Posts

Showing posts with the label आध्यात्म

श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का शुभारंभ, नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली कलश यात्रा

Image
     देवास। श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर में महिला मंडल द्वारा 7 से 13 जनवरी तक आयोजित की गई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का शनिवार को शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन पंडित सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा किया गया। शनिवार को शुभारंभ पूर्व कथा स्थल सूर्य विजय हनुमान मंदिर से  बैंड बाजो के साथ सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा में सेंकडो महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुई। नगर के धर्म प्रेमी नागरिकों ने जगह- जगह कलश यात्रा में शामिल मात्र शक्तियों का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। आयोजक मंडल की सरोज त्रिवेदी ने बताया श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर देवास महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजक त्रिवेदी परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री शर्मा द्वारा प्रथम दिवस की भागवत कथा में भक्ति, ज्ञान वैराग्य , आत्म देव ब्राह्मण के पुत्र धुंधकारी को भागवत का महत्व, सुखदेवजी का अवतार एव राजा परीक्षित का अवतार, भागवत उक्त प्रसंग का लाभ सेंकडो श्रद्धालुयो

श्रीकृष्ण जन्म पर झूमे भक्त, कथावाचिका ने गांव के माहौल को किया भक्तिमय

Image
टप्पा सुकलिया जिला देवास में चल रही भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कृष्ण जन्म पर भक्त खूब थिरके। कथावाचिका पूजा शर्मा ने भगवान के 24 अवतारों की कथा सुनाते हुए वामन भगवान के अवतार का विस्तार से वर्णन किया। साथ ही कृष्णजन्म की कथा में धूम धाम से अधिक भक्तो ने पधार कर आंनद लिया। जबसे भागवत शुरु हुई है पूरे गॉंव का माहौल भक्तिमय हो गया है । कथा सुनने के लिए दूर-दूर से भक्तों का तांता लगा हुआ है । यह भी पढ़िए - देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता,भजनो पर जमकर झूमें श्रद्धालु , कृषि मंत्री कमल पटेल भी हुए शामिल

पंचमुखी धाम आगरोद में आनंद शिविर संपन्न.....

Image
देवास। पंचमुखी धाम आगरोद में परम पूजनीय गरुड़ दास जी महाराज ध्यान साधना एवं सेवा न्यास द्वारा तीन दिवसीय आनंद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 24 दिसंबर को दोपहर 11 बजे तक 150 की संख्या में पहली कक्षा से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थी पहुंचे। यह सभी विद्यार्थी 24, 25, 26 तीन दिन आनंद शिविर में उपस्थित रहे। शिविर में आवास व्यवस्था प्लास्टिक की छोलदारियो में की गई थी।  यह भी पढ़िए -  जिले की सबसे छोटी उम्र की सरपंच के साथ ग्राम सहायक कर रहा धोखाधड़ी..... यह भी पढ़ें - चायनीज मांजे से एक युवक का कटा चेहरा......! जिला प्रशासन व कोतवाली पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई.... जिनका निर्माण विद्यार्थियों ने अपने हाथों से किया था शिविर में खेलकूद महापुरुषों के जीवन चरित्र राष्ट्रभक्ति के गीत के अलावा हनुमान चालीसा ध्यान एवं यज्ञ भी सिखाया गया। शिविरार्थीयों की भोजन व्यवस्था गांव-गांव से रोटी संग्रह कर ग्रामीणजनों ने की एवं एक समय का भोजन आगरोद ग्राम में घर-घर किया गया। शिविर में आश्रम के महंत श्री कृष्ण गोपाल दास जी महाराज, डॉक्टर सुभाष जी बारोड, सुनील जी वर्मा, पवन सुले, विशाल शुक्ला, नार

स्कूली शिक्षा साक्षर बनाती है और भागवत राक्षस होने से बचाती है - पं. सुरेश चंद्र शास्त्री

