Posts

Showing posts with the label देवास

दीपावली से पूर्व संस्था मानस ने सेवा बस्ती में बांटी खुशियां

Image
- जरूरतमंद बच्चों के बीच पटाखे, मिठाई और कपड़ों का वितरण कर मनाया दीपोत्सव का उल्लास भारत सागर न्यूज/देवास। दीपावली महापर्व के आगमन पर जहां पूरा शहर रोशनी और उत्साह से जगमगा रहा है, वहीं सामाजिक संस्था मानस ने इस पर्व को प्रतिवर्षानुसार इस बार भी विशेष और प्रेरणादायी तरीके से मनाया।  संस्था ने मीठा तालाब के पास स्थित सेवा बस्ती में जाकर जरूरतमंद बच्चों और परिवारों के बीच खुशियां बांटीं। संस्था अध्यक्ष हेमंत शर्मा और सचिव राजेश पटेल ने बताया कि दीपोत्सव केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि साझा खुशी और मानवीयता का प्रतीक है।  इसी भावना के तहत संस्था के कार्यकर्ताओं ने बस्ती में जाकर बच्चों को पटाखे, मिठाई, चॉकलेट, बिस्किट, दीपक-तेल, धानी, कपड़े आदि सामग्री वितरित की। बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक देखते ही बनती थी।  दीपक जलाकर जब बच्चों ने शुभ दीपावली के नारे लगाते हुए झूम उठे, जिससे माहौल मानो प्रेम और सौहार्द की ज्योति से आलोकित हो गया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था मानस द्वारा सेवा कार्यों की यह श्रृंखला निरंतर जारी है और संस्था सभी पर्व इन्हीं के बीच जाकर मनाती है।...

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मनाया जा रहा आठवां पोषण माह

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी साबिर अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत 17 सितंबर से आठवां पोषण माह जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जा रहा है।  इसी क्रम में परियोजना देवास शहर के प्रमिला राजे परिसर में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी, पोषण संबंधी बैनर–पोस्टर एवं रंगोली प्रदर्शित की गईं। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहनलाल अहिरवार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया पोषण अभियान एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर में सुधार लाना है।  उन्होंने कहा कि कुपोषण को दूर करने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए संतुलित एवं पौष्टिक आहार आवश्यक है। अहिरवार ने बताया कि गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो वर्ष की आयु तक के पहले 1000 दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। इस अवधि में सही पोषण के माध्यम से कुपोषण के चक...

हरियाणा की महम चौबीसी खाप पंचायत देगी संत रामपाल जी महाराज को ऐतिहासिक “मानवता रक्षक” सम्मान

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। हरियाणा की प्राचीन और प्रभावशाली महम चौबीसी खाप पंचायत ने घोषणा की है कि 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को सुबह लगभग 11:00 बजे, महम चौबीसी चबूतरे पर जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज को उनके समाज सुधार, सत्यभक्ति, लोककल्याण और मानवता-सेवा के अतुलनीय योगदान के लिए “मानवता रक्षक” सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। खाप के महासचिव ने बताया कि यह निर्णय संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में किए गए सामाजिक और आपदा-राहत कार्यों की सराहना में लिया गया है। उन्होंने कहा — “संत रामपाल जी महाराज ने जो कार्य मानवता के लिए किए हैं, वे आज पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके अनुयायियों की सेवा भावना ने हजारों लोगों को राहत दी है।” महम चौबीसी चौबारा का इतिहास — महम चौबीसी खाप की परंपरा हरियाणा में आई बाढ़ और संत रामपाल जी महाराज की सेवा हरियाणा की ऐतिहासिक खाप पंचायत का निर्णय मानवता की प्रेरणा संत रामपाल जी महाराज:  समाज सुधार और सत्यभक्ति के प्रतीक सम्मान समारोह का सामाजिक महत्व समारोह विवरण सम्मान समारोह:   संत रामपाल जी महाराज को “मानवता रक्षक” की उपाधि  संत राम...

पाइपलाइन लीकेज से बह रहा लाखों लीटर पानी, नगर जनहित सुरक्षा समिति ने जताई नाराजगी

Image
देवास ब्रेकिंग न्यूज भारत सागर न्यूज/देवास। शहर में एक ओर पेयजल संकट की चर्चा होती रहती है, वहीं दूसरी ओर नगर में कई स्थानों पर पुरानी पाइपलाइनों के फूटने और लीकेज होने से लाखों लीटर पानी सड़कों पर बहकर व्यर्थ जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से शहर में ऐसे दृश्य आम हो गए हैं, जो इस बात की ओर संकेत करते हैं कि जल बर्बादी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। नगर जनहित सुरक्षा समिति के पदाधिकारी अनिल सिंह बैस और विनोद सिंह गौड़ ने बताया कि नगर निगम जल संरक्षण को लेकर वाटर हार्वेस्टिंग और भूमिगत जल स्तर बढ़ाने जैसे प्रयासों की बात तो करता है, लेकिन हकीकत में पाइपलाइनों के लीकेज से रोजाना कीमती पानी बह रहा है। शुक्रवार रात भी शहर के कई इलाकों में पाइपलाइन फूटने से पानी सड़कों पर बहता रहा, जिससे जल बर्बादी का नजारा स्पष्ट दिखा। इस गंभीर समस्या पर समिति के पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए नगर निगम प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है। समिति के विजयसिंह तंवर, सुनीलसिंह ठाकुर, सुभाष वर्मा, सुरेश रायकवार, अनूप दुबे, तकिउद्दीन काजी, आनंदसि...

श्रीमती पांचूबाई भंडारी का निधन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। गहरे दुःख के साथ यह सूचना दी जाती है कि ग्राम आलरी निवासी श्रीमती पांचूबाई भंडारी (धर्मपत्नी प्रताप सिंह जी ठेकेदार) का दिनांक 3 अक्टूबर 2025, प्रातः स्वर्गवास हो गया। वे युवराज भाई, मुकेश भाई एवं अनुराग की पूज्य माताजी तथा संदीप, अंकित, अभिजीत, अजीत और शिवम की पूज्य दादी माँ थीं।  परिवार और समाज में उन्हें स्नेहशील, सरल स्वभाव और धर्मनिष्ठा के लिए जाना जाता था। उनके निधन से सम्पूर्ण परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। परिवार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनकी अंतिम यात्रा आज प्रातः 11:00 बजे ग्राम आलरी स्थित निज निवास से निकाली जाएगी, जिसमें परिजन, रिश्तेदार, परिचित एवं ग्रामवासी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्रीमती पांचूबाई भंडारी के निधन पर परिजनों सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत वार्ड 14, 15, 16 में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की महत्वाकांक्षी पहल स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत देवास के वार्ड क्रमांक 14, 15 एवं 16 की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा संयु242222क्त रूप से कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार संजय नगर स्थित संजीवनी क्लिनिक में महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद गणेश पटेल ने फीता काटकर किया। आशा कार्यकर्ता अनुराधा लोधी एवं अनिता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर करण सोनी, धर्मेन्द्र पटेल सहित अन्य चिकित्सकों के मार्गदर्शन में सभी आशा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।  कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मी एवं महिला आरोग्य समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण को बढ़ावा देना था। इस अभियान के तहत न केवल उपचार और स्क्रीनिंग की सुविधा दी गई, बल्कि महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित जानकारी भी दी गई।  विशेषज्ञों द्वारा संतुलित आहार, आयरन एवं फोलिक एसिड की खुराक, स्वच्छता और जीवनशै...

खादी महोत्सव में हर घर स्वदेशी - घर घर स्वदेशी को लेकर किया जागरूक

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा अभियान का आयोजन जारी है, जो 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य विकास, जनकल्याण, जनभागीदारी, सेवा एवं स्वच्छता के साथ-साथ खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देना है। इसी कड़ी में देवास तहसील चौराहा स्थित खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम द्वारा खादी महोत्सव का आयोजन किया गया। खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत प्रबंधक शैलेन्द्र व्यास ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को हर घर स्वदेशी - घर घर स्वदेशी तथा स्वदेशी से स्वावलंबन के संदेश से जागरूक करना है।  कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने किया। उन्होंने खादी से तैयार विभिन्न वस्तुओं का अवलोकन किया और स्वदेशी अपनाओ अभियान के अंतर्गत खादी की दुकान पर हमारे यहाँ भारत में बना सामान मिलता है का स्टीकर चस्पा किया। सांसद सोलंकी ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने व्यापार और दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक प्रयोग करें और वोकल फॉर लोकल के संकल्प को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित स्वद...

