सपनों को मिली रफ्तार, गुना से बेंगलुरु के लिए दौड़ी विकास की रेल....!
-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी। भारत सागर न्यूज/गुना। गुरुवार का दिन गुना जिले के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया, जब पहली बार ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन गुना रेलवे स्टेशन पर पहुँची। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्टेशन परिसर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूलों की वर्षा और नागरिकों के उत्साह ने वातावरण को उल्लास से भर दिया। नागरिकों की भारी भीड़ और स्वागत के रंगों ने इस क्षण को अविस्मरणीय बना दिया। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने ट्रेन को अशोकनगर की ओर रवाना करते हुए हरी झंडी दिखाई। मंच से संबोधित करते हुए श्री सिंधिया ने कहा, "मैं पुराना डब्बा नहीं, छकाछक नया डब्बा लाया हूँ," जिस पर जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। यह भी पढ़े : देवास में मानवता की मिसाल, यूथ फाउंडेशन का अनूठा सेवा अभियान.....! उन्होंने इस ट्रेन को गुना और समूचे क्षेत्र के लिए एक नई सौगात बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वि...