बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन
भारत सागर न्यूज/देवास। भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर जयंती से 29 अप्रैल पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड बागली द्वारा से विकासखंड स्तरीय व्याख्यान माला का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बागली में हुआ।
इसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सचिन शिल्पी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिला समन्वयक ने जन अभियान परिषद के माध्यम से महापुरुषों की जीवन से प्रेरणा लेने के लिए आयोजित गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा बाबा साहब अंबेडकर के जीवन से सीखने वाले विषय पर चर्चा की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख बागली नगर प्रमुख केशव उपाध्याय ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित प्रतिभागियों को भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर द्वारा संविधान निर्माण एवं उनके जीवन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक प्रफुल्ल पाठक, जनपद सदस्य आशीष पाटीदार तथा समाजसेवी चंदरसिंह, परामर्शदाता गोकुल राठौर, महेश सोलंकी, अशोक भाटी उपस्थित थे। संचालन प्रवीण जाट ने किया। आभार परामर्शदाता राजेंद्र सिंह सेंधव ने माना।
Comments
Post a Comment