उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन से युवती ने लगाई छलांग, RPF जवानों ने बचाई जान...!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक युवती चलती ट्रेन से कूद गई जिसे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पुलिस के जवानों ने बचा लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
यह घटना उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कल की है। जहां रतलाम की रहने वाली शीतल नामक युवती को भोपाल जाना था।जो ग़लत ट्रेन में बैठ गई थी और जब उसे पता चला कि उसकी सहेलियों की ट्रेन बाद में आयेगी तो उसने चलती ट्रेन में से कूदने फैसला किया और कूद गई।
इस दौरान सन्तुलन बिगड़ जाने से गिर वह पड़ी। तभी प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के उपनिरीक्षक शिव सिंह बघेल और प्रधान आरक्षक महेश गौरसया ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवती को बचा लिया।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक और जवान को रिवार्ड दिये जाने की अनुशंसा की जा रही है।
Comments
Post a Comment