Posts

Showing posts with the label Madhya Pradesh

बड़नगर में युवती की संदिग्ध मौत पर बड़ा एक्शन, आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर

Image
भारत सागर न्यूज/बड़नगर/संजय शर्मा। बड़नगर में युवती की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुलाबपुरा स्थित आरोपी मोनू के किराए के मकान पर बुलडोजर चला दिया। मृतका के परिजनों ने आरोपी पर लव जिहाद के आरोप लगाए थे। इस घटना के बाद हिंदू समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की और आरोपी के मकान को ध्वस्त कर दिया। क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है।

अभिभाषक संघ एवं मानव सेवा समिति मुंगावली द्वारा टीवी के रोगियों को पौष्टिक आहार बास्केट प्रदान की गई।

Image
भारत सागर न्यूज/मुंगावली/मध्यप्रदेश। शासकीय चिकित्सालय मुंगावली जिला अशोकनगर में टी.वी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार, भेदभाव नहीं करना एवं जागरूकता अभियान के तहत अभिभाषक संघ एवं मानव सेवा समिति मुंगावली के संयुक्त तत्वाधान से पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 25 रोगियों को निशुल्क पौष्टिक आहार जिसमें आटा, मूंगफली, भुने चने , दाल आदि रोगियों को वितरित किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम मुंगावली मनीष डांगार , मुख्य अतिथि रितेश मोदी अध्यक्ष , अभिभाषक संघ, विशेष अतिथि अब्दुल करीम अंसारी एडवोकेट सर्वोच्च न्यायालय एवं महामंत्री मानव सेवा समिति , वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र मोहन रावत जी के प्रतिनिधि हरि ओम त्रिपाठी जी एडवोकेट रघुवीर सिंह जी यादव एडवोकेट,  गोविंद सिंह परिहार एडवोकेट, राजू मिर्जा जी सहसचिव मानव सेवा समिति एवं कारी जाकिर व्यवस्थापक , महेंद्र डांगी, चिकित्सालय के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डाॅ, अमित पांडे डॉ अशोक शाक्य जिला  क्षय अधिकारी , अभिषेक गुप्ता , शैलेंद्र रघुवंशी, व अन्य गणमन नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पाठक जी ने किया। डॉक्टर अशोक...

लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त आज जारी

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ भारत सागर न्यूज/झाबुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के खातों में ₹1250 की 28वीं किस्त अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री यादव झाबुआ जिले के पेटलावद से सिंगल क्लिक के माध्यम से यह राशि ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश की लाखों बहनों को प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आज की किस्त जारी होने से लाभार्थी महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 17 सितम्बर को मध्य प्रदेश दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में ली अधिकारियों की बैठक...

Image
  ब्रेकिंग.... भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 17 सितम्बर को ग्राम भैंसोला (जिला धार) आगमन के कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "17 सितंबर को यशस्वी प्रधानमंत्री जी सेवा पखवाड़े के शुभारंभ के साथ खासकर 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ करने के साथ मध्य प्रदेश में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास के लिए पधार रहे हैं। धार क्षेत्र में हमारे किसानों को बड़ी सौगात मिलेगी। कपास पर आधारित बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क विकसित होगा, जिससे एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा, कुल मिलाकर तीन लाख को रोज़गार मिलेगा।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।

इंदौर-उज्जैन में तेज़ बारिश, क्षिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा – रेस्क्यू टीम ने बचाए 12 मजदूर..

Image
भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/इंदौर/उज्जैन। इंदौर और उज्जैन में लगातार हो रही तेज़ बारिश के चलते क्षिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। नदी का पानी आसपास के इलाकों में फैलने लगा, जिससे निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। इस बीच रणजीत हनुमान मंदिर क्षेत्र स्थित एक आश्रम में करीब एक दर्जन मजदूर पानी में फंस गए। सूचना मिलते ही होमगार्ड, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने नाव के माध्यम से सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी के किनारों पर न जाएं और सतर्क रहें। अधिकारियों के अनुसार, लगातार बारिश और नदी का बढ़ता जलस्तर देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

🌧️ मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, 23 जिलों में अलर्ट....

Image
भारत सागर न्यूज/मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए राज्य के 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उज्जैन, रतलाम, झाबुआ समेत मालवा-निमाड़ के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, भोपाल सहित आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा। इसी तरह, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों और आमजन से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और आवश्यक सुरक्षा उपाय करें।

विक्रमोत्सव और ग्वालियर व्यापार मेला: ऑटो विक्रय पर मोटरयान कर में 50% छूट स्वीकृत।

Image
भारत  सागर न्यूज/भोपाल । 22 जुलाई 2025 को  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में डाटा सुदृढ़ीकरण योजना , गांधीसागर व राणा प्रताप सागर जल विद्युत गृहों के आधुनिकीकरण , तथा उज्जैन और ग्वालियर व्यापार मेलों में मोटरयान कर में छूट जैसे अहम निर्णय लिए गए। बैठक में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत “ डाटा सुदृढ़ीकरण योजना ” को स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना का उद्देश्य विभिन्न विभागों, आमजन और योजनाकारों के उपयोग हेतु आंकड़ों का समय पर संकलन और विश्लेषण करना है। इसके माध्यम से राज्य सरकार "सांख्यिकी से समृद्धि" की दिशा में एक नया कदम उठा रही है। इस योजना के क्रियान्वयन से सरकार को नीतिगत निर्णय बेहतर और सटीक रूप से लेने में सहायता मिलेगी। सभी विभाग बिना किसी बाधा के डाटा साझा कर सकेंगे, जिससे काम में पारदर्शिता और कर्मचारियों की दक्षता में वृद्धि होगी। साथ ही स्वतंत्र शोधकर्ता, योजनाकार और आम नागरिक भी डाटा तक पहुंच सकेंगे। डाटा की ...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्पेन दौरा: दुबई यात्रा से मिली नई दिशा।

Image
भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश।  दुबई यात्रा के बाद स्पेन पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जोरदार स्वागत किया गया। स्पेन में मीडिया से बात करते हुए, मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि दुबई का दौरा मध्य प्रदेश के लिए अत्यंत सकारात्मक और लाभकारी रहा है। उन्होंने कहा, "मैं इस यात्रा से पूरी तरह संतुष्ट हूँ। दुबई में हमने विभिन्न क्षेत्रों में गतिविधियों को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त किया है।  यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार और राज्य सरकार के बीच जो सहयोग है, उसमें मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिल रही है। इसी सोच के आधार पर हमने स्पेन और दुबई का दौरा तैयार किया था।" मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि दुबई में उन्होंने पर्यटन, खनन, और खाद्य उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्कोप देखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि स्पेन का दौरा भी इसी प्रकार लाभदायक रहेगा।  यह भी पढ़े -  सद्गुरु शीलनाथ मंडल ने विभिन्न मंदिरों में गुरुजनों का किया सम्मान। इस यात्रा ने मध्य प्रदेश की वैश्विक गतिविधियों को बढ़ाने और राज्य के विकास में एक नई दिशा देने की संभावना को ...

लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त उज्जैन से जारी करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

Image
भारत सागर न्यूज/भोपाल ।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 जुलाई को उज्जैन में लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त के रूप में हितग्राही बहनों के खातों में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान वे कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आयोजित निषाद राज सम्मेलन में भी शामिल होंगे।  कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उज्जैन प्रवास के दौरान दो दिन के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लाड़ली बहना योजना के तहत इस बार दी जा रही मासिक राशि 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 रुपए की विशेष सहायता राशि भी बहनों को प्रदान की जाएगी।  यह सहायता रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दी जा रही है, जिससे प्रदेश की लगभग 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से 22.65 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किए जा रहे 453 स्मार्ट फिश पार्लर और, यह भी पढ़े :  देवास जिले के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों की रकम लौटाने की माँग तेज़। 40 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे अत्याधुनिक अंडरवाटर टनल सहित एक्वा पार्क का भी भूमिपूजन करेंगे।...

मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात !

Image
भारत सागर न्यूज /मध्यप्रदेश( संजय शर्मा 94248 50595 )। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं,  नदियां उफान पर हैं और कई रास्ते जलमग्न होकर बंद हो चुके हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 4 से 7 जुलाई तक राज्य में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। रविवार को प्रदेश के 25 जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ।  आगामी 24 घंटों के दौरान भी आधे से अधिक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है।  यह भी पढ़े :  इंदौर-देवास राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर अदालत का कड़ा कदम: एनएचएआई और ठेकेदार को जवाब देने का आदेश! प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।  मौसम विभाग का कहना है कि सक्रिय मानसूनी सिस्टम के कारण यह ...

