Posts

Showing posts with the label गुना

सपनों को मिली रफ्तार, गुना से बेंगलुरु के लिए दौड़ी विकास की रेल....!

Image
-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी।  भारत सागर न्यूज/गुना। गुरुवार का दिन गुना जिले के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया, जब पहली बार ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन गुना रेलवे स्टेशन पर पहुँची। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्टेशन परिसर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूलों की वर्षा और नागरिकों के उत्साह ने वातावरण को उल्लास से भर दिया। नागरिकों की भारी भीड़ और स्वागत के रंगों ने इस क्षण को अविस्मरणीय बना दिया। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने ट्रेन को अशोकनगर की ओर रवाना करते हुए हरी झंडी दिखाई। मंच से संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा, "मैं पुराना डब्बा नहीं, छकाछक नया डब्बा लाया हूँ," जिस पर जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।  यह भी पढ़े :  देवास में मानवता की मिसाल, यूथ फाउंडेशन का अनूठा सेवा अभियान.....! उन्होंने इस ट्रेन को गुना और समूचे क्षेत्र के लिए एक नई सौगात बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वि...

गौवंश की सुरक्षा और हादसों की रोकथाम के लिए रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए.....!

Image
भारत सागर न्यूज/गुना। गुना में रात्रि के समय सड़कों पर विचरण करने वाले गौवंश की वजह से हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। बरसात के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि बड़ी संख्या में गौवंश सड़कों पर बैठे रहते हैं या इधर-उधर विचरण करते हैं, जिससे रात्रि के अंधेरे में वाहन चालकों को समय रहते उनका अंदाजा नहीं लग पाता और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर नानाखेड़ी रोड पर करीब 40 से 45 गौवंशों को रेडियम रिफ्लेक्टिव पट्टे पहनाए। इन पट्टों की सहायता से अब रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही गौवंश की उपस्थिति का आभास हो सकेगा और दुर्घटना की आशंका कम होगी। यातायात पुलिस द्वारा यह प्रयास न केवल जनहित में है, बल्कि पशुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अत्यंत आवश्यक है। इस अभियान के तहत आमजन से भी अपील की गई है कि वे बरसात के समय अपने पालतू पशुओं को घर या परिसर के भीतर रखें तथा लापरवाहीपूर्वक उन्हें सड़कों पर न छोड़ें।  यह भी पढ़े -  हर एक्सीडेंट के ...

गुना में नशे के खिलाफ एक्शन - बाबा बना तस्कर!

Image
भारत सागर न्यूज/गुना।   जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में की गई दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 7 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है और दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक युवक मोटरसाइकिल से गांजा बेचने की फिराक में था, जबकि दूसरा आरोपी बाबा के वेश में गांजा तस्करी कर रहा था। पहली कार्रवाई गुना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सकतपुर रोड क्षेत्र में एक युवक गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सौरभ पुत्र देवेंद्र सिंह चौहान, निवासी ग्राम कुमरौआ, थाना मायापुर, जिला शिवपुरी बताया। युवक की तलाशी के दौरान उसके बैग से 4.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹54,000 आंकी गई है। साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (हीरो एक्स्ट्रीम-200, सफेद...

गुना-राजस्थान सीमा के सुदूर गांव में प्रशासन की दस्तक.....!

Image
कलेक्टर-एसपी ने किया सीमावर्ती ग्राम सोड़ा का निरीक्षण, दुर्गम स्थल तक पहुंचकर जानी ग्रामीणों की स्थिति।  भारत सागर न्यूज/गुना:   गुना जिले के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने रविवार को राजस्थान सीमा से लगे अत्यंत दुर्गम ग्राम सोड़ा का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। यह गांव पार्वती नदी की दो शाखाओं के बीच टापू के रूप में स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कठिन और जोखिम भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने राजस्थान की सीमा में स्थित ग्राम कैलाशपुरी (तहसील छबड़ा) में स्थानीय निवासियों से भेंट कर ग्राम सोड़ा की सामाजिक और भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त की। ग्राम सोड़ा गुना जिले के ग्राम पाठी से लगभग 8 किलोमीटर तथा राजस्थान के ग्राम गोड़ियाचरण से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गांव में कुल 70 परिवार पंजीबद्ध हैं, जिनकी जनसंख्या 345 है। वर्तमान में गांव में लगभग 125 लोग निवास कर रहे हैं, जबकि शेष लोग आजीविका के लिए राजस्थान के छबड़ा कस्बे और मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट के आसपास कार्यरत हैं।...

स्थानीय गौ सेवकों ने घायल बंदर को पशु चिकित्सालय पहुँचाया, प्रशासनिक लापरवाही के कारण नहीं बच सकी जान।

Image
भारत सागर न्यूज/गुना।  गुना  के टेकरी मंदिर परिसर में शनिवार को बारिश हो रही थी। इसी दौरान एक बिजली के खंभे में करंट आ गया, जिससे एक बंदर को करंट लग गया और वह नीचे गिर पड़ा। बंदर बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही तड़पने लगा। घटना की सूचना गुना के गौसेवक मोनू ओझा जी को मिली, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और बंदर की स्थिति देखी। उन्होंने तुरंत वन विभाग और पशु चिकित्सालय गुना को फोन कर सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर देते हुए जिम्मेदारी से बचते रहे। लंबे इंतजार के बावजूद वन विभाग के कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। रात 10:00 बजे तक कोई सहायता न मिलने पर, मजबूरी में गौसेवक मोनू ओझा घायल बंदर को खुद पशु चिकित्सालय गुना लेकर पहुँचे। इसके बाद गुना कलेक्टर महोदय को भी फोन के माध्यम से सूचना दी गई। तब जाकर वन विभाग और डॉक्टर की टीम मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक बंदर की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों और गौसेवकों का मानना है कि अगर वन विभाग और विद्युत मंडल समय पर सक्रियता दिखाते, तो इस बेजुबान जानवर की जान बचाई जा सकती थी। इस घटना में सब...

बीजेपी गुना नगर मंडल की संकल्प सभा में 'विकसित भारत 2047' का लिया गया संकल्प :

Image
विकसित भारत के अमृतकाल की संकल्प सभा आयोजित, प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों को किया गया याद।  भारत सागर न्यूज/गुना। भारतीय जनता पार्टी गुना नगर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 'विकसित भारत का अमृतकाल – सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल' विषय पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई। नगर मंडल मीडिया प्रभारी मुकेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन राजपूत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जन-आधारित और पारदर्शी शासन की प्रतीक बनी है। बीते 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी गई, जिसके परिणामस्वरूप हम विकसित भारत और अमृतकाल की दिशा में ठोस प्रगति देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण और जनहित में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जो देश के इतिहास म...

गुना में शिक्षा के लिए ऐतिहासिक पहल......

Image
बु क बैंक बनेगा निर्धन विद्यार्थियों की उम्मीद की किरण... कलेक्टर ने की शुरुआत, सनातन एकता मिशन की अभिनव पहल को सराहा... भारत सागर न्यूज/गुना ।    शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए श्री सनातन एकता मिशन, गुना मध्य प्रदेश ने ‘बुक बैंक’ अभियान की शुरुआत की है, जो समाज के उन निर्धन विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा जो आर्थिक अभाव के चलते अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा सिर्फ गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए।  इस अभिनव पहल का शुभारंभ मंगलवार को गुना कलेक्टर की उपस्थिति में मिशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की सक्सेना की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी और मिशन की राष्ट्रीय सचिव पिंकी सक्सेना भी विशेष रूप से मौजूद रहीं। कलेक्टर महोदय ने इस अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आमजनों से इसमें सहयोग की अपील की। उन्होंने स्वयं कुछ पुस्तकें ‘बुक बैंक’ में भेंट कर इस सामाजिक आंदोलन की शुरुआत की। ‘बुक बैंक’ अभियान के अंतर्गत गुना शहर के निवासी अपने बच्चों की पुरानी पुस्तकें, पेन, बैग और शिक्षा से स...

किराया न भरने पर होगी संपत्ति जब्ती, 15 दुकानदारों पर गिर सकती है गाज....!

Image
किराया न जमा करने वाले दुकानदारों पर जिला पंचायत की सख्ती, 15 दुकानों को तीसरी बार जारी हुआ सूचना पत्र।  भारत सागर न्यूज/गुना |  जिला पंचायत गुना के स्वामित्व वाली दुकानों का किराया लंबे समय से जमा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अब प्रशासन सख्त हो गया है। अपर कलेक्टर (विकास) एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक दुबे के निर्देश पर 15 दुकानदारों को तीसरी बार चेतावनी स्वरूप सूचना पत्र जारी किया गया है, जिसमें उन्हें 7 दिनों के भीतर बकाया किराया जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि संबंधित दुकानदारों द्वारा पूर्व में भी किराया भुगतान के लिए दिए गए समय का पालन नहीं किया गया, जिससे अप्रैल 2025 तक की किराया राशि एवं विलंब शुल्क अब वसूली योग्य स्थिति में पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पत्र प्राप्त करने वाले दुकानदारों में मुनेश कुमार दुबे (दुकान क्रमांक 01), शिवराज सिंह यादव (दुकान क्रमांक 02), सुनील कुमार यादव (दुकान क्रमांक 03), रूदप्रताप सिंह (दुकान क्रमांक 04), अनिल कुमार सूद (दुकान क्रमांक 05), हरीश कुमार दुबे (दुकान क्रमांक 06), संगीता (दुक...

वाहन चेकिंग में पकड़ा गया गांजा तस्कर, पुलिस ने किया 2.35 लाख का मादक पदार्थ जप्त....!

Image
आरोन थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 4.237 किलोग्राम गांजा और बाइक जप्त - भारत सागर न्यूज/गुना | गुना  जिले में नशा माफियाओं और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देश पर विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आरोन थाना पुलिस ने बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान गांजे की तस्करी कर रहे एक तस्कर को रंगे हाथों पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है।  आरोपी के पास से सवा चार किलोग्राम से अधिक गांजा और तस्करी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल जप्त की गई है। अभियान की यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में की गई। आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक रितुराज सिंह कुशवाह और उनकी टीम द्वारा आरोन बायपास पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी।  इस दौरान अशोकनगर की ओर से आ रही अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 08 एमवाई 2186 पर सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखकर बाइक अचानक मोडक़र भागने की कोशिश की। इससे उसके व्यवहार पर संदेह हुआ और पुलिस ने उसका पीछा किया। बारिश शुरू हो जाने पर आरोपी आरोन-अशोक...

श्रीजी दरबार में सभी बीमारियों का इलाज

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। श्रीजी दरबार उमर बालाजी हनुमान मंदिर बडौद जिला कुंभराज में लगा, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक। जिसमें भिन्न भिन्न बीमारियों के रोगी ठीक हुए।   श्रीजी सेवक डॉक्टर श्री राम उपाध्याय जी ने बताया कि राधारानी जी की कृपा हम सभी पर इसी प्रकार बनी रहे। इस श्रीजी दरबार में भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारी ठीक हुई।  जैसे पाइल्स, एक्जिमा, कब्ज, दर्द, सीने में दर्द, स्वेलिंग सूजन, सर्दी, खांसी, बुखार ठीक हुए। और श्रीजी औषधियुक्त जल भी घर पर लेकर गए।  सभी श्रीजी भक्त सभी को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी जीवन में सुख शांति पूर्वक अपना जीवन जिए। जय श्री राधे।

गुना से संत रामपाल जी के अनुयाई गोलू दास ने पैसे से भरा हुआ पर्स लौटाया...

Image
भारत सागर न्यूज/गुना( संजू सिसोदिया )। जिले के बरखेड़ा गिर्द के रहने वाले संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई गोलू दास ने आज ईमानदारी की एक अनोखी मिसाल पेश की। भगत गोलू दास ने बताया में अपने गांव से गुना जा रहा था रास्ते में मुझे एक पॉकेट पर्स मिला पर्स में डॉक्यूमेंट और 11500 रूपए थे। रास्ते में मिला पर्स को उठाकर अपने पास रख लिया और क्षेत्रीय थाना बजरंगगढ़ जाकर जिस व्यक्ति का पर्स था उसे संपर्क किया यह पर्स हेमंत धाकड़ पुत्र विक्रम धाकड़ ग्राम खिरिया निवासी का था। आसपास के लोगों ने गोलू दास जी के इस नेक कार्य की सराहना की और उनकी ईमानदारी को प्रेरणादायक बताया। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी जिंदा है। हेमंत धाकड़ ने भगत गोलू दास को धन्यवाद दिया भगत गोलू दास ने हेमंत धाकड़ को संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पुस्तक गीता तेरा ज्ञान अमृत भेंट की गोलू दास की ईमानदारी हमें यह सिखाती है। कि सच्चाई और ईमानदारी आज भी हमारे समाज में मौजूद है। उनकी इस नेक कार्य ने न केवल हेमंत धाकड़ को राहत पहुंचाई, बल्कि यह भी दिखाया कि संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई किस प्रकार समाज के...

भाजपा नगर मंडल मीडिया प्रभारी बने – मुकेश ओझा

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गुना की कार्यकारिणी की घोषणा कुछ दिन पहले हुई मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मुकेश ओझा को दी गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं कर्मठ मेहनती ऊर्जावान  कार्यकर्ता है   बताया जा रहा है  कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराज साहब जी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार जी भाजपा नगर मंडल अर्जुन सिंह राजपूत जी एवं वरिष्ठ जनों की सहमति सेवा करने का मौका दिया गया है  आभार एवं धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझे भारतीय जनता पार्टी में निरंतर सेवा करने का मौका दिया  नगर मंडल में कार्यकारिणी में शामिल किया मैं ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करूंगा हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे निरंतर मेहनत और लगन से कार्य करते रहेंगे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं सभी कार्यकर्ताओं को मैं हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।