Posts

Showing posts with the label देवास

देवास में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज, लगातार हो रही कार्रवाई...!

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास(सोनकच्छ)। देवास जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन और सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में 8 जुलाई 2025 को, आबकारी टीम ने वृत्त सोनकच्छ के ग्राम गुनाई, कुमारिया राव और अन्य स्थानों पर दबिश दी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई सर्चिंग में 155 पाव देशी मदिरा और 33 केन बियर बरामद की गई। जब्त की गई मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 15,900 रुपये आंका गया है।  इस कार्रवाई में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार, आरक्षक अरविंद जिनवाल, निकिता परमार,  सैनिक किशोर सिसोदिया, अनिल चोहान और अनिल अकोड़िया शामिल रहे। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि, यह भी पढ़े : देवास आबकारी टीम की एक ओर बड़ी सफलता, स्विफ्ट कार और बाइक से ले जाई जा रही थी देशी शराब, एक गिरफ्तार!   अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी...

पीड़ित मानवता की सेवा हेतु लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ।

Image
मानव सेवा के संकल्प के साथ लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी का संस्थापन समारोह संपन्न- भारत सागर न्यूज/देवास । लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी का चार्टर नाइट एवं संस्थापन समारोह स्थानीय सृष्टि होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि  दत्त पादुका मंदिर ग्राम बांगर के पीठाधीश्वर  पादावधूत स्वामी, संस्थापन अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सत्येंद्र शर्मा एवं झोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन ओसाफ कुरैशी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  कार्यक्रम के स्थापना अधिकारी लायन सत्येंद्र शर्मा द्वारा अध्यक्ष लायन मनोज बिंदल, सचिव लायन भगवान गोयल, कोषाध्यक्ष लायन अनिल नागर सहित पूरी कार्यकारिणी को लायनवाद के सेवा उद्देश्यों के अनुरूप पीडि़त मानवजन की सेवा कार्य करने हेतु पदीय दायित्व के निर्वाहन की शपथ दिलाई गई। अतिथियों का जीवन परिचय लायन महेंद्र नागर एवं लायन राधेश्याम सोनी द्वारा दिया गया।  अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला के द्वारा एमजेएफ लायन डॉक्टर के. के. धूत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्वज वंदना लायन अरुणा सोनी एवं स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष लायन...

देवास में हरे जंगलों पर काली नजर: टोकखुर्द से अवैध लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश....!

Image
भारत सागर न्यूज/ देवास। देवास जिले में पर्यावरण सुरक्षा को दरकिनार करते हुए अवैध रूप से की जा रही लकड़ी कटाई का एक नया मामला सामने आया है। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में एक संदिग्ध वाहन को रोककर की गई जांच में बहुत सधिक मात्रा में अवैध लकड़ी मिलने की पुष्टि हुई है। यह कार्रवाई नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर द्वारा रविवार को की गई। अनिल सिंह ठाकुर ने टाटा कंपनी के पास एक वाहन को संदेह के आधार पर रोका और जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें बड़ी मात्रा में लकड़ी लदी हुई पाई गई। पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि यह लकड़ी प्रीमियर चौराहा स्थित जाकिर भाई की आरामशीन के लिए लाई जा रही थी, जिसे टोकखुर्द के जंगल से काटा गया है। इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही ठाकुर ने तत्काल वन मंडल के एस.डी.ओ. संतोष शुक्ला को इसकी सूचना दी। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की ओर से इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी, जिससे प्रशासनिक निष्क्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। नेशनल यूनिटी ग्रुप ने इस पूरे मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है...

देवास में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने किया नमन।

Image
श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भाजपा नेताओं ने की पुष्पांजलि अर्पित, देशसेवा के संकल्प को दोहराया।  भारत सागर न्यूज/देवास।   23 जून, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज मुखर्जी नगर परिसर में एक भावपूर्ण पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राय सिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मां चामुंडा मंडल अध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष एवं वार्ड 12 के पार्षद राजेश यादव, वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि संजय सिंह ठाकुर सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके राष्ट्रहित में दिए गए बलिदान को स्मरण किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुखर्जी जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने एक देश, एक विधान, एक निशान के सिद्धांत के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर देशभक्ति के गीतों और नारों से वातावरण गूंज उठा। सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रह...

