Posts

Showing posts with the label उज्जैन

खाचरौद:- बाल दिवस पर कांग्रेस का कार्यक्रम, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के योगदान को किया याद

Image
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/खाचरौद। आज 14 नवम्बर को बाल दिवस पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिसर स्थित बगीचे में बच्चों के बीच मे बाल दिवस के रूप में कांग्रेस पार्टी द्वारा मनाई गई।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक महेश परमार, विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कु. पृथ्वीराज सिंह पंवार, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द भरावा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष परमार द्वारा कहा कि स्वंतत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए 10 वर्षो तक अंग्रेजो की जेलों में अपने जीवन का समय व्यतीत किया।  प्रधानमंत्री नेहरू ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में नवनिर्माण की योजना बनाकर देश को प्रगति के पथ पर अग्रेषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्व विधायक गुर्जर द्वारा बताया कि जिस समय देश में सुई का निर्माण नही होता था वहाँ आज देश मे परमाणु बम व हथियार का निर्माण हो रहा हैं। यह सब नवीन क्रांति के जनक नेह...

सिंहस्थ : 2028 के पहले उज्जैन एयरपोर्ट बनेगा

Image
  ब्रेकिंग न्यूज भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा ।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह समझौता उज्जैन को हवाई संपर्क से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।  इससे न केवल उज्जैन, बल्कि पूरे मालवा क्षेत्र को नए औद्योगिक, पर्यटन और आर्थिक अवसर प्राप्त होंगे। उज्जैन के निकट स्थित दताना हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा। उज्जैन एयरपोर्ट ATR-72 विमानों के लिए IFR कंडीशन्स, जिसमें रात में भी उड़ान भरी जा सकेगी।

डीआरएम अश्विन वैष्णव ने उज्जैन में सिंहस्थ तैयारियों का लिया जायजा, सेटेलाइट स्टेशनों का किया निरीक्षण

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । पश्चिम रेल्वे के डीआरएम अश्विन वैष्णव आज उज्जैन आयें। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर रेल्वे द्वारा सिंहस्थ को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए सेटेलाईट रेल्वे स्टेशनों का निरीक्षण भी किया। रेल्वे विभाग द्वारा सिंहस्थ में आने वाले करोड़ों श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है और कई नये निमार्ण कार्य भी करायें जा रहें हैं। इन्हीं सब तैयारियों का जायजा लेने के लिए पश्चिम रेल्वे रतलाम मंडल के डीआरएम अश्विन वैष्णव विशेष सेलून से शाम को उज्जैन आयें और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर निमार्ण कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की। इस दौरान सेटेलाइट रेल्वे स्टेशन चिंतामण, नईखेड़ी, विक्रम नगर, पंवासा और पिंगलेश्वर स्टेशन का निरीक्षण कर की जा रही तैयारियां का जायजा लेकर ज़रुरी निर्देश दिए।  इस दौरान संभागायुक्त एवं सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह,आयजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा सहित रेल्वे के अघिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद डीआरएम अश्विन वैष्णव ने बा...

किसानों की भावांतर योजना को लेकर बैठक — सरपंचों ने जताई नाराजगी

Image
भारत सागर न्यूज/ खाचरोद/संजय शर्मा।  तहसील कार्यालय में शुक्रवार को भावांतर योजना के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की सभी 130 ग्राम पंचायतों के सरपंच शामिल हुए। बैठक में एसडीएम नेहा साहू, सीईओ गिरिराज शर्मा सहित जनपद के कई अधिकारी उपस्थित रहे। सीईओ गिरिराज शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में भावांतर योजना लागू की गई है, ताकि जिन क्षेत्रों में फसलों की स्थिति ठीक नहीं है, वहां के किसानों को राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में फसलें प्रभावित हुई हैं, उन्हें योजना के दायरे में शामिल किया जाएगा। हालांकि, बैठक के दौरान कई सरपंचों और प्रतिनिधियों ने सरकार की इस योजना पर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि भावांतर योजना केवल दिखावा है, क्योंकि खाचरोद तहसील के अधिकांश गांवों में फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। किसानों को मुश्किल से 30 से 40 किलो सोयाबीन ही प्राप्त हुआ है। एक सरपंच प्रतिनिधि ने कहा — “जब खेतों में फसल ही नहीं बची, तो भावांतर योजना का क्या मतलब? सरकार को सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए, न कि ढोंग करन...