मध्यप्रदेश भाजपा में नया अध्याय: हेमंत खंडेलवाल की ताजपोशी!

Image
भारत सागर न्यूज/भोपाल। भारतीय जनता पार्टी, मध्य प्रदेश को आज नया अध्यक्ष मिल गया है। हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश भाजपा का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय समारोह में केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश संगठन के चुनाव प्रभारी  धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और निवर्तमान अध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा नेखंडेलवाल को पुष्पहार पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। नेताओं ने हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में संगठन को और अधिक सशक्त, जनसंपर्कपूर्ण और परिणामकारी बनाने की आशा जताई। धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि खंडेलवाल जी संगठन के अनुभवी नेता हैं।  यह भी पढ़े : डीजल में पानी या सिस्टम में खोट? मुख्यमंत्री काफिले की घटना से हड़कंप...! और वे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी हेमंत खंडेलवाल को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी की डबल इंजन सरकार के साथ उनका नेतृत्व संगठनात्मक मजबूती को और अधिक गति देगा। पूर्व अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उन्हें अपना अनुभव साझा करते हुए नई ...

मप्र वक्फ बोर्ड ने बढ़ाया पारदर्शिता की ओर कदम, सेंट्रल बैंक खोलेगा सभी कमेटियों के खाते।

Image
मप्र वक्फ बोर्ड का ऐतिहासिक फैसला: सभी वक्फ कमेटियों के बैंक खाते होंगे अनिवार्य।  भा रत सग्गर न्यूज/भोपाल।  मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के निर्देशन में यह तय किया गया है कि राज्य की सभी 15,008 वक्फ कमेटियों के बैंक खाते अनिवार्य रूप से खोले जाएंगे।  इस निर्णय के बाद वक्फ से संबंधित समस्त आर्थिक लेनदेन अब केवल बैंक खातों के माध्यम से होंगे, जिससे वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी। प्रदेश में लगभग 15 हजार वक्फ संपत्तियाँ पंजीकृत हैं, जिनके प्रबंधन का कार्य अलग-अलग स्थानीय वक्फ कमेटियों द्वारा किया जाता है।  अब तक अधिकांश कमेटियाँ नकद लेनदेन के माध्यम से काम कर रही थीं, जिससे आर्थिक गड़बड़ियों और पारदर्शिता के अभाव की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। वक्फ बोर्ड द्वारा की गई गहन समीक्षा में यह तथ्य उजागर हुआ कि बिना बैंक खाता संचालन के किए जा रहे लेनदेन से न केवल अपारदर्शिता बढ़ रही थी, बल्कि बोर्ड को राजस्व की ...

योग्यता है, इच्छाशक्ति है, फिर भी अवसर नहीं — डेंटल सर्जनों की पीड़ा बेआवाज़ क्यों?

Image
बेरोजगारी की मार झेल रहे डेंटल सर्जनों के समर्थन में उठी आवाज, सरकार से उचित स्थान देने की मांग।   भारत सागर न्यूज/देवास। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी एक गंभीर सामाजिक और आर्थिक समस्या बन चुकी है। इसी कड़ी में अब डेंटल सर्जन यानी बीडीएस डिग्रीधारकों की उपेक्षा को लेकर भी आवाज उठने लगी है।  भारतीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के देवास अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वर्षों की कठिन पढ़ाई, प्रशिक्षण और परीक्षा प्रक्रिया के बाद भी डेंटल सर्जनों को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं।  यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और सरकार की बेरुखी से इस वर्ग के युवा हताश हैं। वर्मा ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार यह स्वीकार करती है कि प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, तो दूसरी ओर बीडीएस डिग्रीधारकों को स्वास्थ्य व्यवस्था में समुचित स्थान नहीं दिया जा रहा।  उन्होंने सवाल उठाया कि जब डेंटल सर्जन भी शरीर विज्ञान, प्राथमिक उपचार और सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करते हैं, तो उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में ...