आग से झुलसे परिवार के 5 सदस्यों को कलेक्टर ने रेडक्रास से स्वीकृत की सहायता राशि....




भारत सागर न्यूज/देवास। विगत दिनों अमृत नगर क्षेत्र में एक घर में गैस सिलेंडर की नली निकल जाने से अचानक आग लग गई। आग लगते ही घर में मौजूद पांच लोग इसकी चपेट में आ गए। आग से झुलसे एक ही परिवार के पांच सदस्यों को रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने को लेकर वार्ड क्रं. 22 पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। 




वर्मा ने कहा कि मेरे वार्ड के अमृतनगर निवासी जायसवाल परिवार के 5 सदस्य बुरी तरह आग से झुलस गए है। सभी का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। उक्त परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है। जिसके चलते पार्षद प्रतिनिधि ने रेडक्रॉस के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की। 



कलेक्टर ने आवेदन पढकर व पीडित परिवार की आर्थिक स्थिति ध्यान में रखते हुए परिवार के हर सदस्य को 20-20 हजार रूपए (कुल 1 लाख रूपए) रेडक्रॉस के माध्यम से स्वीकृत किए। 



पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि मेरे एक आगृह पर देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने पीडित परिवार को आर्थिक सहायत प्रदान की। इसके लिए मैं कलेक्टर महोदय को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार मानता हूँ।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया