भगवान परशुराम जयन्ती पर भव्य शोभायात्रा सर्वब्राम्हण समाज द्वारा 2 मई को निकाली जावेगी।





भारत सागर न्यूज/नागदा । ब्राम्हणौ के आराध्य देव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर नगर में सर्वब्राम्हण समाज  द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शंकराचार्य जयन्ति पर भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा 2 मई शुक्रवार को सायं 4 बजे आदित्य विद्या मंदिर पाडल्या रोड से निकाली जावेगी।



कार्यक्रम संयोजक पुरूषोत्तम सारस्वत ने बताया कि शोभायात्रा हेतु ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वाले ब्राम्हण परिवारों को आमंत्रण कार्ड वितरण करने का कार्य किया जा चुका है। अब नगर के 1100 परिवारों को समिति के सदस्यो द्वारा राकेश शर्मा, पुरूषोत्तम पुरोहित, संजय उपाध्याय, प्रदीप दुबे, मुरली मनोहर पाराशर, हेमन्त तिवारी, राजेश शर्मा, रोहित व्यास, सुरेश उपाध्याय, आलोक नागर, अग्निवेश पाण्डे, अरूण पोतदार, अंकित दुबे, राकेश शर्मा(आकाश आप्टीकल्स) ब्राम्हणो के घर पहुंचकर कार्ड देकर आमंत्रित किया जा रहा है।



भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा 2 मई को सायं 4 बजे आदित्य विद्या मंदिर से पाडल्या रोड, महात्मा गांधी मार्ग, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग, कन्याशाला चौराहा, दीनदयाल उपाध्याय चौक, किरण टाकिज से सत्कार भवन होते हुए दयानंद कॉलोनी मेन रोड होते हुए आदित्य विद्या मंदिर पर समापन होगा। जहां भगवान परशुराम जी की 151 दीपो की महाआरती राधा वल्लभ व्यास व अजय पण्ड्या के सानिध्य में सम्पन्न होगी। समाज की महिला अध्यक्ष निर्मला रावल के नेतृत्व में मनुहार पाती  पीले चावल देकर शोभायात्रा के लिये आमंत्रण दे रही है 



जिसमें सीमा सारस्वत, ज्योति शर्मा, चन्द्रकान्ता शर्मा, संगीता शर्मा, लता शर्मा, अनिता शर्मा, कविता तिवारी, इन्दु पाण्डे, माया शर्मा इस कार्य में जुटे है। कार्यक्रम हेतु समाज के गणमान्य नागरिको को आमंत्रित करने हेतु समाज के संरक्षक गुलजारीलाल त्रिवेदी, अध्यक्ष आनंद दीक्षित कर रहे है। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील संरक्षक हनुमान प्रसाद शर्मा, सिद्धनाथ पाठक, चन्द्रशेखर दवे, अजय नागर, प्रहलाद शर्मा, डॉ. हिमांशुदत्त पाण्डेय, डॉ. रमेशचन्द्र रावल, दिनेश पुरोहित, सुरेन्द्र शर्मा, श्रीराम शर्मा, दीपक रावल, यशेष वशिष्ठ, संतोष शर्मा, विजय पाराशर, सुशील ओझा, ओम रावल ने की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया