भारत सागर न्यूज/टोंकखुर्द। देवास जिला मुख्यालय की तहसील टोंक खुर्द के शा,प्रा,वि, भयागांव मे पदस्थ कैलाशनारायण मंडलोई का सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम विद्यालय परिसर से जुलुस के रूप मे पूर्व सरपंच समंदर सिंह डोडिया के घर तक जुलुस निकाला ,कार्यक्रम कि अध्यक्षता ग्राम पंचायत भयागांव के सरपंच धीरज सिंह डोडिया, मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भूतियाबुजुर्ग के सरपंच वीरेंद्रसिंह डोडिया,विशेष अतिथि देवली संकुल के जन शिक्षक मोहन सिंह मंडलोई एवं राममूर्ति बिलावलिया,पेंशनर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सीताराम जामनीया ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कि शुरुवात कि अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सोलंकी, ने विश्व को ज्ञान का प्रकाश देने वाले तथागत गौतम बुद्ध का छायाचित्र देकर, एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय भयागांव के शिक्षक चंपालाल रावत ने शाल श्रीफल देकर, साफा बंधवाकर , बाबूलाल वर्मा ने पुष्प माला पहना कर सम्मान किया। कोई कार्यक्रम मे दौलतसिंह यादव, भगवान सिंह जामनिया ,सुभाष राणा,मुरलीधर केलिया,राधेश्याम पटेल,अनिल बिलावलिया,रविंद्र योगी, महेंद्र मंडलोई,नेमीचंद पटेल,सुभाष सोन...