नेपाल, इट्टू मंडल निवासी ग्राम जितनगर जिला साहेबगंज, झारखंड, अमर उर्फ अनिल साउद निवासी ग्राम शातड़ा जिला अछाम नेपाल, अम्बर साउद निवासी ग्राम मिर्चिया जिला बरदिया नेपाल और हबीब खान निवासी छोटी मस्जिद के पास रसलपुर के साथ पंक