Posts

समीर रॉय हत्याकांड : सुपारी लेकर रचा गया था हत्याकांड ? मृतक समीर की पत्नि ने प्रेस वार्ता में पुलिस की जांच को बताया गढ़ी हुई कहानी !

Image
निकिता रॉय का आरोप : पुलिस गढ़ रही कहानी, असली आरोपी को बचाया जा रहा  समीर रॉय हत्याकांड : प्रेस वार्ता में समीर की पत्नी ने कैमरे और महिला मित्र की कहानी झूठी बताई ! क्या चिंटू रघुवंशी मामाजी से भी बड़ा है जो पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर रही : नीकिता रॉय देवास। समीर रॉय हत्याकांड के चलते उनकी पत्नी नीकिता रॉय का कहना है कि अब तक इस मामले में चिंटू रघुवंशी को क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया है ? जबकि मुख्य आरोपी वही है। उन्होनें पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्र चिन्ह लगाते हुए कहा कि क्या चिंटू रघुवंशी मामाजी से भी बड़े है, उन पर कार्रवाई नहीं होने से लगता है कि उनकी पहुंच मामाजी से भी ज्यादा है। अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है ना ही उसे गिरफ्तार किया गया है। निकिता रॉय ने आरोप लगाते हुए कहा की उनके पति की प्लानिंग से हत्या की गई है, वह इस प्रकरण में न्याय चाहती है। वहीं पुलिस ने कैमरा किराए पर देने की बात और आपसी विवाद की बात कही थी उसको निकिता रॉय पुलिस के द्वारा गढ़ी कहानी बता रही है। इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान कैमरा किराए पर देने वाला व महिला मित्र की बात जो पुलि

Viral Video : सफाईकर्मी ने जड़ दिया सीएमओ को थप्पड़, मामला गरमाया, सीसीटीवी फूटेज वायरल !

Image
देवास/बागली(सोमेश उपाध्याय) देवास जिले की बागली विधानसभा की करनावद नगर परिषद में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी द्वारा नप सीएमओ महेश कुमार शर्मा को थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारीनुसार सफाई कर्मचारियों में तनख्वाह काटने के मुद्दे पर रोष था,इसी मुद्दे पर आवेदन देने पहुँचे व मामले में कहासुनी के बाद मारपीट करि।मामला गरमाने के बाद पुलिस भी पहुँची व दोनों पक्षो को तीतर-बितर किया।मामले को लेकर सीएमओ शर्मा द्वारा हॉटपिपल्या थाने पर शिकायती आवेदन भी दिया गया है,जिसमें बताया गया है कि दैनिक  वेतन भोगी सफाई कर्मी  ब्रह्मजीत पिता  श्रवण , सोनू  पिता सुंदरलाल  , विजय पिता दीपक ,  शेखर पिता दीपक ,  किशोर  पिता रतनलाल  आदि ने झूमाझटकी करते हुए  वेतन काटने का कारण पूछने लगे और कहा की अभी तक हमारा वेतन किसी ने नहीं कटा आप काटने वाले कौन है । शर्मा ने उन्हें समझाते हुए  कहा की ड्यूटी पर अनुपस्थित होने के कारण वेतन काटा गया है उन्होने सफाईकर्मीयो से कहा आप अपनी ड्यूटी करें । इस दौरान सफाईकर्मियों द्वारा गाली-गलौज करते हुए एक साथ  हमला कर दिया । जिससे सीएमओ शर्मा को  आंख,  कान मे चोट आई है व

Dewas News - पंचायत कार्य में लापरवाही बरतने पर 03 पंचायत सचिव दण्डित !

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास। देश में आये दिन ग्राम पंचायतों में हो रही अनियमितताओं को लेकर बातें सामने आ रही है। पंचायतों में होने वाले भ्रष्टाचार की सजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ती है। कुछ इसी प्रकार का मामला देवास जिले की 3 पंचायतों में भी सामने आया है। जनपद पंचायत सोनकच्छ अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपल्याबक्सू, भुतियाखुर्द एवं दौलतपुर के सचिवों द्वारा मनरेगा योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के कार्यों में लापरवाही बरती जाने के कारण मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान ने उन्हें दंडित किया है। बता दें ग्राम पंचायत पिपल्याबक्सू के सचिव राजेश चन्द्रवंशी, ग्राम पंचायत दौलतपुर के सचिव धीरजसिंह सेन्धव तथा ग्राम पंचायत भुतियाखुर्द के सचिव प्रेमसिंह यादव को शासन की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा एवं अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उनके द्वारा प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक नही पाये जाने की दशा में उक्त तीनों सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए असंचयी प्रभाव 01-01 वेतनवृद्धि रोकी जाकर दण्डित किया गया। 

सावधान ! जिले में बैठे हैं हवस के शैतान ? मामला खातेगांव एसडीएम द्वारा महिला अधिकारी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का ?

