जेठानी ने निजी पूंजी के मकान पर कर रखा कब्जा, देवरानी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर की शिकायत




भारत सागर न्यूज/देवास। जेठानी द्वारा मकान पर कब्जा कर अपना मकान बताने एवं परिवार को प्रताड़ित करने की शिकायत लिए न्यू देवास निवासी सबीना पति निसार ने कलेक्टर को आवेदन दिया। पीडिता सबीना ने बताया कि वह व अपने पति व सास के साथ इंद्रा नगर कालोनी गजरा गियर्स चौराहा निजी पूंजी के मकान में निवास करते थे। सास की मृत्यु के उपरांत प्राधिकरण द्वारा न्यू देवास में दिए गए मकान में रह रहे थे। 




इसी बिच हमारा पुराना मकान खाली पड़ा था, जिसे हमारे द्वारा नया बनाने की तैयारी चल रही है। उक्त पुराने मकान पर मेरी जेठानी सुगरा बी पति ईसाक जो कि पिछले 40 वर्षों से इंदौर में निवास कर रही थी। अचानक मेरे घर का ताला तोड़ कर मेरे निजी मकान पर कब्जा कर लिया एवं घर से नही जा रही है। 



कुछ कहते है तो कहती है कि यह घर मेरा है। जबकि इसमे मेरी जेठानी का कुछ भी नहीं है। साथ ही परिवार के साथ गाली गलोच करती है। सास के उनके अंतिम संस्कार मे भी जेठानी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई राशी अदा नही की गई और हमारे बने बनाये मकान पर कब्जा करना चाहती है। 



पीडिता सबीना ने आरोप लगाया कि मेरे जेठ भी घर में कभी भी घर में घुसकर चाकु से मारने दोडते है व जान से मारने कि धमकी देते है। सबीना ने आवेदन देकर मांग की है कि मेरी जेठानी को मेरे निजी मकान से निकाला जाए एवं मेरे जेठ और जेठानी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जावे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया