Posts

Showing posts with the label उज्जैन

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 1 दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।

Image
  प्रेस नोट  भारत सागर न्यूज/उज्जैन। पुलिस मुख्यालय, भोपाल के दिशा निर्देशन में पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में दिनांक 26 अप्रैल 2025 को सुश्री अंजना तिवारी पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 1 दिवसीय हार्टफुलनेस ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।  हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर के ट्रेनर कुलदीप सिंह के द्वारा विभिन्न विधियों की जानकारी देते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मेडिटेशन कराया।  कुलदीप ने बताया कि हार्टफूलनेस हृदय पर केंद्रित होकर जीने की एक जीवन शैली है, जिसमें हम हर पल अपने हृदय का अनुसरण करते है। इस आध्यात्मिक अभ्यास के द्वारा हम हर शन जागृत हृदय के गुणों और भावों के साथ स्वाभाविक रूप से जीना सीखते है। हार्टफूलनेस जीवन शैली चार मूल भूत अभ्यासों पर आधारित है-   रिलेक्सेशन, ध्यान, सफाई और प्रार्थना जिन्हें सिख कर हम अपने जीवन में शामिल कर सकते है। पुलिस प्रशिक्षण शाला में पदस्थ बहादुर देवड़ा द्वारा हार्टफुलनेस प्रशिक्षण के पश्चात पुलिस परिवार के बच्चों के लिए ब्राइटर माइंड्स कोर्स संचालित करने के संबंध में जानकारी दी गई एवं अपने हार्टफुलनेस हैदराबाद...

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन से युवती ने लगाई छलांग, RPF जवानों ने बचाई जान...!

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक युवती चलती ट्रेन से कूद गई जिसे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस के जवानों ने बचा लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह घटना उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कल की है। जहां रतलाम की रहने वाली शीतल नामक युवती को भोपाल जाना था।जो ग़लत ट्रेन में बैठ गई थी और जब उसे पता चला कि उसकी सहेलियों की ट्रेन बाद में आयेगी तो उसने चलती ट्रेन में से कूदने फैसला किया और कूद गई।  इस दौरान सन्तुलन बिगड़ जाने से गिर वह पड़ी। तभी प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के  उपनिरीक्षक शिव सिंह बघेल और प्रधान आरक्षक महेश गौरसया ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवती को बचा लिया।  इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक और जवान को रिवार्ड दिये जाने की अनुशंसा की जा रही है।

जिला प्रशासन का एक्शन सिंहस्थ क्षेत्र में की कार्यवाही अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। आज प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सिंहस्थ क्षेत्र मे किये गये अवैध अतिक्रमण हटायें। इस दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। बता दें कि प्रशासन द्वारा आगामी सिंहस्थ को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई है।इसी के चलते आज प्रशासन द्वारा सिंहस्थ क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई।  इस दौरान मकोडिया आम नाके से लेकर खाक चौक तक सड़क किनारे किये गये तीस से अधिक अवैध अतिक्रमण सख्ती के साथ हटायें गये।  इस कार्यवाही में चार जेसीबी और दो पोकलेन मशीन का उपयोग किया गया। वहीं इस दौरान निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रहा।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर संगोष्ठी राज्यपाल वी के सिंह हुये शामिल ।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )।  विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आज संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि आज युवाओं को सशक्त होने की जरूरत है। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आज विश्व विद्यालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय सुरक्षा में युवाओं का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मिजोरम के राज्यपाल महामहिम जनरल वी के सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।  इस दौरान कुलपति डॉ अर्पण भारद्वाज एवं निगम सभापति कलावती यादव द्वारा महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जनरल वी के सिंह ने कहा कि विकास के मामले में मप्र तेजी के साथ बदल रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हुए आपने सुरक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर प्रकाश डाला।   कार्यक्रम के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने पहलगाम में हुये हमले पर दुःख करते हुए कहा कि आज युवाओं को सशक्त होने की जरूरत है क्योंकि आने वाले समय में युवाओं को ही देश की सुरक्षा करना होगी।

उज्जैन में बसे 22 पाकिस्तानी, पुलिस ने खंगाले दस्तावेज, लांग टर्म वीजा पर कई साल से हैं यहां...

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन (संजय शर्मा)। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। इस हमले के जवाब में केंद्र सरकार ने सख्त फैसला लिया है। सरकार ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकाला जाएगा। इस आदेश के बाद मध्यप्रदेश की इंटेलिजेंस एजेंसी भी एक्टिव हो गई है।  टीम अब यह जानकारी जुटाने में लगी है कि उज्जैन जिले में पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी आखिर कितनी है, जो कि टूरिस्ट, मेडिकल, शार्ट टर्म वीजा और लांग टर्म वीजा पर उज्जैन में रह रहे हैं। इसमें उज्जैन पुलिस को 22 पाकिस्तानी नागरिकों का डेटा मिला है, जो पिछले कई सालों से उज्जैन जिले में रह रहे हैं उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन जिले में कुल 22 पाकिस्तान लांग टर्म वीजा पर रह रहे हैं, जिसमें से 18 महिलाएं 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। इन लोगों की जानकारी जुटाने के साथ ही हम पिछले पांच साल में उज्जैन जिले में मेडिकल वीजा, शॉर्ट टर्म वीजा, टूरिस्ट वीजा लेकर आने वाले लोगों की जानकारी भी जुटा रहे हैं। सा...