Image
बिलावली में कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत ज्ञान गंगा का शुभारंभ देवास। आज के समय सर्वाधिक अपराध और पाप पढ़े लिखे लोग कर रहे है। ये वो अज्ञानी लोग है जिन्होंने किताबी ज्ञान को प्राप्त कर डिग्री धारण करली किंतु चरित्र का निर्माण नही कर पाए  ज्ञान के साथ विवेक की प्राप्ति हरी कथा से प्राप्त होगी। दुनिया को अध्यात्म की ओर प्रेरित करने वाले हमारे देश में बढ़ती राक्षस प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए हमारे बच्चों को सनातन बनाना होगा। नैतिक ज्ञान के साथ वैदो की शिक्षा दिलाना होगा तभी आने  वाला भविष्य सुरक्षित होगा । हम बच्चो को स्कूल के साथ अन्य गतिविधि करवाते है उसके के साथ भागवत कथा का श्रवण कराए। जैसे आम के वृक्ष का सार आम का फल है ,दूध का सार घी है उसी तरह वैद का सार श्रीमद भागवत है। स्कूली शिक्षा साक्षर बनाती है किंतु भागवत राक्षस होने से बचाती है । यह अध्यात्म एवं प्रेणात्मक विचार बिलावलि में 1 दिसंबर से प्रारंभ हुई श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के प्रथम दिन श्रीमद भागवत कथा के महत्तम का वर्णन करते हुए वृंदावन के विद्वान आध्यात्मिक प्रवक्ता भागवताचार्य पं.सुरेशचंद्र शास्त्री ने व्यक्त करते हुए कहा

101 जोड़ो ने थमा एक-दूसरे का हाथ, दहेज नही लेने-देने की शपथ, तीन दिन में 18 लाख लोगों ने प्रसाद ग्रहण की

Image
मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट व सतलोक आश्रम की मेजबानी में कबीरपंथी संत रामपाल महाराज के आव्हान पर इंदौर-सावेर रोड  स्थित सतलोक आश्रम पर तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को अंतरजातीय 101 जोड़ो का विवाह  सादगीपूर्वक कराया गया। सभी जोड़ो को दहेज नही लेने ओर देने की शपथ भी दिलाई। दो हजार अनुयायियों ने रक्तदान किया। गरीबदास महराज की अमरवाणी का अखंड पाठ भी हुवा। लोगो के लिये आश्रम पर ही रहने खाने की व्यवस्था की है। शुद्ध देशी घी के लड्डू जलेबी,हलवा,सब्जी पूड़ी दाल-चावल का प्रसाद बनाया गया।

विक्रांत क्लब ने निकाली भव्य एवं सबसे अनुठी चुनरी यात्रा, कई जगहों पर हुआ स्वागत Vikrant club dewas

Image
- सैकड़ो जगह पर हुआ स्वागत, भगवान आकर्षक झांकियो ने मोहा मन देवास। माँ शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विक्रांत क्लब आयोजक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल रघुवंशी (चिंटू) के नेतृत्व में भव्य एवं अनुठी चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ विधायक गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रम सिंह पवार पूजा-अर्चना व आरती कर की। सप्तमी पर सयाजीद्वार से प्रारंभ हुई यात्रा में ढोल, ताशे और झांज की धुन पर माता के भक्त हाथ में चुनरी लिए निकले। इसमे अलग-अलग अखाड़ो के कलाकारो ने अपने करतब दिखाए तो ढोल और ताशे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। यात्रा में महाभारत के अर्जुन का रथ जिस पर भगवान श्रीकृष्ण सवार होने की झांकी, भुतभावन भगवान महांकाल की झांकी, माँ कालका भव्य रूप, विशालकाय हनुमान जी एवं आजादी के अमृत महोत्सव का लाइट शो आकर्षण का केन्द्र था। कलाकारो द्वारा नासिक ढोल की विशेष प्रस्तुति दी गई।   करीबन 4 घंटे तक निकली इस यात्रा को माँ के भक्तो ने निहारा। यात्रा का जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा एमजी रोड होते हुए माता टेकरी पहुंची। जहां पर माँ चामुण्डा एव

बड़ी माता-छोटी माता को ओढ़ाई चुनरी, पत्रकार स्व. राजेश पवार का रथ पर सवार चित्र रहा आकर्षण का केंद्र

Image
     देवास। माँ शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर जय माँ भगवती क्लब द्वारा हर वर्ष की भांति इस 8वें वर्ष भी चुनरी यात्रा निकाली गई। आयोजक ओमप्रकाश सेन (डब्बु) ने बताया कि चुनरी यात्रा रविवार को शाम 5 बजे भोलेनाथ मंदिर प्रांगण, शांतिपुरा मिल रोड़ देवास से प्रारंभ हुई। चुनरी यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुई रपट मार्ग से माता टेकरी पर पंहुची। जहां माता की पूजा अर्चना के साथ बड़ी माता तुलजा भवानी-छोटी माता मां चामुंडा को चुनरी ओढ़ाई। यात्रा में देवास-शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी चुनरी यात्रा में हाथों में मां की चुनरी हाथो में लेकर और जयकारे लगाते हुए टेकरी तक शामिल हुए। यात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र दिवंगत पत्रकार स्व. राजेश पवार का रथ पर सवार चित्र था। यात्रा में बड़ी संख्या में माता-बहने ढोल व बैण्ड पर नृत्य करते हुए चल रही थी। अंत में प्रसादी का वितरण किया गया।

देवास मे आज निकलेगी विक्रांत क्लब की भव्य एवं अनूठी चुनरी यात्रा, चलित लेजर शो हनुमान जी, भोलेनाथ का स्वरूप रहेगा आकर्षण का केन्द्र

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास। विक्रांत क्लब के तत्वाधान में दो देवियो के वास देवास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में भव्य, आकर्षक एवं अनूठी चुनरी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक विशाल रघुवंशी ने बताया कि यात्रा 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे एमजी रोड सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए माँ चामुण्डा टेकरी पहुंचेगी। जहां बड़ी माता व छोटी माता को चुनरी ओढ़ाई जाएगी। इस वर्ष यात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र माता रानी की चुनरी अद्भुत स्मृतियां से बनी हुई रहेगी। ऐसी कई अनोखी कलाकृतियां भक्तो के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जो अकल्पनीय है। हरियाणा के विराट रूपी महाबली हनुमान जी महाराज भी भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। वहीं विशाल भगवान महादेव की प्रतिमा व उनके आसपास अघोरी नृत्य की टीम भी नए स्वरूप में देवासवासियों के बीच पहुंचेगी। विश्व ख्याति प्राप्त भगवान की भव्य स्मृतियों के साथ नासिक से देवास की धरती पर पधार रहे प्रसिद्ध पथक गरीब रथ, ढोल, ताशा पार्टी के सदस्य चुनरी यात्रा में मुख्य रूप से माता रानी के चरणों एवं देवास की जनता के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त चुनरी

भव्य चुनरी और कलश यात्रा में सांसद सोलंकी ने चढ़ाई मातारानी को चुनरी

Image
               देवास नगर गौरव दिवस के आयोजन में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। भव्य चुनरी यात्रा की चुनरियां मां चामुण्डा तथा माता तुलजा भवानी को चढ़ाई गई। चुनरी और कलश यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जनप्रतिनिधि तथा आमजन शामिल हुए। कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियन से शुरु हुई चुनरी यात्रा टेकरी मार्ग तक आई उसके आगे चुनरी यात्रा की चुनरी सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व टेकरी पर भव्यता के साथ पंहुचाई गई। इसके बाद दोनों मातारानी के पास चुनरी चढ़ाई गई। सांसद सोलंकी ने मां चामुंडा से आशीर्वाद प्राप्त कर चुनरी चढ़ाई और देशहित के लिए मनोकामना भी की।  आयोजन ऐसा कि CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN यात्रा में पैदल चले...नगर गौरव दिवस की विशाल कलश और चुनरी यात्रा में हुए शामिल हुए मुख्यमंत्री

Kannod News- पुलिस लाइन कन्नौद में बाबा नर्मदेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार

Image
सावन माह के तीसरे सोमवार को नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पीपल्दा रोड पुलिस लाइन कन्नौद में बाबा नर्मदेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार मेंं बाबा नर्मदेश्वर महादेव को मां भद्रकाली का रूप दिया गया और महाआरती के साथ महा प्रसादी का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर टोनी श्रोत्रिय एवं उनके परिवार के द्वारा दर्शनार्थी को रुद्राक्ष वितरण किए गए । साथ ही नवनिर्वाचित पार्षद फारुख भाई केले वाले और वार्ड क्रमांक 11 की नवनिर्वाचित पार्षद रचना संजय शर्मा का नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्वागत किया गया। समिति के सदस्य ललित बब्बर बेस ने बताया कि हर सावन माह के प्रत्येक सोमवार को  बाबा नर्मदेश्वर महादेव का अलग-अलग रूपों में श्रंगार किया जाता है। इस बार भी बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदीर पर बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बनी हुई है। 

कबीर जयंती पर विशेष. जिन्हें बचपन में रटते गए फिर ,धीरे-धीरे भूलते गए

Image
            कबीर से हमारा पहला परिचय स्कूल के समय  पाठ्य पुस्तकों में उनकी रचनाओं को पढ़ने के दौरान होता है.संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या करने और जीवनी लिखने के दौरान कबीरदास के बारे में उतना ही लिखा जाता था जितना बाल बुद्धि से समझ में आता था! 15 वीं सदी के रहस्यवादी, भक्ति कालीन,निर्गुण संत परंपरा के कवि कबीर को कभी संत कह कर संबोधित किया जाता तो है ,तो कभी महात्मा।                   पाखंड, कर्मकांड, धार्मिक अंधविश्वास का जमकर खंडन करने वाले कबीर प्रगतिशील कवि हैं ।  जिनकी रचनाओं में ईश्वर भक्ति, प्रेम, ज्ञान ,सत्संग तथा अधिक मानव हितेषी पक्ष उजागर होता है ।                  विडंबना यह है कि संत कबीर और उनके विचार पाठ्य पुस्तकों तक ही सीमित रहते हैं। परीक्षा खत्म उनकी सीख भी खत्म । बाद के जीवन में उन्हें गुरु प्रतिमा या  संप्रदाय प्रमुख के रूप में याद रखा जाता है उनकी शिक्षाओं को आचरण में उतारने के प्रयास बहुत कम होते हैं।                  हम अब तक जान ही नहीं पाए कि कबीर को पढ़ने से ज्यादा समझने की आवश्यकता है. उन्हें परम पुरुष बनाकर ऊंचे आसन पर बैठा दिया जाता है .ऐसे आसन पर जहां विरा

दर्शनार्थियों के लिए चामुण्डा माता के दर्शन गर्भगृह से शुरू किये जाने की मांग......

Image
भारत तिब्बत समन्वय संघ ने विधायक व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन देवास। माता टेकरी पर श्रद्धालुओं को चामुण्डा माता के दर्शन गर्भगृह से करवाए जाने के लिये भारत तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) से सम्बद्ध धर्म एवं संस्कृति विभाग द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति के सचिव एसडीएम प्रदीप सोनी के नाम एवं विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार को सौंपे गये ज्ञापन में संघ द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण काल से चामुण्डा माता के गर्भगृह से प्रतिबंधित किया गया है।  कोरोना संक्रमण शिथिल होने के साथ उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर, बगलामुखी माता, नलखेड़ा सहित देश के प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश कर देवदर्शन पुन: प्रारंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार टेकरी पर चामुंडा माता के दर्शन गर्भगृह से प्रारंभ किये जाए। चामुण्डा मााता मंदिर के मुख्य द्वार पर अस्थाई तौर से लगाई गयी जाली को हटाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं एवं छोटे छोटे बच्चों को दर्शन सुलभता से हो सके। धर्म एवं संस्कृति विभाग के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केशवरे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्

प्राचीन मंदिर एवं मूर्तियों को तोडऩे के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन.....

