खेत से निकलने की बात पर की मारपीट, बीएनपी पुलिस ने 10 आरोपियों पर दर्ज किया प्रकरण !

देवास। बैंक नोट प्रेस थाना अंतर्गत ग्राम आनंदपुर डूंगरिया में दो पक्षो में खेत से निकलने की बात पर विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसकी शिकायत थाने पर जाकर वीरेन्द्र पटेल ने करते हुए बताया कि दिनांक 10.03.2023 के शाम करीब 6 बजे मैं तथा मेरा भाई महेश, राहुल, बड़े पापा रामचंदर, पिताजी जगदीश हम सभी हमारे खेत ग्राम आनंदपुर डुंगरिया पर जा रहे थे। जैसे ही हम जीवन सिंह चंदेल के खेत पर पहुंचे वहा पर जीवन सिंह, संतोषबाई, नेहा व खुशी चारो आये और हमें माँ-बहन की गंदी गालिया देते हुए कहा तुम्हारा इस जमीन की तरफ से रास्ता नहीं है। हमने कहा कि हम तो हमेशा इधर से ही निकल रहे है तो जीवनसिंह ने डण्डे से महेश के सिर पर हमला कर दिया, जिससे महेश को सिर पर चोट आई है। कुछ देर बाद संतोष बाई ने रामचंदर पर कुल्हाडी से सिर में मार दी, जिससे सिर में चोट लगी व खुन निकलने लगा। नेहा व खुशी ने भी अश्लील गालियां दी। इतने में मुरारी, रामस्वरूप, जितेन्द्र, उमरावसिंह, सुमेरसिंह व राहुल भी आ गये। इन सभी ने भी हमारे साथ लात, घुसे व पत्थरो से मारपीट की। घटना के दौरान हेमसिंह पिता बद्रीलाल, प्रेमसिंह पिता हरीराम, कल्याण पिता मदनसिंह, बबलु पिता कृपाराम बीच बचाव करने आए तो आरोपियों ने धमकी दी कि आज के बाद रास्ते से निकलने की बात की तो जान से खत्म कर देंगे। हमले में महेश व रामचंदर को ज्यादा चोट होने के कारण ईलाज के लिये सरकारी अस्पताल देवास में लेकर गये, जहां उनका इलाज चल रहा है। उपचार के पश्चात गंभीर घायल रामचंदर को इंदौर रेफर कर दिया गया। फरियादी वीरेंद्र चंदेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में संतोष भाई चंदेल, खुशी चंदेल, नेहा चंदेल, जीवन सिंह चंदेल, मुरारी चंदेल, रामस्वरूप चंदेल, जितेन्द्र चंदेल, उमराव सिंह चंदेल, सुमेर सिंह चंदेल, राहुल चंदेल पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?