भोपाल के डॉक्टर पर मनी लांड्रिंग और धमकी के गंभीर आरोप, देवास में दर्ज कराई गई शिकायत
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के ग्राम नेवरी निवासी लोकेश प्रजापति ने भोपाल के अटल मेमोरियल कैंसर केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सुयश दुबे और उनके सहयोगियों पर मनी लांड्रिंग, फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में लोकेश प्रजापति ने सिविल लाइन थाना देवास में लिखित शिकायत दी है। लोकेश प्रजापति के अनुसार, वे 6 मार्च 2024 से डॉ. सुयश दुबे के अस्पताल में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। डॉ. दुबे ने उन्हें बताया कि उनकी सैलरी क्रीमेडिन हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के माध्यम से कारो डीलर नाम के बैंक खाते में आएगी। इस पर भरोसा करते हुए लोकेश ने अपना बैंक अकाउंट खुलवाया और उसका डेबिट कार्ड डॉ. दुबे को सौंप दिया। लोकेश का आरोप है कि जब वे मई 2025 में बैंक गए, तो उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से करोड़ों रुपए का लेन-देन हो चुका है, जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। इतना ही नहीं, उनके पैन नंबर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। जब उन्होंने डॉ. दुबे से इस बारे में सवाल किया, तो उन्हें कहा गया कि तुम्हें इसस...