देवास मे आज निकलेगी विक्रांत क्लब की भव्य एवं अनूठी चुनरी यात्रा, चलित लेजर शो हनुमान जी, भोलेनाथ का स्वरूप रहेगा आकर्षण का केन्द्र




भारत सागर न्यूज़, देवास। विक्रांत क्लब के तत्वाधान में दो देवियो के वास देवास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में भव्य, आकर्षक एवं अनूठी चुनरी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक विशाल रघुवंशी ने बताया कि यात्रा 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे एमजी रोड सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए माँ चामुण्डा टेकरी पहुंचेगी। जहां बड़ी माता व छोटी माता को चुनरी ओढ़ाई जाएगी। इस वर्ष यात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र माता रानी की चुनरी अद्भुत स्मृतियां से बनी हुई रहेगी। ऐसी कई अनोखी कलाकृतियां भक्तो के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जो अकल्पनीय है। हरियाणा के विराट रूपी महाबली हनुमान जी महाराज भी भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। वहीं विशाल भगवान महादेव की प्रतिमा व उनके आसपास अघोरी नृत्य की टीम भी नए स्वरूप में देवासवासियों के बीच पहुंचेगी। विश्व ख्याति प्राप्त भगवान की भव्य स्मृतियों के साथ नासिक से देवास की धरती पर पधार रहे प्रसिद्ध पथक गरीब रथ, ढोल, ताशा पार्टी के सदस्य चुनरी यात्रा में मुख्य रूप से माता रानी के चरणों एवं देवास की जनता के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त चुनरी यात्रा में श्रीकृष्ण-अर्जुन रथ, रुद्राक्ष से निर्मित भगवान भोलेनाथ की मनमोहक आकृति, माँ कालिका माता की प्रस्तुति व झिलमिलाती झांकियां भक्तों का मन मोहने निकलेगी। भारतवर्ष की आज़ादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव की थीम पर व हमारे आराध्य श्री राम जी के मंदिर अयोध्या पर आधारित चलित लेजर शो भी शहरवासियों को समर्पित की जाएगी। क्लब ने शहर सहित जिलेवासियों से इस भव्य एवं अनूठी चुनरी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दर्शन लाभ लेने की अपील की है। 

फोटो से जाने सुंदरता इस जंगल की ..... जानिये देवास के सबसे खूबसूरत जंगल के बारे में जहाँ बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे वन्य जीव बढ़ा रहे हैं जंगल की शोभा https://www.bharatsagar.page/2022/10/know-about-most-beautiful-forest-of.html

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय