22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई नरसंहार की घटना–शहीदों को श्रद्धांजलि !
भारत सागर न्यूज/निप्र नागदा(संजय शर्मा)। आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागदा में पहलगाम, कश्मीर में हुए हृदयविदारक कायराना आतंकी हमले के विरुद्ध अपना प्रतिकार व्यक्त करते हुए निर्दोष दिवंगत आत्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए विद्यालय में प्राचार्या श्रीमती शिखा मनोज सक्सेना के साथ सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मौन धारण करते हुए प्रार्थना किया और श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नागदा परिवार ने यह शपथ ली कि हम यथासंभव प्रत्येक अवस्था में पीड़ित परिवारों का साथ दें और आतंकियों के विरुद्ध सरकार से सख़्त कार्यवाही की मांग करेंगे ताकि आगे
ये आतंकी ऐसा दुस्साहस न कर सकें। इस हृदयविदारक घड़ी में विद्यालय की प्राचार्या महोदया ने आहत मन से अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से फिर कभी ऐसी घटना न होने की प्रार्थना की।
Comments
Post a Comment