ज्ञान का सूरज और सारे जगत की आत्मा है शिव- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी

- परमात्मा से बड़ा कोई हमसफ़र नहीं होता- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी - उपस्थित सभी भाई बहनों ने व्यसन मुक्त जीवन जीने का लिया संकल्प भारत सागर न्यूज/देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर की मुख्य जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य मे विकास नगर में परमात्मा शिव ध्वजा रोहण कर पूजा अर्चना की गई। प्रेमलता दीदी ने अपनी अमृतवाणी में कहा कि ज्ञान का सूरज है परमात्मा शिव। सारे जगत की आत्मा है। ॐ नमः शिवाय मंत्र का दिव्य रहस्य है। यह मंत्र भगवान शिव को समर्पित है। जो हमें शांति शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है। हर सुबह प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करें और अपने जीवन में बदलाव महसूस करें। इस मंत्र का अर्थ है मैं भगवान शिव को नमन करता हूं। इस मंत्र का नियमित जाप करने से मन को शांति जीवन में स्थिरता और समृद्धि आती है। भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए ओम नमः शिवाय का जाप करें। परमात्मा शिव हमें नजर नहीं आते लेकिन वह हमारे आसपास ही है। परमात्मा शिव जीवन के दाता और सांसों के स्वामी है। अपनी जीवन रूपी नैया...