शिवसेना और हिन्दू संगठनों ने किया पाकिस्तान का पुतला दहन।

Image
- देश के ग्रह मंत्री और प्रधानमंत्री से की कार्यवाही की मांग अर्थ भारत सागर न्यूज/नागदा (संजय शर्मा) । पहलगांव में आतंकी हमले के बाद देश में विरोध का शोर थमने का नाम ही ले रहा जिसका असर भी देश में देखने को मिल रहा है  नागदा के पुराने बस स्टेंड पर शिवसेना और हिन्दू संगठनों द्वारा पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया जिसमे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए  वही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ग्रह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई नरसंहार की घटना–शहीदों को श्रद्धांजलि !

Image
भारत सागर न्यूज/निप्र नागदा(संजय शर्मा)। आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागदा में पहलगाम, कश्मीर में हुए हृदयविदारक कायराना आतंकी हमले के विरुद्ध अपना प्रतिकार व्यक्त करते हुए निर्दोष दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए विद्यालय में प्राचार्या श्रीमती शिखा मनोज सक्सेना के साथ सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मौन धारण करते हुए प्रार्थना किया और श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागदा परिवार ने यह शपथ ली कि हम यथासंभव प्रत्येक अवस्था में पीड़ित परिवारों का साथ दें और आतंकियों के विरुद्ध सरकार से सख़्त कार्यवाही की मांग करेंगे ताकि आगे  ये आतंकी ऐसा दुस्साहस न कर सकें। इस हृदयविदारक घड़ी में विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने आहत मन से अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से फिर कभी ऐसी घटना न होने की प्रार्थना की।

लैंड पूलिंग योजना को लेकर मेला अधिकारी व कलेक्टर ने दी जानकारी, इस योजना से किसान को होगा लाभ।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को लेकर सरकार लैंड पूलिंग योजना लेकर आई जिसमें सिंहस्थ क्षेत्र में आने वाली भूमि को सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जाएगा जिससे की किया क्षेत्र में स्थाई निर्माण किया जा सके इसको लेकर मेला अधिकारी आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्यक्ष में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता है इस बार 2028 के सिंहस्थ में लगभग 30 करोड़ से अधिक श्रद्धालु उज्जैन पहुंचेंगे,वही मेले मे जो अस्थाई संरचनाओं बनाई जाती है  उसके कहीं ना कहीं दुष्परिणाम होते हैं जो हमें पूर्व के सिंहस्थ में देखने को मिले हैं और जब भी सिंहस्थ खत्म होता है उसके बाद बड़े पैमाने पर उसे क्षेत्र में अतिक्रमण हो जाता है इन सारी समस्या को लेकर सरकार द्वारा लैंड पूलिंग की पॉलिसी द्वारा इसको किया जा रहा है इससे न केवल किसानों का फायदा होगा बल्कि स्थाई संरचनाओं से श्रद्धालु संतो को भी इसका फायदा मिलेगा चाहे कितनी भी संख्या में श्रद्धालु आ जाए फिर भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। किसानों में पहली भ्रांति को लेकर मेला अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि सभी किसनो जो इंट...

118 किमी की पंचकौशी यात्रा 50 साल से जा रहै है अशोक मंडलोई आज फिर हुए यात्रा पर रवाना ...।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन( संजय शर्मा )। सेवा समिति के सदस्य अशोक मंडलोई आज फिर 50 वे वर्ष भी पंचक्रोशी यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान उनका सम्मान कर यात्रा पर रवाना किया गया।  वैशाख मास में होने वाली 118 किलोमीटर लंबी पंचक्रोशी यात्रा 23 अप्रैल से शुरू हुई।  इस साल भी हजारों श्रद्धालु यात्रा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से कई श्रद्धालु सालों से यह यात्रा कर रहे हैं। जिनमें सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक मंडलोई भी शामिल हैं।जो पिछले 50 सालों से लगातार पंचक्रोशी यात्रा कर रहे हैं ।  उन्होंने आज पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर से बल लेकर यात्रा की शुरुआत की । इस दौरान भाजपा नेता जगदीश पांचाल ने उनका। स्वागत कर यात्रा पर रवाना किया ।

घर के बाहर फायरिंग के दहशत में परिवार; सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को पहचानने में लगी पुलिस..

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा (संजय शर्मा) । नागदा में अल सुबह 5 बजे के करीब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 2 नकाबपोश लोगों ने बहादुर सिंह नाम के शख्स के घर पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए ।  गोली चलने से बाहर की दीवार पर लगे शीशे को चीरती हुई घर की दीवार में धंस गई । यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुछ माह पहले हुए झगड़े को भी पुलिस इस घटना से जोड़कर देख रही है।

सरकार की वादा खिलाफी हजारों कर्मचारी हुए लामबंद एक दिन की हड़ताल पर रहे ।

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )।  सरकार की वादा खिलाफी के विरोध मे आज हजारों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर रहे। इस दौरान जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। बता दें कि पुरानी भाजपा सरकार ने प्रदेश भर के हजारों संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों के लिए एक नीति बनाई थी। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इस नीति का पालन नही किया जा रहा है। इसके खिलाफ आज पूरे प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने एक दिन की हड़ताल पर जाकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।  उज्जैन में भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने चरक अस्पताल से रैली निकाली और सामाजिक न्याय परिसर में स्थित माया पति हनुमान मंदिर में भगवान को ज्ञापन भेंट कर शासन प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की।