महाअष्टमी पर हुई नगर पूजा, माता को लगाया मदिरा का भोग – 27 किमी तक नगर सिंचन

Image
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/उज्जैन । शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर नगर की शांति एवं सुख-समृद्धि की कामना से जिला प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली नगर पूजा आज सुबह विधिविधान से आरंभ हुई। परंपरा अनुसार नगर पूजा के दौरान परिक्रमा मार्ग में स्थित सभी देवी, भैरव एवं हनुमान मंदिरों में पूजन-अर्चन के साथ-साथ पूरे मार्ग पर सतत मदिरा की धार अर्पित कर नगर सिंचन किया जा रहा है। सुबह कलेक्टर रोशन सिंह एवं एसपी प्रदीप शर्मा ने परमारकालीन चौबीस खंबा द्वार स्थित महामाया एवं महालया माता की पूजा-अर्चना कर नगर पूजा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर माता को चुनरी व श्रृंगार सामग्री अर्पित की गई तथा बड़बाकल के रूप में भजिए, पूरी, भीगे चने एवं मदिरा का भोग लगाया गया। मान्यता है कि नगर पूजा से नगर के समस्त रक्षक देवी-देवता प्रसन्न होते हैं तथा अतृप्त आत्माओं को तृप्ति मिलती है। इसके फलस्वरूप नगर की शांति, सुख-समृद्धि एवं प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा होती है। पूजा आरंभ होने के बाद शासकीय कर्मचारियों एवं कोटवारों का दल नगर परिक्रमा के लिए रवाना हुआ। सबसे आगे ढोल और धर्म ध्वजा रही, जबकि कोटवार तांबे क...

भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा नागदा की अहम जिम्मेदारी मिली

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा । नागदा, में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा आज नागदा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें MP 13 होटल के ओनर महेश  शर्मा को संगठन का आई-कार्ड प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव शिवम तिवारी,कृष्णा यादव उज्जैन जिला अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, शिवम राठौर, दीपक सोनगरा, एवं जीवनलाल जैन (चाय वाले) सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्पहार पहनाकर महेश जी शर्मा का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें संगठन में जिला मंत्री के रूप में नवनियुक्त होने पर बधाई दी। इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं समाजसेवा के कार्यों में सफलता की शुभकामनाएँ दी गईं। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह यादव ने कहा कि – "भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सदैव समाज में न्याय, अधिकार और जागरूकता के लिए समर्पित रहा है। संगठन से जुड़ने वाले नए पदाधिकारी हमारी ताकत हैं और मिलकर हम जनहित एवं मानव अधिकारों की रक्षा हेतु कार्य करेंगे।" इस अवसर पर संगठन...

12 सितंबर को उज्जैन में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड व किसान न्याय यात्रा

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा । 12 सितम्बर को उज्जैन में वोट चोर गद्दी छोड व किसान न्याय यात्रा में राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट , प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी , पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद दिग्विजयसिंह , नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई नेता कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे है इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उज्जैन पहुंचाने का आव्हान आज खाचरौद में आयोजित नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों से किया। उज्जैन पहुंचने हेतू सभी साधन उपलब्ध रहेगें..... कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष व विधायक महेश जी परमार का कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा जिला अध्यक्ष महेश परमार जी ने समस्त कार्यकर्ताओं के उज्जैन पहुंचने का अनुरोध किया गया।  इस अवसर पर जिला प्रभारी चन्दरसिंह सौंधिया तथा पर्यवेक्षकगण द्वारा भी सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द भरावा, जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार,  उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, देवीसिंह चन्द्रवंशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, नागदा ग्रामीण अध्यक्ष धारासि...

क्षिप्रा नदी हादसा:- तीन दिन बाद महिला कांस्टेबल का शव बरामद, कार भी नदी से निकाली गई ,तीन दिन तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Image
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/उज्जैन। थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर का शव बरामद होने के बाद आज तीसरे दिन लापता महिला कांस्टेबल की लाश भी मिल गई। जों कार अंदर ही फंसी हुई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार नदी में से बाहर निकाली। बता दें कि शनिवार रात को बड़नगर रोड़ स्थित बड़े पुल से एक कार नदी में गिर गई थी। जिसमें उन्हैल थाना प्रभारी अशोक शर्मा,सब इंस्पेक्टर मदन लाल निनामा और महिला कांस्टेबल आरती पाल सवार थीं।  इनमें से पुलिस थाना प्रभारी अशोक शर्मा और सब इंस्पेक्टर मदन लाल निनामा का शव बरामद कर चुकी हैं।आज तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान शाम को बड़नगर रोड़ स्थित बड़े पुल के नीचे से कार भी मिल गई।  जिसमें महिला कांस्टेबल आरती पाल की लाश फंसी हुई मिली। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को क्षिप्रा नदी में से बाहर निकाला। खबर मिलने पर एसपी प्रदीप शर्मा भी मौके पर पहुंच गये थे।

एसबीआई बैंक चोरी का खुलासा :-बैंककर्मी मास्टरमाइंड, पांच आरोपी गिरफ्तार, पांच करोड़ का सोना बरामद...

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। पुलिस ने एसबीआई बैंक में हुई करोड़ों रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफतार कर लिया। चोरी का मास्टर माइंड बैंक का कर्मचारी निकला। जिसने अपने अन्य चार साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने इनके पास से पांच करोड़ रुपए का गोल्ड और लाखों रुपए नकद बरामद किये है। आज रात को एक बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम में एसपी प्रदीप शर्मा ने इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि कल रात को महानन्दा नगर कालोनी स्थित एसबीआई की बैंक शाखा में यह चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें बदमाश चाबी से बैंक की शटर और बैंक का लाकर खोल कर उसमें रखा करोड़ों रुपए का सोना और आठ लाख रुपए नकद चुरा ले गये थे।  पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए जांच के लिए अलग अलग टीम का गठन किया था। जिसने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर कुल पांच आरोपियों को गिरफतार किया है। इनमें बैंक का संविदाकर्मी जय भावसार भी शामिल हैं।  जिसने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था इन सभी को गिरफतार कर लिया गया है और इनके पास से पांच करोड़ रुपए का स...

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की सुरक्षा के लिए नई व्यवस्था: भांग की मात्रा सीमित

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के क्षरण को रोकने के लिए मंदिर समिति ने एक नई व्यवस्था लागू की है। अब पुजारी भगवान महाकाल के शृंगार में केवल तीन किलो भांग का ही उपयोग कर सकेंगे, जबकि पहले यह मात्रा पांच से सात किलो होती थी।  इसके लिए मंदिर में एक तौल कांटा भी स्थापित किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भांग की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक न हो। महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक, प्रथम कौशिक, ने बताया कि इस नई व्यवस्था का उद्देश्य भगवान के शृंगार में भांग की मात्रा को नियंत्रित करना है।  इससे पहले, वर्ष 2017 में इस मुद्दे पर सारिका गुरु द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसके बाद विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई थी। इस समिति ने ज्योतिर्लिंग के क्षरण को रोकने के लिए कई सुझाव दिए, जिनमें से एक महत्वपूर्ण सुझाव भांग की मात्रा को सीमित करने का था। महाकाल मंदिर में प्रतिदिन होने वाली पांच आरतियों में भांग का विशेष उपयोग किया जाता है। खासकर, तड़के चार बजे होने वाली भस्म आरती और शाम को सात बजे होने वाली संध्या आरती में भक...

अभिभाषकों की एकजुटता – पुलिस प्रताड़ना के खिलाफ सड़कों पर उतरे वकील

Image
- अभिभाषक के घर पुलिस घुसीं अभिभाषकों में नाराजगी एसपी के नाम दिया ज्ञापन भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । पुलिस अभिभाषक को प्रताड़ित किये जाने से नाराज़ अभिभाषकों ने आज कन्ट्रोल रूम पर प्रदर्शन कर एसपी के नाम ज्ञापन भेंट किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग रखी।  भैरवगढ़ पुलिस द्वारा अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी एवं उनके परिवार के सदस्यों को बिना वजह प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं पुलिस द्वारा अभिभाषक सुरेन्द्र चतुर्वेदी कों दो बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है।  जिससे अभिभाषकों में नाराजगी व्याप्त है।इसी के चलते आज अभिभाषकों ने मण्डल अभिभाषक संघ के बैनर तले एकत्रित होकर पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंच कर प्रदर्शन किया और एसपी के नाम ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।  इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ओम सारवान सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक मौजूद रहे।