स्कूली शिक्षा साक्षर बनाती है और भागवत राक्षस होने से बचाती है - पं. सुरेश चंद्र शास्त्री

बिलावली में कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत ज्ञान गंगा का शुभारंभ




देवास। आज के समय सर्वाधिक अपराध और पाप पढ़े लिखे लोग कर रहे है। ये वो अज्ञानी लोग है जिन्होंने किताबी ज्ञान को प्राप्त कर डिग्री धारण करली किंतु चरित्र का निर्माण नही कर पाए  ज्ञान के साथ विवेक की प्राप्ति हरी कथा से प्राप्त होगी। दुनिया को अध्यात्म की ओर प्रेरित करने वाले हमारे देश में बढ़ती राक्षस प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए हमारे बच्चों को सनातन बनाना होगा। नैतिक ज्ञान के साथ वैदो की शिक्षा दिलाना होगा तभी आने  वाला भविष्य सुरक्षित होगा । हम बच्चो को स्कूल के साथ अन्य गतिविधि करवाते है उसके के साथ भागवत कथा का श्रवण कराए। जैसे आम के वृक्ष का सार आम का फल है ,दूध का सार घी है उसी तरह वैद का सार श्रीमद भागवत है। स्कूली शिक्षा साक्षर बनाती है किंतु भागवत राक्षस होने से बचाती है । यह अध्यात्म एवं प्रेणात्मक विचार बिलावलि में 1 दिसंबर से प्रारंभ हुई श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के प्रथम दिन श्रीमद भागवत कथा के महत्तम का वर्णन करते हुए वृंदावन के विद्वान आध्यात्मिक प्रवक्ता भागवताचार्य पं.सुरेशचंद्र शास्त्री ने व्यक्त करते हुए कहा कि जिस मनुष्य का भाग्योदय होता है उसे ही संतो का संग और सत्संग मिलता है। सत्संग से ज्ञान, ज्ञान से विवेक, विवेक से वैराग्य और वैराग्य से भक्ति  मिलती है जहा भक्ति है वहां हरी का वास होता है। जहां हरी का वास है वहा भागवत कथा होती है। आपको  हरी के दर्शन करना है तो भागवत को निष्ठा के साथ श्रवण करे, मनन करे के आचरण करे आप देखेंगे। मेरे ठाकुर आपके साथ है।व्यास पीठ से शास्त्री जी ने अध्यात्म वाणी के साथ रसमय मधुर आवाज से भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया । कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक होगी। कथा के पूर्व बिलावली में निकली भव्य कलश यात्रा में समस्त महिलाओं ने पीली साड़ी पहन कलश धारण यात्रा की शोभा बढ़ाई। कथा यजमान जय प्रकाश सिंह ठाकुर ने अपने परिवार के साथ व्यास पीठ तथा भागवत की पूजा की । बड़ी संख्या में महिला एवं पुरषों ने कथा को श्रवण किया। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय