देवास में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज, लगातार हो रही कार्रवाई...!
भारत सागर न्यूज/ देवास(सोनकच्छ)। देवास जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में 8 जुलाई 2025 को, आबकारी टीम ने वृत्त सोनकच्छ के ग्राम गुनाई, कुमारिया राव और अन्य स्थानों पर दबिश दी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई सर्चिंग में 155 पाव देशी मदिरा और 33 केन बियर बरामद की गई। जब्त की गई मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 15,900 रुपये आंका गया है। इस कार्रवाई में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार, आरक्षक अरविंद जिनवाल, निकिता परमार, सैनिक किशोर सिसोदिया, अनिल चोहान और अनिल अकोड़िया शामिल रहे। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि, यह भी पढ़े : देवास आबकारी टीम की एक ओर बड़ी सफलता, स्विफ्ट कार और बाइक से ले जाई जा रही थी देशी शराब, एक गिरफ्तार! अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी...