ठेला हटाने को लेकर तहसीलदार ने खोया अपना संतुलन, ‘ठेला चालक’ को बनाया मुर्गा ?



मुरैना। अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीदार का ठेला चालक से मारपीट का मामला सामने आया है। दरसअल अंबाह तहसीदार ने अपना आपा खो दिया और ठेला चालकर को लात मार दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने ठेला चालक को मुर्गा बना दिया। बताया जा रहा है कि तहसीलदार का ऐसा ही ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, पिछली पदस्थापना में भी उन्होंने ऐसी हरकतें की थी।

    जानकारी के अनुसार सर्वेश यादव अंबाह तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। सोमवार को सर्वेश यादव अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान ठेला हटाने को लेकर सर्वेश यादव और ठेला चालक के बीच बहस हो गई, जिसके बाद तहसीलदार सर्वेश यादव ने अपना आपा खो दिया ओर उसे लात मार दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया