राहुल बैरागी बने मंडीदीप प्रेस क्लब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष

प्रेस नोट। भारत सागर न्यूज/मंडीदीप। मंडीदीप प्रेस क्लब के तत्वावधान में दाहोद रेस्ट हाउस पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से राहुल बैरागी को मंडीदीप प्रेस क्लब के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडीदीप प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिंह "रज्जू भैया" ने की, जबकि वरिष्ठ पत्रकार एवं क्लब के संरक्षक अतीक अहमद, असलम पठान सच्चिदानंद सिंह अश्शु खान सहित समस्त सदस्यों ने निर्णय पर सहमति जताई। बैठक में नगर मंडीदीप सहित औबेदुल्लागंज क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं ने भी सहभागिता की। चर्चा के दौरान सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक विषयों के साथ-साथ नगर में अवैध शराब व्यापार पर गंभीर चिंता जताई गई और इस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर नगर की विभिन्न समस्याओं और धार्मिक आयोजनों में पत्रकारों की सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा की गई। बैठक के उपरांत स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।