राष्ट्रीय सुरक्षा पर संगोष्ठी राज्यपाल वी के सिंह हुये शामिल ।
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आज संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि आज युवाओं को सशक्त होने की जरूरत है।
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा आज विश्व विद्यालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय सुरक्षा में युवाओं का योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मिजोरम के राज्यपाल महामहिम जनरल वी के सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
इस दौरान कुलपति डॉ अर्पण भारद्वाज एवं निगम सभापति कलावती यादव द्वारा महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जनरल वी के सिंह ने कहा कि विकास के मामले में मप्र तेजी के साथ बदल रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलते हुए आपने सुरक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने पहलगाम में हुये हमले पर दुःख करते हुए कहा कि आज युवाओं को सशक्त होने की जरूरत है क्योंकि आने वाले समय में युवाओं को ही देश की सुरक्षा करना होगी।
Comments
Post a Comment