सामाजिक सुधार की ओर कदम, सत्संग में दहेज और भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता।

Image
सत्संग में सामाजिक बुराइयों को त्यागने की दी नसीयत ! भारत सागर न्यूज/देवास।  यादव धर्म शाला कुलाल गांव तेसिल टोक में रविवार को एलईडी के माध्यम से संत रामपाल महाराज का सत्संग समागम का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें संत रामपाल जी के प्रवचन का सीधा प्रसारण को देखने व सुनने ! बड़ी संख्या में  आस पास श्रेत्र से श्रद्धालु  पहुंचे।  सत्संग समागम में संत रामपाल ने अपने प्रवचनों में सुमरण की महिमा बताते हुए कहा कि गुरु से प्राप्त दीक्षा को अपने मन, कर्म, वचन से धारण करना चाहिए। साथ ही बताया कि साधक को नम्रता, शील, संतोष, विवेक, क्षमा, दयावान, निष्ठावान व गुरु का आज्ञाकारी होना चाहिए।   कार्यक्रम में उपस्थित सेवादार प्रीतम दास ने बताया कि सत्संग से प्रेरित होकर कई लोगों ने सद्भक्ति करने की शपथ लेते हुए नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। साथ ही अन्य लोगों को भी नशे की लत से दर रहने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया |  समाज में फैली कुरीतियां जैसे पाखंडवाद, रूढ़िवादी परंपराएं, नशा खोरी, रिश्वत खोरी, चरम पर है जगह जगह भ्रष्टाचार हो रहा है। दहेज के लिए बेटियों को प्रताड़ित क...

आधी रात को हॉस्टल में हुई दहशत, जब छात्रा पर टूटा मौत का साया — पर आखिर कौन था वह नकाबपोश?

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   बांगर स्थित अमलतास अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें एक युवक ने चोरी और दुष्कर्म की नीयत से छात्रा के कमरे में घुसकर न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि विरोध करने पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने मात्र तीन दिन की सतत और गहन जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया। 18 जून की रात करीब 1 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति ने खेत की ओर से तालाब के पास से सीढ़ी उठाई और अंधेरे में गर्ल्स हॉस्टल के प्रथम तल की छत पर चढ़ गया। ऊपरी तल के संकरे रास्ते से वह पीछे की ओर बने बाथरूम के रास्ते छात्रा के कमरे में दाखिल हुआ।  आरोपी ने छात्रा को सोते हुए देखा और उस पर चाकू की नोंक पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। जब छात्रा ने विरोध किया और भागने का प्रयास किया, तो उसने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) संजय शर्मा के निर्दे...

कुबेरेश्वर धाम से लौट रहे दंपती को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, हालत गंभीर।

Image
  पति-पत्नी को भारी वाहन ने मारी टक्कर, घायलों को एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचाया अस्पताल।  भारत सागर न्यूज/देवास।  इंदौर-भोपाल हाईवे पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। नरवल निवासी 65 वर्षीय अहिल्यापति गजराज अपनी पत्नी अहिल्याबाई के साथ सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में प्रवचन सुनने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। दोपहर लगभग 3:15 बजे जब वे खटांबा स्थित कौटिल्य स्कूल के सामने पहुंचे, तभी एक अज्ञात भारी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पति-पत्नी सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में अहिल्याबाई को दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक पैर में अत्यधिक गंभीर स्थिति बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम सक्रिय हुआ और 108 एम्बुलेंस सेवा को मौके पर भेजा गया। जिला समन्वयक नीलेश चौहान के निर्देश पर जय अंबे इमरजेंसी सेवा की टीम, जिसमें ईएमटी बंसीलाल चौहान और पायलट राकेश सुंदनारदिया शामिल थे, ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और तत्काल जिला अस्पताल देवास पहुंचाया। वर्तमान में दोनों का इलाज अस्पताल में जार...

देवास में अनूठी पहल: मोबाइल की दुनिया से बाहर, किताबों की गोद में लौटे बच्चे!

Image
भारत सागर न्यूज/देवास: जैसे-जैसे तकनीक ने जीवन को आसान बनाया है, वैसे-वैसे पुस्तकों से लोगों की दूरी बढ़ती जा रही है। विशेषकर बच्चों और युवाओं के जीवन में मोबाइल और स्क्रीन टाइम इतना अधिक हो गया है कि किताबों का महत्व और शब्दों की गहराई कहीं पीछे छूट गई है। पढ़ाई हो या मनोरंजन, सब कुछ मोबाइल स्क्रीन तक सिमट गया है। इससे बच्चों की आंखों, एकाग्रता और मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए देवास के उज्जैन रोड स्थित सांवरिया एकेडमी के संचालक श्रवण जायसवाल ने एक प्रेरणादायक पहल की है। उन्होंने बच्चों और युवाओं को फिर से पुस्तकों से जोड़ने के उद्देश्य से निःशुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत की है। यहां पाठकों के लिए फिलहाल 2,000 से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं। यह भी पढ़े -  दुर्लभ बीमारी से जंग में जीत: अमलतास हॉस्पिटल में देश की पहली सफल संयुक्त सर्जरी...... इनमें शैक्षणिक किताबों से लेकर आध्यात्मिक ग्रंथ, ऐतिहासिक दस्तावेज, प्रेरक जीवनियां, मनोविज्ञान, उपन्यास, कविता संग्रह, करियर मार्गदर्शन और सामान्य ज्ञान से जुड़ी पुस्तकें शामिल हैं। सभी किताबें हिं...

देवास में प्रेरणादायक धारावाहिक "उड़ान… हौसलों की.." का हुआ विमोचन।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में हाल ही में एक प्रेरणादायक धारावाहिक "उड़ान… हौसलों की.." सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रविवार को रिलीज़ किया गया, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। यह धारावाहिक एक सच्ची घटना पर आधारित है और जीवन के संघर्ष, आत्मबल और हौसलों की उड़ान की कहानी को उजागर करता है। शो का मूल संदेश – “कभी हार मत मानो, मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहो” – लोगों के दिलों में गूंज बनकर उतर गया।  शो के निर्देशक अश्विन नारायण आशापुरे ने बताया कि धारावाहिक का यह विशेष एपिसोड सेंट्रल इंडिया अकादमी की प्रधानाचार्या श्रीमती रीटा सिंह के जीवन संघर्ष पर आधारित है। इस कहानी को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वयं रीटा सिंह की उपस्थिति ने दर्शकों को गहराई से प्रेरित किया। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल की सहायता और नगर पालिका निगम की अनुमति से देवास के विभिन्न प्रतिष्ठित स्थलों पर इस शो की शूटिंग की गई। प्रमुख लोकेशन में सेंट्रल इंडिया अकादमी, सीजी ट्यूटोरियल और सतपुड़ा अकादमी शामिल रहे। इस धारावाहिक में सीजी ट्यूटोरियल की सराहनी भूमिका रही।शो में शानदार अभिनय ...

खुले आसमान के नीचे चलता है ज्ञान का सफर, बुनियादी सुविधाओं को तरसता स्कूल।

Image
समाजसेवा की मिसाल बनीं शिक्षिका माया श्रीवास्तव, ज़रूरतमंद बच्चों को दी नि:शुल्क किताबें, लेकिन स्कूल आज भी पेड़ के नीचे- भारत सागर न्यूज/देवास। देवास के ग्राम नई आबादी सातखोरी नागदा में स्थित सरकारी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती माया श्रीवास्तव ने समाज सेवा की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर गाँव के जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित कीं। इस अवसर पर अखिल भारतीय घुम्मकड़ जनजाति नाथ समाज के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह नाथ भी मौजूद रहे और उन्होंने शिक्षिका के इस सराहनीय कार्य की खुले दिल से प्रशंसा की। शिक्षा ही भविष्य का आधार — माया श्रीवास्तव  इस मौके पर श्रीमती माया श्रीवास्तव ने कहा, “शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे बच्चे अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं। हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा किताबों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।” उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में बच्चों को और भी शैक्षणिक सहायता प्रदान करने की योजना है।  जहाँ एक ओर माया श्रीवास्तव अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित हैं, वहीं दूसरी ओर स्कू...