MP Police : थाने में महिलाओं को मिलेगी सहायता ? मध्यप्रदेश पुलिस करेगी हर थाने में ऊर्जा डेस्क की स्थापना ?

 ऊर्जा डेस्क की स्थापना ,कार्यशाला का आयोजन 




अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जिले के 13 थानो में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का संचालन पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार प्रारंभ किया जाना हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में ऊर्जा महिला डेस्क में नियुक्त संचालक एंव महिला कर्मचारियो को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा हेल्प डेस्क द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही यह भी बताया गया कि दर्ज अपराधों की संख्या के हिसाब से ऊर्जा हेल्प डेस्क को ए, बी, सी श्रेणी में कार्य योजना के तहत रखा जाएगा। जिला सीहोर के थाना कोतवाली, मण्डी, दोराहा, इछावर, आष्टा, जावर, रेहटी, बुदनी, शाहगंज, गोपालपुर, नसरूल्लागंज , पार्वती, श्यामपुर  में ऊर्जा महिला डेस्क स्थापित की गई हैं । 

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क बनने से महिलाओं को उचित वातावरण मिलेगा जिससे महिलाओं में पुलिस के प्रति सकारात्मक छवि सामने आयेगी और वह ऊर्जा डेस्क में पदस्थ महिला अधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं को खुलकर बता पायेगी। 

डीएसपी महिला अपराध सुश्री अर्चना अहीर द्वारा ऊर्जा हेल्प डेस्क के क्रियान्वन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं निरीक्षक श्रीमति उषा मरावी द्वारा महिला अपराधो की विवेचना एंव पीडिता के साथ किये जाने वाले व्यवहार तथा अपराध पंजीबद्व करने के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियो को समझाया गया। रक्षित निरीक्षक एन. कविता द्वारा महिला सशक्तिकरण के संबंध में समझाईश दिया जाकर प्रशिक्षित भी किया गया तथा उप निरीक्षक सुश्री प्राची राजपूत द्वारा यौन उत्पीडन के आरोपी के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही जैसे आरोपी का ड्राइविंग लायसेंस निरस्तीकरण कराना आादि कार्यवाही के संबंध में समझाईश दिया जाकर प्रशिक्षित किया गया । उक्त प्रशिक्षण में 09 महिला उप निरीक्षक एंव 30 महिला कर्मचारी उपस्थित रही।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय