आग से झुलसी महिला, 108 एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
भारत सागर न्यूज,देवास। हाटपीपल्या क्षेत्र के ग्राम कैलोद में एक महिला आग से झुलस गई। जिसकी सूचना 108 एम्बूलेंस को दी गई। आग से झुलसी महिला को मौके पर जाकर उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर आए।
जानकारी अनुसार 108 कॉल सेंटर से फोन आने पर पुलिस कंट्रोल रूम एम्बुलेंस 1409 की टीम ईएमटी बंशीलाल चौहान एवं पायलट राकेश सुंनारदिया घटनास्थल ग्राम कैलोद पर पहुंचे।
गांव की महिला श्यामू भाई पति अंतर सिंह 50 वर्ष आग के लपटे में आने से महिला का मुंह व सिर पूरी तरह झुलस जल चुका है। महिला की दोनों आंखें भी जल चुकी है7 परिवार में एक पुत्र ही है। पति एवं एक पुत्र की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। घटनास्थल से आग का शिकार हुई
महिला को एंबुलेंस से भोपाल कॉल सेंटर से डॉक्टर शुभम मेडिकल ऑफिसर से परामर्श लेकर प्राथमिक उपचार करने के बाद ग्राम केलाद से जिला अस्पताल देवास में उपचार के लिए भर्ती कराया।
Comments
Post a Comment