Image
भारत सागर न्यूज़ / चंचल भारतीय, खांतेगांव/ देवास। जिले के खांतेगांव से शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी पर महिला अधिकारी ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए हैं । आखिर देवास में ऐसी कैसी व्यवस्था हैं जो एक पुलिस अधिकारी कैमरे में अश्लील हरकतें करता हुआ पाया जाता है तो एक  महिला अधिकारी को कैबिन में बुलाकर सेक्सुअल हैरेसमेंट का शिकार बनाना चाहता है ? और ऐसे मामलों में उच्च अधिकारियों और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का मौन होना भी क्या दर्शाता है ? जब महिला अधिकारी ही रक्षकों से सुरक्षित नही है तो फिर आम नागरिक और समाज में बहनों, माताओं और नारी शक्ति को सुरक्षित कैसे रखा जाएगा ? क्योंकि जिन लोगों के भरोसे नारी शक्ति की सुरक्षा है वही इनका शोषण करने के लिए बैठे हुए हैं।  महिला अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसडीएम उन्हें व्हाट्सएप्प पर अश्लील मैसेज भेजते हैं और रात में उनके घर आने की बात कहते हैं । इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम संतोष तिवारी को पद से हटा दिया है। साथ ही द

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियम विरुद्ध कर दी भर्ती ? पति ने कलेक्टर से लगाई गुहार, आंगनवाड़ी अधिकारियों पर लगाये मिलीभगत के आरोप

कोराना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये कलेक्टर ने आष्टा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ ली बैठक आष्टा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के संबंध में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने आष्टा में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली। बैठक में कलेकटर श्री ठाकुर ने कहा कि कोविड के साथ जीने के लिये मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना होगा। इसके लिये लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर जनजारूकता अभियान चलना होगा। इस बैठक में जनप्रतिनि‍धि, अधिकारी एवं क्राइसिस मैनेजमेंट के अनेक सदस्य उपस्थित थे रहे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करने में जन प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जन प्रतिनिधियों द्वारा की जाने वाली अपील का जन समुदाय पर प्रभाव पड़ता है और सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है। जन जागरूकता से ही कोविड को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि कोविड के विरूद्ध लड़ाई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों को शामिल करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कोविड की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी

Video: समीर रॉय हत्याकांड का पुलिस ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा ! 4 गिरफ्तार ? परिजन अभी भी असंतुष्ट !

Image
भारत सागर न्यूज। मंगलवार को दोपहर में हुए समीर राय हत्याकांड का खुलासा आज पुलिस ने प्रेस वार्ता में किया ।  इससे पहले बता दें आजीवन कारावास की सजा काट रहे समीर राय जेल से पैरोल पर छूटकर घर आए थे, जिनकी मंगलवार शाम को स्कूटर सवार ने फोन लगाकर बाहर बुलाया और गोली मार हत्या कर दी थी। इस मामले में बुधवार को मृतक का भाई छोटू उर्फ गौरव राय, पत्नी निकिता राय और दो साथी सिविल लाइन थाने केस दर्ज करवाने पहुंचे थे।  पुलिस ने इस मामले में पहले ही मृतक की सास ज्योति दुबे के बयान के आधार पर मंगलवार रात में अज्ञात 4 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसका मृतक की पत्नी ने विरोध करते हुए कहा था कि हमने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई और आपने पहले से क्यों मामला दर्ज कर लिया ? वहीं गत दिवस मृतक की पत्नि ने सिविल लाइन थाने पर कहा था कि हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, मैं घटना स्थल पर थी मैंने नाम बताया तो उसके खिलाफ केस दर्ज क्यों नहीं किया ? महिला ने कहा, गोली चलाने वाले युवक ने फायर करने के बाद कहा, हमने हमारे साथी का बदला ले लिया है। स्कूटर पर जाते समय एक युवक ने कहा, जाओ उसे संभालो। इस दौरान पूरे मोहल

नौनिहालों को महामारी से बचाने के लिए नर्मदे युवा सेना बांट रही वेपोराइजर मशीन

Image
मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप से कोहराम मचा हुआ हैं। अब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है जिससे बच्चों का ज्यादा संक्रमित होने का खतरा हैं। कोई भी बच्चा कोरोना की तीसरी लहर और कुपोषण  से प्रभावित नही हो इसके लिए नर्मदे युवा सेना ने पहल की है। नर्मदे युवा सेना प्रतिदिन गरीब बस्तियों और कॉलोनी  में जाकर अधिक से अधिक बच्चों को भांप की मशीन वितरित कर रही हैं। दरअसल कोरोना से लडऩे के लिए शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होना चाहिए।  जिसके लिए पोष्टिक आहार के साथ भांप की जरूरत होती है भांप कोरोना से लड़ने के लिए बचाव करता हैं। इसलिए नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने  अभियान चलाकर गरीब बस्तियों और कॉलोनी में जाकर भांप की मशीन वितरण करने का बीड़ा उठाया है। जिससे तीसरी लहर से बच्चें कोरोना को मात दे सके। इस दौरान संस्था के प्रवक्ता सोनू सोनोने, रोशनी ठाकुर, अखिलेश तंवर,गौतम शर्मा, पंकज जाधव, डोली सोनी,  नितिन सोनी, मोनु सोनोने, सागर सांगते सहित सभी लोग उपस्थित रहे ।

#CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा Cancel होने के बाद अब #MP में 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी रद्द !

Image
भोपाल। कोरोना के कारण मध्यप्रदेश में भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द हो गई है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की सीएम शिवराज से बैठक के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया।  केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा कैंसिल होने के बाद अब मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शिक्षा मंत्री इंदर सिंह चौहान की बैठक के बाद आज यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों पर परीक्षा का मानसिक बोझ डालना उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनेगा या अन्य कोई तरीका है, यह तय करने के लिए मंत्री समूह गठित किया गया है। वे एक्सपर्ट से राय लेकर अपनी रिपोर्ट देंगे। मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड 10 वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थी जबकि 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित करने को लेकर जल्द ही निर्णय होने वाला था। इसी बीच केंद्र द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब मप्र बोर्ड भी परीक्षा को रद्द किया गया है। बता दें कि शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 12वीं बोर्ड की

अनलॉक की गाइडलाइन ! कलेक्टर ने जारी किए संसोधित आदेश ! जानिए किस दिन कौन सा प्रतिष्ठान रहेगा खुला ...?

Image
भारत सागर न्यूज़ , देवास । मध्यप्रदेश में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है । पहले दिन प्रक्रिया के तहत व्यापारियों और आम जन में काफी असमंजस की स्थिति सामने आ रही थी। इसीलिए आज फिर आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनलॉक को लेकर एक नए प्रयोग को लाया गया है। जिसमे अलग अलग दिनों में अलग दिनों को प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश जिलाधीश द्वारा दिया गया है। बता दे पूर्व में जारी किए गए आदेश के बाद शहर के कई व्यापारी वर्ग खासे नजर आ रहे थे। वही इसके बाद उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था। लेकिन देर शाम कलेक्टर ने गत दिवस जारी आदेश को संसोधित कर नवीन संसोधित आदेश जारी किए । नीचे देखिये कौन से प्रतिष्ठान किस दिवस खुले रहेंगे । प्रात: 11.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक अब तीन-तीन दिन दुकानें खुलेगी --------------  मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक लिये गये निर्णय के अनुक्रम में पूर्व में जारी प्रतिबन्धात्मक आदेश में कलेक्टर  चंद्रमौली शुक्ला द्वारा आंशिक संशोधन क

सुनहरा अवसर ! प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण मोबीलाइजेशन का होगा आयोजन

Image
देवास । प्राचार्य औद्योगिक  प्रशिक्षण संस्था देवास ने बताया कि जिले के लिए  Helth care professional (Carona warrior) के प्रशिक्षण के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (केंद्र कंपोनेंट (CSCM) अंतर्गत COVID-19 हेतु देवास जिले के लिये उपयोगी 5 जॉब रोल में प्रशिक्षण एवं मोबीलाईजेशन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 अंतर्गत(PMKY 3.0) COVID -19 हेतु देवास जिले के लिए उपयोगी  उक्त जॉब रोल में बेसिक ट्रेनिंग दिनांक 04 जून 2021 से प्रारंभ होना है इसके पश्चात 3 माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग (ON JOB TRAINING) जिले के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में दी जाना है|  जॉब रोल विवरण  क्रमांक जॉब रोल योग्यता प्रशिक्षनार्थियों की संख्या रिमार्क 1 Emergency Medical  Technician - Basic 12th 40 2 General Duty Assistant (GDA) 10th 40 3 GDA - Advanced  (Critical Care) 10th 20 4 Medical Equipment Technology Assistant 12th 20 5 Phiebotomist 12th with science 10  बताया गया कि इच्छुक आवेदक दी गई लिंक  https://forms.gle/DdBgg1FUM8obFHtV8 अथवा QR-CODE   h

Dewas News/Crime - शहर में सनसनी ? पैरोल पर आए युवक की गोली मारकर हत्या !

Image
पीयूष रघुवंशी हत्याकाण्ड के आरोप में जेल में कैद था मृतक  ! भारत सागर न्यूज, देवास । शहर के बीच दोपहर में थाना सिविल लाइन अंतर्गत एक युवक की अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। बताया गया है कि उक्त व्यक्ति बीते वर्ष कोरोनाकाल के दौरान पैरोल पर जेल से आया था। वह भी हत्या के अपराध में जेल में बंद था। गोली लगने के बाद कुछ लोग गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सहित सिविल लाइन थाना पुलिस सहित अन्य बल पहुंचा था। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। इस दौरान जिला चिकित्सालय में काफी लोग इकट्ठा हो गये थे।  🧯देवास के एमजी हॉस्पिटल में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के श्रेय लेने की राजनीति शुरू...?  दोपहर को सिविल लाइन थाना अंतर्गत करोली नगर निवासी समीर रॉय नामक व्यक्ति की किन्हीं अज्ञात ने उसके घर से कुछ दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इस बात की सूचना जब समीर व उसके परिजनों को लगा तो वे तत्काल समीर को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय ले