आयुर्वेद दिवस पर 2600 रोगियों का उपचार और निःशुल्क औषधि वितरण

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास - आरोग्यपूर्ण जीवन जीने की सर्वोत्तम शैली है आयुर्वेद,,, -------------- - आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ,,,, -------------- भारत सागर न्यूज/देवास।   आरोग्यपूर्ण जीवन जीने की सर्वोत्तम शैली आयुर्वेद है। यह केवल चिकित्सा प्रणाली नहीं बल्कि, हमारे पारंपरिक ज्ञान और संस्कृति से आयी जीवन पद्धति है। इसे अपनाकर विदेशों में काफी काम हो रहा है। अब हमें भारतीय परिवेश में भी हमें विस्तार करने की जरूरत है।  यह बात नगर निगम सभापति रवि जैन ने जिला मुख्यालय पर आयोजित आयुष विंग में दशम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विशेष आरोग्य तथा प्रकृति परीक्षण शिविर का शुभांरभ करते हुए कही। उन्होंने देवास के आयुष विभाग के जमीनी और सक्रिय काम के लिये प्रशंसा करते हुये सराहना भी की। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शुभकामना संदेश का वाचन भी किया।      दशम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ‘आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए‘ थीम पर  जिले की आयुष संस्थाओं में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें अनुभवी चिकित्सक...

देवास में परिवहन विभाग ने ऑल इंडिया परमिट लेकर चलने वाली स्लीपर बसों की जांच कर 14 बसों पर 88 हजार चालानी कार्यवाही की एवं 4 स्लीपर बसों को किया जप्त

Image
  जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ---------- भारत सागर न्यूज/देवास 20 सितंबर 2025। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार देवास जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार जांच कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने जांच टीम के साथ अलसुबह 5 बजे से मक्सी रोड एवं भोपाल रोड पर सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट लेकर चलने वाली स्लीपर बसों की जांच की गई, जांच में पाया गया कि लंबी दूरी की चलने वाली इन स्लीपर बसों में लोकल सवारी, क्षमता से अधिक सवारी तथा बसों के ऊपर माल भरा हुआ पाया गया, जिaस पर आरटीओ अधिकारी के द्वारा चालानी कार्यवाही की गई, अलसुबह 5 बजे से शुरू की गई बसों की जांच दोपहर 12 बजे तक चली जिसमें लगभग 38 बसों को जांच गया, जिनमें से 14 बसों में कमी पाए जाने पर कुल राजस्व 88 हजार की चालानी कार्यवाही की गई, तथा 4 बसों के वाहन स्वामी द्वारा चालान न भरने की स्थिति में उक्त बसों को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया। जिला परिवहन  अधिकारी ने बताया गया कि ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के तहत एक निश्चित स्थान से दूसरे निश्चित स्थान ...

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने नागरिकों की समस्‍याएं सुन अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश

Image
  जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास भारत सागर न्यूज/देवास, 16 सितंबर 2025। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, अपर कलेक्‍टर संजीव कुमार जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर अंशु जावला सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए :-      जनसुनवाई में आवेदक राधेश्याम पिता पीरूलाल निवासी ग्राम लसुड़िया ब्राह्मण ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। पेंशन शुरू करवाई जाए :-      जनसुनवाई में आवेदक केशर सिंह निवासी ग्राम नापाखेड़ी ने पेंशन शुरू करवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को जा...

समाज के निर्माण में हर व्यक्ति की छोटी बडी भूमिका होनी चाहिए- अचल चौधरी वर्धमान श्वेताम्बर

Image
- स्थानकवासी जैन समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन देवास में सम्पन्न  भारत सागर न्यूज/देवास। समाज का परिचय व जुड़ाव राष्ट्रीय स्तर पर हो, समानता का भाव हो समाज के निर्माण में हर समाजजन का साथ हो ,चाहे वह अंश मात्र रहे, जिससे स्वयं की भागीदारी का अहसास हो । ऐसे भाव हर हृदय में हो इन शब्दों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अचल चौधरी ने अपने विचार रखे ।  वही राष्ट्रीय सचिव पंकज जैन ने देवास में होने वाले आयोजन को आदर्श बताते हुए कहा राष्ट्रीय निर्माण में समाज की भागीदारी, आपसी सहयोग आवश्यक है ।इस हेतु सदस्यों का आपसी मेलजोल , जुड़ाव होना चाहिए ।समाज के हर सदस्य को अपनी जिम्मेदारी समझना होगी।देवास समाज अध्यक्ष संगीता चौधरी ने अपने स्वागत उदबोधन में पधारे हुए अतिथि के स्वागत के साथ ही नेत्रदान एवं जीवदया के साथ पर्यावरण हित में प्रदूषण मुक्त अंतिम संस्कार मे देवास जैन स्थानकवासी समाज की भूमिका रखी।  साथ ही युवा पीढी को समाज की मुख्य धारा में अग्रणी रहने की बात कही।आगे जानकारी देते हुए वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रायोजक अरविंद चौधर...

धाकड़ समाज के ओम प्रकाश पटेल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर बधाई..

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के संरक्षक माननीय उमानारायन पटेल एवं रामस्वरूप पटेल की सहमति से तथा प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिनेश मल्हार पालडा (इंदौर) के नेतृत्व में ग्राम काकड़दा के समाजसेवी धाकड़ ओम प्रकाश पटेल को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।  इस नियुक्ति से पूरे समाज में हर्ष की लहर है। समाजजन शिवम नागर, जितेन्द्र नगर, विमल जी नागर, कमल जी नागर, राजेश पटेल, डॉ. राजेश नगर, डॉ. विशाल नागर सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की।

कर्मों का फल भोगना ही पड़ता है, इसलिए सत्कर्म करें- स्वामी रामनारायण

Image
- गीता पाठ के साथ हुआ भंडारा भारत सागर न्यूज/देवास। मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा श्री रामद्वारा में चातुर्मास सत्संग गीता पाठ के दौरान स्वामी रामनारायण जी का समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में शाल, श्रीफल, पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।  स्वामी रामनारायण जी ने चातुर्मास सत्संग के दौरान गीता पाठ में विचार प्रकट करते हुए कहा कि गीता मानव को कर्मशील  बनाती है। संसार में व्यक्ति को कर्म करना ही पड़ता है। निष्काम भाव से कर्म करें, उसका फल निश्चित रूप से मिलता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्मों का फल भोगना ही पड़ता है। इसलिए हमेशा सत्कर्म करें। ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा ही व्यक्ति को निष्काम कर्म के मार्ग पर  ले जाती है।  जब भी व्यक्ति को अपने मन में संशय हो उसे गीता का पाठ करना चाहिए, उसे निश्चित रूप से रास्ता मिल जाता है। मां चामुंडा सेवा समिति के नारायण व्यास, नरेंद्र मिश्रा, उम्मेदसिंह राठौड़, दिनेश सांवलिया, इंदरसिंह गौड़, अभिषेक सतीश सोनी, महेश सोनी, प्रो. सीमा सोनी, अभिषेक अवस्थी, राधेश्याम बोडाना, मातृशक्ति मंजू जलोदिया, दुर्गा व्यास, प्रेमलता चौह...

3 हजार मानदेय की घोषणा के बाद भी नहीं मिला कर्मचारियों को लाभ, पैक्स कर्मचारियों की मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाऐं कर्मचारी महासंघ, मप्र के बैनर तले मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय, देवास में जिला स्तरीय ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महासंघ के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने पैक्स एवं लेम्प्स कर्मचारियों की लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की। जिला अध्यक्ष ठाकुर जवाल सिंह सेंधव ने बताया कि बहुद्देशीय सहकारी साख समितियों को मिलने वाले प्रबंधकीय अनुदान में वृद्धि के आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं। लेम्प्स को पहले ₹48,000 और पैक्स को ₹24,000 प्रतिवर्ष दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब ₹3,00,000 प्रतिवर्ष कर दिया गया है। इसके अलावा, उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु विक्रेताओं को प्रति माह ₹3,000 अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की घोषणा के बावजूद कई संस्थाओं के कर्मचारियों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। महासंघ की प्रमुख मांगों में शामिल हैं –  विक्रेताओं के खाते में अतिरिक्त ₹3,000 प्रतिमाह की राशि तुरंत जमा कराई जाए, सहायक समिति प्रबंधकों को समिति प्रबंधक (केडर भर्ती) के पद पर प्राथमिकता से 60 प्रतिशत नियुक्ति दी जाए, कंप्यूटर ऑपरेटरों का स्थायीकरण क...