Posts

Showing posts with the label Dewa

नेवरी फाटा पर भयानक दुर्घटना: स्कूली एडमिशन से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार...!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास(संजय सिसोदिया 95848 28190) ।   भोपाल रोड पर बुधवार देर शाम नेवरी फाटा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 10 वर्षीय बालिका हर्षिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा निवासी सुनील मालवीय अपनी पत्नी अनिता, बेटी हर्षिता और बेटे अनुराज के साथ बच्चों के स्कूल एडमिशन के सिलसिले में नेवरी आए थे। शाम करीब 6 बजे वे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे कि तभी हाटपिपल्या की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने नेवरी पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को संभाला और तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन 108 सेवा समय पर नहीं पहुंच सकी।  यह भी पढ़े -  देवास में अवैध मदिरा पर बड़ा एक्शन, दो गिरफ्तार! ऐसे में स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के लिए ले जाते ...

स्वाभिमान यात्रा को लेकर बैठक सम्पन्न, हेमंत मालवीय बने यात्रा संयोजक

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ की बैठक आगामी बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती को लेकर सम्पन्न हुई। जिला प्रभारी गजेन्द्र बामनिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस 9वें वर्ष भी बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती उत्साह के साथ मनाई जाएगी। जिसके अंतर्गत डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा स्वाभिमान यात्रा 14 अप्रैल को निकलेगी। संगठन द्वारा यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है।  बैठक में सर्वानुमति से स्वाभिमान यात्रा का संयोजक हेमंत मालवीय एवं सह संयोजक विक्की मालवीय को बनाया गया है। मालवीय शीघ्र ही यात्रा की तैयारियों को लेकर जगह-जगह बैठक लेकर जिले का भ्रमण करेंगे। यात्रा में देवास जिले सहित प्रदेशभर के लगभग 7 से 8 हजार अम्बेडकर अनुयायियों का अनुमान है। स्वाभिमान यात्रा आज से 8 वर्ष पूर्व वाहन रैली के रूप में शुरू हुई थी। जो आज भव्य रूप ले चुकी है, जिसमें प्रदेशभर से समाजजन यात्रा में भाग लेते है। मालवीय को यात्रा संयोजक मनोनीत होने पर गजेन्द्र बामनिया, संजय जाटवा, रूपेश बामनिया, विनोद चौहान, सुरेश अगिरवार, देवराज चौहान, मुकुल थावलिया, योगेश शिंदे, रवि सोलंकी, लक्...