Posts

Showing posts with the label Madhya Pradesh

राहुल बैरागी बने मंडीदीप प्रेस क्लब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/मंडीदीप। मंडीदीप प्रेस क्लब के तत्वावधान में दाहोद रेस्ट हाउस पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से राहुल बैरागी को मंडीदीप प्रेस क्लब के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।  बैठक की अध्यक्षता मंडीदीप प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिंह "रज्जू भैया" ने की, जबकि वरिष्ठ पत्रकार एवं क्लब के संरक्षक अतीक अहमद, असलम पठान सच्चिदानंद सिंह अश्शु खान सहित समस्त सदस्यों ने निर्णय पर सहमति जताई।  बैठक में नगर मंडीदीप सहित औबेदुल्लागंज क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं ने भी सहभागिता की। चर्चा के दौरान सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक विषयों के साथ-साथ नगर में अवैध शराब व्यापार पर गंभीर चिंता जताई गई और इस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु रणनीति बनाई गई।  इस अवसर पर नगर की विभिन्न समस्याओं और धार्मिक आयोजनों में पत्रकारों की सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक के उपरांत स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

गौवंश की प्यास बुझाने गौसेवकों ने रखवाई पानी की टंकी।

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/अशोकनगर। गर्मी मे मवेशियों को पेयजल की समस्या ना हो, इसके लिए गौसेवकों द्वारा पानी की टंकी रखवाई जा रही है। राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद सदस्य चंद्रपाल राजपूत रामपुरा ने बताया की जिले मे गर्मी के आते हीं आम लोगों से लेकर पशु पक्षियों तक पर पेयजल का संकट मंडराने लगा है।  इंसान तो कही भी जाकर पानी पी सकता है। खरीद कर पी सकता है, लेकिन बेजुबान जीव कहा जायेगे। इसलिए कई वर्षों से इन बेजुबानों जीवो को पानी पीने के लिए टंकी की व्यवस्था कर रहे है, साथ यह भी सुनिश्चित कर रहे है।  की इन टंकियों में नियमित रूप से साफ पानी भरा जाये। जिससे गायों को प्यास से भटकने के लिए मजबूर ना होना पड़े, अभी तक पांच प्रमुख जगहों पर टंकियां रखवा दी गईं है। नहर कालोनी, मंडी, रामपुरा,  त्रिलोकपुरी कालोनी में और पक्षियों के लिए सकोरा रखवाएंगे। ग्रुप सदस्य अभिषेक मोहरी, सोहित राजपूत, कपिल केवट आदि मौजूद रहे।

गौ सेवकों द्वारा भरा जा रहा पानी गौ माता को ...।

Image
  प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/गुना। गुना शहर में जितनी भी सीमेंट की टंकी खाली रखी हुई है। उन सब को सफाई करके पानी भरा जा रहा है गुना के गौ सेवकों द्वारा, और जिस जगह पर गौ माता को पानी पीने के लिये टंकी नहीं है।  उस जगह पर नई टंकी सभी के सहयोग से रखवाई जा रही है। जिससे गौ माता को समय पर पानी पीने को मिल सके। गुना के गौ सेवकों द्वारा कैंट थाने के पास सीमेंट की टंकी की सफाई करके पानी भरा गया।  इस मौके पर गौ सेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, गौ सेवक राम सिंह रजक, कान्हा रजक, मोनू ओझा, विशाल अनोटिया, अजय पंत एवं सभी गौ सेवक मौजूद रहे।

गो माता फिरती है भूखी-प्यासी गो सेवक ने की पानी चारे की की मांग....।

Image
  प्रेस नोट।  भारत सागर न्यूज/गुना। आजकल भीषण तेज गर्मी का मौसम चालू हो गया है। ऐसे में गो माता कई जगह भूखी-प्यासी देखी जा सकती है। गो सेवक अभिनय मोरे ने बताया कि बहुत तेज भीषण गर्मी का मौसम शुरू हो गया है।  इस गर्मी के मौसम में बेसहारा गो माता को सबसे ज्यादा भूखी-प्यासी परेशान देखा जा सकता है। गो सेवक ने जिला प्रशासन से शहरों में हर जगह गो माता के लिए पानी की सीमेंट की टंकी एवं चारे की गो माता को जिला प्रशासन से मांग की है। जिससे कि गो माता भूखी-प्यासी परेशान ना हो।

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा को प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।

Image
भारत सागर न्यूज/झाबुआ/मध्य प्रदेश । झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीणा को प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें "आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम" के तहत प्रशासनिक उत्कृष्टता और नवाचार के लिए प्रदान किया गया। नेहा मीणा ने झाबुआ जिले के थांदला ब्लॉक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, आधारभूत ढांचा और आजीविका जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार लाकर एक आदर्श स्थापित किया है। उनकी दूरदर्शिता और प्रभावी नेतृत्व से इस क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला। यह सम्मान उन्हें 21 अप्रैल 2024 को दिल्ली में एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह उपलब्धि न केवल नेहा मीणा के प्रशासनिक कौशल की सराहना है, बल्कि आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के लिए भी गौरव का विषय है।

ऑपरेशन त्रिनैत्रम् व साइबर अपराध विषय पर खेल गांव देहरिया साहू में कार्यशाला संपन्न हुई।

Image
भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन व यूनिवर्सल स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकादमी एकेडमी म.प्र., ग्राम पंचायत देहरिया साहू के तत्वावधान में नागरिक बंधुओं व बहिनों के अतिमहत्वपूर्ण विषय ऑपरेशन त्रिनैत्रम् व साइबर अपराध पर कार्यशाला आयोजित की गई । - ऑपरेशन त्रिनैत्रम् व साइबर अपराध मुख्य अतिथि व वक्ता -  सुजावल जग्गा जी (IPS) थाना प्रभारी हाटपिपलिया एवं कर्णावत चौकी प्रभारी जीवन सिंह जी थे अपने विशेष अतिथि मध्य प्रदेश जूजित्सु संघ के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह सोलंकी, समाजसेवी गंगाराम जी पाटीदार ,जितेंद्र पाटीदार उप सरपंच , भादर रावत सरपंच, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य नीरज पाटीदार, जितेंद्र जी पल्सर, रवि सूर्य , भादर पाटीदार ,  बहादुर सोलंकी, हुकुम आचार्य, मनोज मालवीय आदि उपस्थित थे ।  आयोजक विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि इस अति आवश्यक कार्यशाला में नगर की बालक,बालिकाओं एवं वरिष्ठ जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत नगर वासियों ने नगर में अलग अलग स्थानों पर कैमरा लगाने का निश्चय किया,   इसके पश्चात आदरणीय सुजावल ज...

फिर चली तबादला एक्सप्रेस आपकी बार करीब भोपाल - 300 से अधिक आरक्षकों के हुए तबादले

Image
ब्रेकिंग न्यूज  दे खिए लिस्ट-

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मुरैना जिले के दौरे पर...

Image
भारत सागर न्यूज/मध्यप्रदेश। सुबह 9.50 बजे दिल्ली से मुरैना जिले के  रवाना बड़ागांव नावली (दिमनी विधानसभा) रवाना - बड़ागांव नावली  में स्थानीय कार्यक्रम  सुबह 11.35 बजे बड़ागांव नावली से भोपाल रवाना दोपहर 3 बजे जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस (समत्व भवन) शाम 4 बजे समीक्षा बैठक - वर्ष 2025 - 26 के बजट में प्रावधानित ऐसे जन कल्याणकारी कार्यक्रम जो आगामी दिनों में प्रस्तावित है, के आयोजन की तैयारियों के संबंध में(समत्व भवन)

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज 18 अप्रैल की व्यस्तताएं

Image
भारत सागर न्यूज/मध्यप्रदेश। सुबह 10.30 बजे नरोन्हा प्रशासन अकादमी राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ  - "मध्य प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में समुदाय आधारित वन पुनर्स्थापन और जलवायु परिवर्तन - अनुकूल आजीविका)"  1.  दोपहर 2.30 बजे समीक्षा बैठक -प्रोजेक्ट चीता (समत्व भवन) 2.  शाम 4.30 बजे भोपाल से दिल्ली रवाना - स्थानीय कार्यक्रम  1.  रात्रि 9.10 बजे दिल्ली से भोपाल आगमन

मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर नागदा पहुंचे।

Image
-स्थानीय कार्यक्रम में हुए शामिल भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर नागदा पहुंचे जहा मुख्यमंत्री मोहन यादव का बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया नागदा पहुंचे मुख्यमंत्री  कर्नाटक  के  महामहिम राज्यपाल थावर चंद गेहलोत के यहां हो विवाह समारोह में शामिल हुए  जहां उन्होंने परिवार को शुभकामना प्रेषित की जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़ के नवीन कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे जहा उन्होंने फीता काटकर  कार्यालय का शुभारंभ किया जिसके बाद मुख्यमंत्री का वहां एकत्रित लोगों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया

प्रबल आस्था और सूझबूझ से हर संकट को दूर किया जा सकता है- कैलाश परमार

Image
भारत सागर न्यूज/आष्टा/रायसिंह मालवीय। गुरु ने ज्ञान भी दिया और प्राण भी । यह कहना है जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज के अनन्य भक्त ग्राम भीलखेड़ी निवासी कुमेरसिंह का । कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझते कुमेरसिंह आज अपने पुत्र और मित्रों के साथ पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार के कार्यालय पर आये और स्वामी जी के परामर्श तथा अपनी प्रबल जिजीविषा और आस्था के बल पर गम्भीर बीमारी पर विजय प्राप्त करने के अनुभव साझा किए ।  प्रभु प्रेमी संघ से जुड़े कुमेर सिंह तथा उनके पुत्र हेमराज सिंह ने बताया कि उन्हें कैंसर हो गया था  । शुरुआत में परिजन सहित हम सभी लोग चिंतित भी रहे।  आधुनिक चिकित्सा उपाय के साथ ही तरह तरह के देशी उपाय भी शुभचिंतकों ने बताए। कुमेर सिंह ने बताया कि उनकी अपने गुरु के प्रति अटूट आस्था है और हमने उनके दर्शन करके आशीर्वाद और परामर्श लेने का विचार किया ।bस्वामी जी ने आत्मविश्वास और श्रद्धा बनाए रखने तथा आधुनिक सुविधा से युक्त केंसर हॉस्पिटल में ही विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराने की प्रेरणा दी और प्रभु कृपा से पूर्ण रूप से स्वस्थ भी हो गए । पूर्व नपाध्यक...

ग्राम पंचायत संडावदा में जल अभियान के अंतर्गत प्राचीन बाउडी की साफ सफाई

Image
भारत सागर न्यूज/खाचरोद/संजय शर्मा। ग्राम पंचायत संडावदा में जल अभियान के अंतर्गत प्राचीन बाउडी की साफ सफाई एवं गहरीकरण का कार्य किया गया है इस अभियान में उपस्थित हुए जनपद पंचायत खाचरोद के सीईओ मैडम दीपा कोटस्थाने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जी एम खान सर,ae खान सर  सब इंजीनियर जयप्रकाश मीना  सब इंजीनियर कुमावत सर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से विकासखंड समन्वयक इंद्रेश  पंवार परामर्शदाता जय नारायण शर्मा विक्रम सोलंकी योगेश सिंह राठौर नवांकुर संस्था से श्याम जी एमएसडब्ल्यू ,  बीएसडब्ल्यू विद्यार्थी खंड अधिकारी चुन्नीलाल परमार,पीसीओ तुलसी राम परमार जनपद सदस्य रूगनाथ बोडाना  सरपंच प्रवीण सिंह सचिव नंदकिशोर वैष्णव सहायक सचिव रघुवीर सिंह एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नीमच और कटनी जिले के दौरे पर...

Image
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ नीमच के कार्यक्रम में होंगे शामिल भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश। सुबह 8 बजे परेड ग्राउंड, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर -  86 वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस परेड समारोह (माननीय केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के साथ कार्यक्रमों में सहभागिता)   1.  दोपहर 1.35 बजे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह जी का नीमच से प्रस्थान 2.  दोपहर 2.25 बजे नीमच से नागदा जिला उज्जैन आगमन - स्थानीय कार्यक्रम 3.  दोपहर 3 बजे नागदा से कटनी रवाना 4.  दोपहर 4.40 कटनी (विधानसभा मुड़वारा) में स्थानीय कार्यक्रम 5.  शाम 7 बजे कटनी से भोपाल आगमन

आज मिलेगी लाडली बहनों को मुख्यमंत्री की सौगात।

Image
  ब्रेकिंग न्यूज भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश/संजय शर्मा। आज मिलेगी 1.27 लाडी बहनों को सौगात 23 वीं किस्त के रूप में मिलेगे 1250 रूपये 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग का 57 करोड़ की राशि एवं 56.68 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रूपये की राशि अवतरित करेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव