झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा को प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।
भारत सागर न्यूज/झाबुआ/मध्य प्रदेश । झाबुआ जिले की कलेक्टर नेहा मीणा को प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें "आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम" के तहत प्रशासनिक उत्कृष्टता और नवाचार के लिए प्रदान किया गया।
नेहा मीणा ने झाबुआ जिले के थांदला ब्लॉक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, आधारभूत ढांचा और आजीविका जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार लाकर एक आदर्श स्थापित किया है। उनकी दूरदर्शिता और प्रभावी नेतृत्व से इस क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला।
यह सम्मान उन्हें 21 अप्रैल 2024 को दिल्ली में एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। यह उपलब्धि न केवल नेहा मीणा के प्रशासनिक कौशल की सराहना है, बल्कि आदिवासी बहुल जिले झाबुआ के लिए भी गौरव का विषय है।
Comments
Post a Comment