Image
हिन्दू धर्म द्रोही राजस्थान सरकार को बर्खास्त करे : बीटीएसएस देवास। भारत तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) के धर्म एवं संस्कृति विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में 300 वर्ष प्राचीन मंदिर एवं मूर्तियों को बुलडोजर, आरी, ड्रिल मशीन से तोड़े जाने का कड़ा विरोध करते हुए हिन्दू धर्मद्रोही राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गयी। हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले स्थानीय प्रशासन के धर्मद्रोही दोषी प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए, मंदिर का नवनिर्माण एवं प्रतिमाओं की पून: प्राण प्रतिष्ठा किये जाने की मांग की गयी। इस अवसर पर प्रांत महामंत्री निर्माण सोलंकी, जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री जगदीश सेन, जिला कोषाध्यक्ष विनोद जैन, अतुल बागलीकर, संतोष जैन, अमित विजयवर्गीय, मोना पारिख, फूल सिंह गौड़, गंगाराम शर्मा, धीरज विजयवर्गीय, संजय पौराणिक, दिपेश जैन, कैलाश रघुवंशी, सूर्यकरण जैन, अर्पित चावड़ा, मोहन मालवीय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थि

हर संकट से बचायेंगे हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र .... The miraculous mantra of Hanuman ji

Image
धर्म ग्रंथों के अनुसार सभी देवताओं में हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो इस पृथ्वी पर सशरीर मौजूद हैं। कहा जाता है कि वो सतयुग में भी थे ,रामायण काल, महाभारत काल में भी थे और वो कलियुग में भी जीवित हैं।  कोई उन्हें पवनसुत, कोई मंगलमूर्ति तो कोई संकटमोचन कहकर पुकारता है। उनके नाम स्मरण करने मात्र से ही भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं। गोस्वामी तुलसीदास ने भी लिखा है कि- ‘चारो जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा।’ इस चौपाई का अर्थ है कि हनुमानजी इकलौते ऐसे देवता हैं, जो हर युग में किसी न किसी रूप गुणों के साथ संसार के लिए संकटमोचक बनकर मौजूद रहेंगे। हनुमान जी में किसी भी संकट को हर लेने की क्षमता है और अपने भक्तों की यह सदैव रक्षा करते हैं। हनुमान रक्षा स्त्रोत का पाठ यदि नियमित रूप से किया जाए तो कोई बाधा आपके जीवन में नहीं आ सकती।  साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने से बड़े से बड़ा भय दूर हो जाता है। कहा जाता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की सेवा के निमित्त भगवान शिव जी ने एकादश रुद्र को ही हनुमान के रूप में अवतरित किया था। भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को हिंदू धर्म में हनुमान जयंती

अनेक आकर्षणों से सुसज्जित होगी शोभायात्रा, 14 अप्रेल को धूमधाम से मनाई जायेगी महावीर जयंती \ Mahaveer Jayanti

Image
महावीर जयंती  धूम-धाम से मनाई जावेगी 14 अप्रैल को आकर्षक भव्य शोभायात्रा एवं कलश यात्रा करेगी नगर भ्रमण कुष्ठधाम, अंधशाला एवं वृद्धाश्रम पर होगा भोजन वितरण अनेक संस्थाओं द्वारा किया जावेगा शोभायात्रा का स्वागत देवास।   जियो और जिने दो का अमर संदेश देकर अहिंसा का पाठ सम्पूर्ण विश्व को पढ़ाने वाले जैन जगत के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याणक दिवस महावीर जंयती समग्र जैन समाज देवास द्वारा 14 अप्रैल गुरुवार को अपूर्व हर्षोल्लास एवं भक्ति भावना के साथ भव्यतम रूप से मनाई जावेगी। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिये जैन समाज में विशाल पैमाने पर तैयारियॉं की जा रही है।  प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि महावीर जयंती उत्सव को भव्यतम स्वरूप देने मे समिति के अध्यक्ष दीपक जैन,महासचिव शैलेन्द्र चौधरी तथा पदाधिकारी विलास चौधरी, भरत चौधरी, अतुल जैन, अशोक जैन मामा, मनीष जैन कायथा वाला , नितिन जैन मानव , मनोज कटारिया , पारस जैन  आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। 17 अप्रेल को प्रात 7.30 से  8.30 बजे तक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड़ पर समग्र जैन समाज की नवकारशी आयोजित

कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति द्वारा सेठ मिश्रीलाल नगर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा

Image
कैलादेवी मंदिर उत्सव समिति द्वारा सेठ मिश्रीलाल नगर में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, देवकीनंद ठाकुर की द्वारा सुनाई जावेगी कथा श्री कैला देवी मंदिर उत्सव समिति द्वारा आज प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई कि चेत्र नवरात्रि कैला देवी मंदिर उत्सव समिति के तत्वधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम 3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित होगा कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। पूज्य शांतिदूत श्री देवकी नंद ठाकुर जी महाराज के द्वारा गोकुलधाम गार्डन कैला देवी मंदिर देवास में सात दिवसीय श्री माद भागवत कथा का सुनाई जावेगी।। कार्यक्रम को लेकर लगभग लगभग तैयारी भी पूर्ण हो चुकी है। समिति ने शहर की धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है कि आप इस कार्यक्रम में सम्मलित होकर धर्म लाभ लेवे। ओर कार्यक्रम को सफल बना यें।

#Dewas मे क्या सद्भावना श्रद्धा और आस्था के स्थलों को विवादास्पद बनाने वालों पर शासन-प्रशासन का अंकुश जरुरी नहीं ?

Image
देवास/(पंडित अजय शर्मा)/- देवास सहित जिले भर मे धार्मिक स्थानों के अवैध निर्माण तथा छल-कपट षड्यंत्र से कब्जा करने और अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ दलाल रुपी विशेष प्रजाति के अवैध कारोबार व अवैध व संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त कुछ लोगों द्वारा श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। बात चाहे जूनियर देवास में मल्हार स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सद्गुरू शीलनाथ धुनी संस्थान परिसर में बनी समाधि (काली मस्जिद दरगाह) की हो या मीठे तलाब के किनारे पर बनी जरासी दरगाह को अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों के संचालन हेतु अवैध रूप से ही कब्जा करने की हो या फिर मोती बंगला स्थित लक्ष्मी बाई पार्क में बनी छोटी सी लोटनशाह दरगाह जो शासकीय नजूल भूमि पर अवैध कब्जा अतिक्रमण कर मस्जिद और अवैध दूकानों का पक्का निर्माण कर किराया वसूलने की हो या स्टेशन रोड गीताभवन की पट्टी में बने सार्वजनिक मरघट  जिसका प्रबंधन नगरपालिका निगम दर्ज होने के बावजूद जातिगत षड्यंत्र पूर्वक अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों के विस्तार की सोच से अवैध दवाब बनाकर कब्जा करने की हो। क्या स्थानिय

*#श्री_राम कथा के द्वितीय दिवस हुआ #शिव-पार्वती विवाह, भजनों पर झूमे भक्त, की फूलों की वर्षा | Bhajan

Image
अहंकार को त्यागे बिना जीवन सफल नहीं : लखन महाराज देवास। भगवान राम की कथा हमारे समाज को अनुशासन और प्रेम तथा सद्भाव का संदेश देती है। जिन घरों में भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण सहित हमारे देवी देवताओं एवं महापुरुषों की कथाओं का गुणगान होता है उन परिवारों में हमेशा सुख शांति बरसती है। उपरोक्त उद्गार मालीपुरा में माली समाज धर्मशाला में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के द्वितीय दिवस शुक्रवार को पंडित लखन जी महाराज ने व्यक्त किए।  आयोजक पूर्व पार्षद सत्यनारायण माली ने बताया कि कथा के दौरान भक्तों ने धूमधाम से शिव-पार्वती का विवाह पारम्परिक रूप से मनाया। शिवजी बने नीतिन राठौड़ एवं पार्वती बनी वर्षा राठौड़ ने जैसे ही एक-दूसरे को वरमाला पहनाई भक्तों ने भक्तों ने फूलों की वर्षा कर भजनों पर जमकर नृत्य किया। महाराज श्री ने शिव पार्वती संवाद की कथा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि शिव पार्वती का जीवन चरित्र हमें सदैव विनम्र रहकर जीवन जीने की सद्प्रेरणा देता है।  गणेश ने बह्मांड के बजाए माता पिता शिव-पार्वती को ही महत्वपूर्ण मानकर परिक्रमा की और संसार को माता-पिता के आदर और सेवा की आदर्श प्रेरणा दी। जो आज

