वैश्य महिला इकाई का संपन्न हुआ जिला सम्मेलन

 प्रेस नोट

- पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

- वैश्य महिलाएं सशक्त एवं जागरूक बने : ज्योति जैन



भारत सागर न्यूज/गुना।
वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश जिला गुना की महिला इकाई द्वारा शनिवार को एक निजी होटल में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन (जबलपुर) ने मुख्य रूप से उपस्थित रहकर महिलाओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक होगी तभी हम सभी किसी भी समस्या का डटकर मुकाबला करने में सक्षम होंगे। 




इसी साथ के साथ ही उन्होंने संगठन विस्तार का मंत्र दिया। जिला सम्मेलन में मंचासीन अतिथियों में प्रदेश  महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, संभागीय प्रभारी डॉ रश्मि गुप्ता, वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला प्रभारी डी एन नीखरा, जिला महामंत्री विकास जैन नखराली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां लक्ष्मी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। स्वागत भाषण महिला इकाई जिला प्रभारी उषा हरि विजयवर्गीय द्वारा दिया गया एवं  महिला इकाई जिला अध्यक्ष स्वाति अग्रवाल ने किए गए कार्यक्रम एवं आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। 



सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश का उद्देश्य सभी वैश्य घटकों को संगठित करना है क्योंकि वर्तमान समय में संगठन एवं संगठन के संख्या बल का विशेष है , संगठन हमें सुरक्षा और आत्मविश्वास प्रदान करता है। वैश्य समाज की सहभागिता समाज की हर गतिविधि में रहती है। वहीं जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि हम दिन रात हमारे वैश्य बंधुओं की प्रत्येक समस्या में तत्पर खड़े रहते हैं, इसलिए सभी वैश्य बंधुओं को आगे बढ़कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करना चाहिए जिससे संगठन ओर अधिक मजबूत होगा। 




सम्मेलन का कुशल संचालन नगर अध्यक्ष ज्योत्सना जैन ने किया साथ ही महिला इकाई की नवीन पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। सम्मेलन में पधारे अतिथियों का आभार नीलम बिंदल ने माना। इसी के साथ ही जिला अध्यक्ष अग्रवाल द्वारा पहलगाम में पाकिस्तानी कायर आतंकियों द्वारा निर्दोष हिंदू पर्यटकों को मारे जाने पर दुःख जताया एवं सरकार से इन बहसी दरिंदों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की और समस्त वैश्य समाज जनों ने 2 मिनिट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया