पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 1 दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।

 प्रेस नोट 



भारत सागर न्यूज/उज्जैन।
पुलिस मुख्यालय, भोपाल के दिशा निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सुश्री अंजना तिवारी पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 1 दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। 



हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर के ट्रेनर कुलदीप सिंह के द्वारा विभिन्न विधियों की जानकारी देते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मेडिटेशन कराया। 



कुलदीप ने बताया कि हार्टफूलनेस हृदय पर केंद्रित होकर जीने की एक जीवन शैली है, जिसमें हम हर पल अपने हृदय का अनुसरण करते है। इस आध्यात्मिक अभ्यास के द्वारा हम हर शन जागृत हृदय के गुणों और भावों के साथ स्वाभाविक रूप से जीना सीखते है।



हार्टफूलनेस जीवन शैली चार मूल भूत अभ्यासों पर आधारित है- 

रिलेक्सेशन, ध्यान, सफाई और प्रार्थना जिन्हें सिख कर हम अपने जीवन में शामिल कर सकते है। पुलिस प्रशिक्षण शाला में पदस्थ बहादुर देवड़ा द्वारा हार्टफुलनेस प्रशिक्षण के पश्चात पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ब्राइटर माइंड्स कोर्स संचालित करने के संबंध में जानकारी दी गई एवं अपने हार्टफुलनेस हैदराबाद के 5 दिवसीय अनुभव को साझा किया। शिविर में उप पुलिस अधीक्षक आनंद घुंघरवाल, निरीक्षक नितिन अमलावद सहित 60 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया