देवास के शासकीय लॉ कॉलेज भवन में लगी आग...!




भारत सागर न्यूज/देवास (राहुल परमार)। देवास स्थित केपी कॉलेज के एक भवन में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस भवन में आग लगी थी, वहां कुछ सरकारी दस्तावेज और फर्नीचर का सामान रखा हुआ था। आग की वजह से कई सरकारी कागजात जलकर नष्ट हो गए हैं।



नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया। दस्तावेज किस विभाग से संबंधित थे, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।



केपी कॉलेज के प्राचार्य राणा ने भी पुष्टि की कि आग उस हिस्से में लगी थी जहां पुराने सरकारी रिकॉर्ड और फर्नीचर जमा था। आग में नुकसान का पूरा आकलन और प्रभावित दस्तावेजों की पहचान जांच के बाद ही सामने आएगी।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया