आफीस से लाखों रुपए की चोरी, महिला कर्मचारी एवं साथी गिरफ्तार, साढ़े सात लाख रुपए नकद जब्त....!




भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। पुलिस ने एक निजी आफीस से हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा करते हुए आफीस की महिला कर्मचारी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रुपए नकद जब्त किए गए हैं।



कोतवाली पुलिस थाने के समीप रहने वाले प्रवीण जैन अपने घर से विदेशी मुद्रा विनिमय का आफीस चलाते हैं। जहां से दो दिन पहले तिजोरी से साढ़े सात लाख रुपए नकद चोरी चलें गये थे। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज करायी थी।



आज शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में आईपीएस एवं कोतवाली सीएसपी राहुल देशमुख ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आफीस में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। 



सीएसपी के मुताबिक महिला ने आफीस से रुपए चुराकर रखने के लिए अपने दोस्त को दे दिये थे। पुलिस ने इनके पास से साढ़े सात लाख रुपए नकद जब्त किए हैं।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया