गुजराती सेन समाज ने मनाई सेन जयंती, बड़ी संख्या में जुटे समाज बंधु आतंकी हमले की निंदा कर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
भारत सागर न्यूज/देवास। संत शिरोमणि सेनजी महाराज की 725 वीं जयंती गुजराती सेन समाज देवास द्वारा लक्ष्मण नगर स्थित धर्मशाला स्थल पर मनाई गई। उक्त जानकारी देते हुए समाज के अरुण परमार ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात वाहन रैली के रूप में समाज बंधु सिविल लाइन स्थित संत शिरोमणि सेनजी महाराज की प्रतिमा पर पहुंचे, जहां पूजन व आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। यहां से सभी समाज बंधु लक्ष्मण नगर स्थित धर्मशाला स्थल पर पहुंचे, जहां गुजराती सेन समाज का मिलन समारोह व भजन संध्या का आगाज हुआ।
कार्यक्रम में युवराज धाकड़ ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर,
भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, भाजपा जिला महामंत्री पंकज वर्मा, पार्षद आलोक साहू, जुगनू गोस्वामी, अजबसिंह सेंधव, योगेंद्र भारती उपस्थित हुए।
अतिथियों का स्वागत पार्षद प्रतिनिधिगण राज वर्मा, रूपेश वर्मा, प्रवीण वर्मा, आयोजन समिति अध्यक्ष जगदीश गोयल, अनिल परमार, बालकृष्ण वर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा, दीपक वर्मा, अजय वर्मा, सुनील वर्मा, विकास वर्मा आदि ने किया।
कार्यक्रम में गुजराती सेन समाज धर्मशाला निर्माण के लिए समाजजनों ने आर्थिक राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने शामिल होकर लाभ लिया।
इस अवसर पर बंसीलाल वर्मा, कैलाश वर्मा, जयप्रकाश परमार, जे.पी. वर्मा, राजेंद्र वर्मा, बसंत वर्मा, संतोष वर्मा, चिंटू वर्मा, प्रकाश भाटी, हेमंत वर्मा, प्रमोद भाटी, मुकेश वर्मा, दिनेश भाटी, रामेश्वर वर्मा, दिनेश आमचा, बद्रीप्रसाद परमार, मुरलीधर वर्मा, फूलचंद वर्मा, रमेश वर्मा, राजाराम वर्मा, ज्ञानसिंह वर्मा, मनोहरलाल वर्मा, दयालु वर्मा, बिट्टू वर्मा, संजीव वर्मा, सुनील वर्मा, रवि वर्मा, सचिन सेन आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment