Posts

Showing posts with the label गुना

बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के खिलाड़ी हुए रवाना

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी हुए रवाना नोडल खेल केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा जी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया जी  एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1  प्राचार्य एच. एन जाटव जी के मार्ग दर्शन में चल रहे नोडल खेल केंद्र के बालक कुश मीना और बालिका प्रीम्सिम  जैन दोनों बॉक्सिंग खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुए रवाना ।  यह दोनों खिलाड़ी  नोडल खेल केंद्र गुना में बॉक्सिंग कोच अंकित देशमुख के नेतृत्व में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं । इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह परिहार, बॉक्सिंग सचिव अंकित देशमुख जी, जूडो सचिव सुनील शर्मा जी, बास्केटबॉल सचिव लुंबा जी,  नोडल जूडो कोच गौरव प्रताप,रस्सी कूद कोच मदन महामन, युवा महाविद्यालय विद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर जय देव रावत , विनीत शर्मा ,मुकेश खेर आदि सभी खेलो के सचिव एवं कोचों एवं सभी खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्...

गो माता की सेवा के साथ साथ पशु पक्षी की सेवा करने का संकल्प लिया गो सेवकों ने ...

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। गोमाता की सेवा के साथ साथ पशु पक्षी की सेवा करने का संकल्प लिया है। गुना जिले के गो सेवकों ने नानाखेड़ी मंडी में कुछ श्वान के बच्चे भूखे प्यासे  फिर रहे थे।  इनका पेट भरने के लिए 1 किलो दूध 30 टोस रात को 11 बजे नानाखेड़ी क्षेत्र में पहले दिन सेवा की।  इस मौके पर गौ सेवक कान्हा रजक, रामसिंह रजक, मोनू ओझा मौजूद रहे। यह जानकारी गो सेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे ने दी।

बगैर मुंडेर के कुएं में गिरे दो नंदी महाराज, गो सेवकों ने निकाला सुरक्षित बाहर।

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। गुना जिले से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पिपरोदा ईमझरा गांव के पास बने बगैर मुंडेर के कुआं में दो नंदी महाराज गिर गये थे।जिसकी सूचना रात को 11 बजे कैंट थाने से प्राप्त हुई।  गुना जिले की गो सेवा टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर 3 घंटे की बड़ी मेहनत करके दोनों नंदी महाराज को सुरक्षा पूर्वक सुबह 3 बजे कुएं से बाहर निकाला। एवं उपचार करके छोड़ दिया।  सभी किसान भाई एवं गांव वालों से गोसेवकों ने निवेदन किया कि बगैर मुंडेर के बने कुएं को बंद करवाया जाए, या फिर तारपेंसिग की जाए। इस मौके पर कैंट थाना के पुलिस आरक्षक, गुना के गोसेवक रामसिंह रजक, मोनू ओझा, रामपाल रजक, सुरेंद्र ठाकुर, गोविंद अहिरवार, सुनील सेन, कान्हा केवट, बगगा भाई मौजूद रहे। यह सेवा 24 घंटे निशुल्क उपलब्ध है। यह जानकारी गो सेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे ने दी।

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि केंद्र का हुआ शुभारंभ

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। भारत स्काउट गाइड के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार एवं राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार  जिला संघ गुना के पदेन   अध्यक्ष कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल  एवं आलोक जैन जिला मुख्य आयुक्त एवं चंद्रशेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर के मार्गदर्शन ग्रीष्मकालीन अभिरुचि केन्द्र का शुभारंभ जिला संघ जिला कार्यालय जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर किया गया।  डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि इस अभिरुचि केन्द्र का उद्देश्य स्काउट गाइड एवं आसपास के युवाओं के कौशल को विकसित करना है।इस अभिरुचि केन्द्र पर व्यक्तित्व विकास,सिलाई कढ़ाई बुनाई, मेहंदी, चित्रकला,आत्म रक्षा, पेंटिंग,डांस,कबाड से जुगाड,नाट्यकला,लेखन,गायन,वादन अन्य विधाओं के विशेषज्ञों को बुलाकर कुछ सीखाने का प्रयास किया जाता है जिससे बच्चे अपनी होवी को समझकर आगे बढ़ सके।  डी ओ सी गाइड श्रीमती राखी नामदेव द्वारा बच्चों को पार्लर के अन्तर्गत फैशियल के बारे में बताया और उन्हें करना सीखाया। अंजली अहिरवार ने कहा कि मैं यह पहली बार आई मुझे यह आकर मुझे बहुत अच्छा लगा नया न...

वैश्य महिला इकाई का संपन्न हुआ जिला सम्मेलन

Image
  प्रेस नोट - पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि - वैश्य महिलाएं सशक्त एवं जागरूक बने : ज्योति जैन भारत सागर न्यूज/गुना। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला गुना की महिला इकाई द्वारा शनिवार को एक निजी होटल में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन (जबलपुर) ने मुख्य रूप से उपस्थित रहकर महिलाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक होगी तभी हम सभी किसी भी समस्या का डटकर मुकाबला करने में सक्षम होंगे।  इसी साथ के साथ ही उन्होंने संगठन विस्तार का मंत्र दिया। जिला सम्मेलन में मंचासीन अतिथियों में प्रदेश  महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, संभागीय प्रभारी डॉ रश्मि गुप्ता, वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला प्रभारी डी एन नीखरा, जिला महामंत्री विकास जैन नखराली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां लक्ष्मी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। स्वागत भाषण महिला इकाई जिला प्रभारी उषा हरि विजयव...

कैंट थाने में पदस्थ आरक्षक ने बेसहारा गौमाता को उपलब्ध कराई पांच सीमेंट की टंकियां

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। कैंट थाने में पदस्थ आरक्षक रानू रघुवंशी जी द्वारा बेसहारा गौ माता को पानी पीने के लिये 5 सीमेंट की टंकियां अलग-अलग स्थान पर सोनी कालोनी, सांई सिटी कॉलोनी पर रखवाई गई। अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रानू रघुवंशी जी करीब 10 साल से बेसहारा गौमाता के लिये गौ सेवा में अपना तन, मन, धन से सहयोग करते आ रहे है। गुना नगर वासियों को संदेश भी दिया है।  बेसहारा गौमाता को गर्मी में पानीं की व्यवस्था जरूर करें। इस मौके पर गौ सेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, एवं सभी गुना के गौ सेवकों की और से रघुवंशी जी को बहुत-बहुत साधुवाद।