उच्चारण के साथ - साथ उच्च आचरण का होना अनिवार्य हैं - पं . भगवतीप्रसाद तिवारी

Image
 हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया)   तीसरे दिन कथा प्रसंग में ध्रुवजी महाराज के वंश मे राजा अंग, पृथु चरित्र, प्रियव्रत और जडभरत, अजामिल एवं भक्त प्रहलाद , भगवान नरसिंह और हिरण्यकशिपु वध के कथा प्रसंग आध्यात्मिकता से वर्णन सुनाया ।  परमात्मा के बनाऐ संपूर्ण जगत में मनुष्य जब तक नाशवान सुखों को प्राप्त करना चाहता है तब तक उसे अविनाशी सुखों की प्राप्ति नहीं सकती । सारे मनुष्य मात्र हमेशा के लिए सुख शांति , आनंद को प्राप्त करना चाहता है लेकिन अज्ञानता वश क्षणिक नाशवान सुखों को पाने में शाश्वत , अविनाशी सुख की खोज ही नहीं कर पाता है । संसार के नाशवान सुखों को भोगने से दुखों का अंत होने वाला नहीं है, बहुत सुख भोगने पर भी शांति नहीं मिलती है ।  सत्संग के द्वारा हर मनुष्य अपने जीवन को सुखमय , शांतिमय आनंदमय बना सकता है।  श्रीमद् भागवत कथा में सतगुरु शुकदेव मुनि जी महाराज ने राजा परीक्षित जी को कहा संसार के सब सुख सभी को नहीं मिल सकते लेकिन भगवान जी से मिलने वाला सुख शांति आनंद सभी को मिल सकता है। मनुष्य जीवन में भगवान जी के बिना पूर्ण सुख , शांति , आनंद नहीं मिल सकता। चाहे कितना भी धन संपत्ति , परिव

गुरू गोविंद सिंह जंयती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन ......

Image
शौर्य, गुरू वाणी व जयकारों के बीच निकले गुरू ग्रंथ साहेब जी  देवास। शहर के मुख्य मार्ग शौर्य व गुरू की वाणी व जयकारों से गूंज उठे। गुरू ग्रंथ साहेब को आकर्षक रथ में विराजमान कर पंचप्यारे एबी रोड स्थित गुरूद्वारे से दोपहर में निकले। करीब 3 किलोमीटर का सफर तय कर जुलूस पुन: गुरूद्वारा पहुंचा जहां आतिशबाजी हुई। मंगलवार को दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुए जुलूस में महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई चल रही थी। छोटे-छोटे बच्चे अखाड़े के करतब दिखाते हुए जा रहे थे, उनके पीछे युवाओं ने भी करतब दिखाए। श्री गोविंदसिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकले नगर किर्तन में शहर के साथ जिले से हजारों सिख समुदाय के लोग शामिल हुए, चल समारोह में बेंड की धून पर सिख समाज की महिलाएं गुरूवाणी सुना रही थी।  हाथों में तलवार लेकर पंचप्यारे चल रहे थे, उनके आगे सिख समाज की महिलाएं मार्ग को साफ सुथरा करती हुई जा रही थी। टोकरियों में पुष्प लेकर चल रहे लोग पंचप्यारे और गुरू गं्रथ साहेब जी के आगे राह में फूल बिछाते हुए जा रहे थे। कई स्थानों पर प्रसाद भी वितरित किया गया, वहीं विभिन्न समाज व संगठनों ने स्वागत मंच लगाकर स्वागत भी