युवा अगर चाहे तो अपने साथ साथ देश को भी बुलंदियों तक पहुंचा सकता है- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी
नशामुक्ति अभियान से लोगों को नशे की लत से मुक्त कर स्वस्थ समाज का निर्माण करना है- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कालानी बाग सेंटर द्वारा मुख्य जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के मार्गदर्शन में कालानी बाग सेंटर सहित विभिन्न स्थानों पर निरंतर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने नशा मुक्ति अभियान के दौरान कहा, कि देश का भविष्य है
युवा, परंतु अगर यही युवा नशे की लत का शिकार बन जाए तो अपने साथ-साथ घर परिवार के विनाश का कारण बन जाते हैं। नशे की लत एक सामाजिक अभिशाप है। किसी भी देश का युवा उस देश के विकास का प्रमुख आधार होता है। देश का भविष्य कैसा होगा, यह देश के युवाओं पर ही निर्भर होता है। युवा अगर चाहे तो अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खुद के साथ-साथ देश को भी बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं।
दीदी ने कहा, कि नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य लोगों को नशे की लत से मुक्त करना और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। पूरी दुनिया नशे की लत के कारण खतरे का सामना कर रही है। एक व्यसनी व्यक्ति परिवार और समाज के एक बड़े हिस्से पर विनाशकारी प्रभाव डाल रहा है। युवाओं में आजकल नशे की लत बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है, जिससे हमें छुटकारा दिलाना है। इस दौरान उपस्थित सभी को प्रेमलता दीदी ने राजयोग मेडिटेशन के साथ व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया।
प्रेमलता दीदी एवं भाई-बहनों का पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सभी ने अभिवादन किया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी अपुलश्री दीदी, ज्योति दीदी, इंदिरा दीदी, ज्योति योगी बहन, रेनू श्रीवास्तव बहन, दुलीचंद भाई,
एजाज भाई, मनोज सोलंकी भाई, एकता बहन, हेमा वर्मा बहन, रत्न प्रभा बहन, बंसीलाल राठौर भाई, कोमल बहन सहित संस्था के भाई-बहन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment