सत्य घटना पर देवास क्राइम फाइल्स विश्वासघात एपिसोड का विमोचन सम्पन्न
भारत सागर न्यूज/देवास। सत्य घटना पर आधारित लोकप्रिय धारावाहिक देवास क्राइम फाइल्स के बहुप्रतीक्षित एपिसोड विश्वासघात का विमोचन सेंट्रल इंडिया अकादमी में एड. दीपक नाइक, अतुल पड्या, विजय राठौड़, समाजसेवी गंगा सिंह सोलंकी, जितेंद्र वर्मा, अभिषेक गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
यह एपिसोड पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है, जिसकी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है और समाज को अपराध के प्रति जागरूक करने का संदेश देती है।
कार्यक्रम में उस समय की घटना से जुड़े तत्कालीन थाना प्रभारी विवेक कानोडिय़ा स्वयं अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे, जिनके मार्गदर्शन में यह मामला सुलझाया गया था। कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल इंडिया अकादमी के क्रीड़ा निदेशक आकाश अरोरा द्वारा समस्त अतिथियों एवं कलाकारों का सम्मान किया गया।
एपिसोड के निर्माण में रॉयल सेल्स के अजय बरगोदिया का विशेष सहयोग रहा, जिनका मंच से आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने कुशलतापूर्वक किया। एपिसोड के निर्देशक अश्विन नारायण ने सभी कलाकारों और सहयोगियों का आभार जताते हुए।
कहा कि इस प्रकार की कहानियाँ समाज में अपराध के प्रति सजगता लाने में सहायक होती हैं। निर्माता बसंत वर्मा ने एपिसोड से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह श्रृंखला आगे भी सत्य घटनाओं पर आधारित एपिसोड लेकर आएगी
इस एपिसोड को दर्शक यूट्यूब चैंनल देवास क्राइम अपडेट पर देख सकते हैं। यह आयोजन देवास के कला और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
Comments
Post a Comment