ग्रीष्मकालीन अभिरुचि केंद्र का हुआ शुभारंभ
प्रेस नोट।
भारत सागर न्यूज/गुना। भारत स्काउट गाइड के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार एवं राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला संघ गुना के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं आलोक जैन जिला मुख्य आयुक्त एवं चंद्रशेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर के मार्गदर्शन ग्रीष्मकालीन अभिरुचि केन्द्र का शुभारंभ जिला संघ जिला कार्यालय जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर किया गया।
डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि इस अभिरुचि केन्द्र का उद्देश्य स्काउट गाइड एवं आसपास के युवाओं के कौशल को विकसित करना है।इस अभिरुचि केन्द्र पर व्यक्तित्व विकास,सिलाई कढ़ाई बुनाई, मेहंदी, चित्रकला,आत्म रक्षा, पेंटिंग,डांस,कबाड से जुगाड,नाट्यकला,लेखन,गायन,वादन अन्य विधाओं के विशेषज्ञों को बुलाकर कुछ सीखाने का प्रयास किया जाता है जिससे बच्चे अपनी होवी को समझकर आगे बढ़ सके।
डी ओ सी गाइड श्रीमती राखी नामदेव द्वारा बच्चों को पार्लर के अन्तर्गत फैशियल के बारे में बताया और उन्हें करना सीखाया। अंजली अहिरवार ने कहा कि मैं यह पहली बार आई मुझे यह आकर मुझे बहुत अच्छा लगा नया नया सीखने और सुनने को मिल रहा है। नैन्सी रजक ने कहा कि अभी तक हम फैशियल कराने पार्लर में जाते थे
लेकिन यह सीख गयी अब मैं अपने परिवार के सदस्यों का भी कर सकती हूं विश्वास हो रहा है। संध्या रजक ने कहा कि अगर हम यह सब सीख जाये तो जो रूपए हम बाहर खर्च कर रहे है उन्हे बचा भी सकते है। वैशाली परमार ने कहा मैं हर बार अभिरुचि केन्द्र का इन्तजार करती हूं।यह नयी नयी चीजे सीखना बहुत अच्छा लगता है। धीरे धीरे हम अपने आसपास के बच्चों को भी लेकर आयेगे।
Comments
Post a Comment