विक्रमोत्सव और ग्वालियर व्यापार मेला: ऑटो विक्रय पर मोटरयान कर में 50% छूट स्वीकृत।
भारत सागर न्यूज/भोपाल । 22 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में डाटा सुदृढ़ीकरण योजना , गांधीसागर व राणा प्रताप सागर जल विद्युत गृहों के आधुनिकीकरण , तथा उज्जैन और ग्वालियर व्यापार मेलों में मोटरयान कर में छूट जैसे अहम निर्णय लिए गए। बैठक में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत “ डाटा सुदृढ़ीकरण योजना ” को स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना का उद्देश्य विभिन्न विभागों, आमजन और योजनाकारों के उपयोग हेतु आंकड़ों का समय पर संकलन और विश्लेषण करना है। इसके माध्यम से राज्य सरकार "सांख्यिकी से समृद्धि" की दिशा में एक नया कदम उठा रही है। इस योजना के क्रियान्वयन से सरकार को नीतिगत निर्णय बेहतर और सटीक रूप से लेने में सहायता मिलेगी। सभी विभाग बिना किसी बाधा के डाटा साझा कर सकेंगे, जिससे काम में पारदर्शिता और कर्मचारियों की दक्षता में वृद्धि होगी। साथ ही स्वतंत्र शोधकर्ता, योजनाकार और आम नागरिक भी डाटा तक पहुंच सकेंगे। डाटा की ...