बड़ा हादसा ! कुंए में गिरे बच्चे को देखने गई भीड़ और बचाने गए लोग भी गिरे में कुंए में ? 4 मौत, रेस्क्यू जारी !

विदिशा/गंजबासौदा 

मध्‍य प्रदेश के विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील के लाल पठार गांव में गुरुवार शाम को भयावह हादसा हो गया। जानकारी अनुसार संदीप नामक बच्चे की कुएं में गिरने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उसे निकालने के लिए कुएं के पास खड़े हो गए, जिससे कुंआ धंस गया और कई लोग कुएं में गिर गए। 



सुबह तक 20 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। 4 लोगों के शव भी कुएं से निकाले गए हैं। अब भी वहां रेस्क्यू चल रहा है। रात में रेस्क्यू में लगा ट्रैक्टर भी पलट गया। वहीं बचाव दल के तीन लोग भी घायल हुए हैं। कुएं में अब भी पानी है। कुछ और लोगों के कुएं के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। तुरंत जेसीबी और अन्य मशीनों के जरिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक 20 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।



सीएम शिवराज ने मामले की जांच के आदेश देते हुए प्रभावितों को हर संभव मदद की बात कही है। केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और पूर्व सीएम कमल नाथ ने भी घटना पर ट्वीट किया है।रात पौने दो बजे दो लोगों के शव कुएं से निकाले गए। सीएम ने इस पर ट्वीट कर शोक जताया। इसके बाद दो शव और मिले। अब तक कुल 4 लोगों के शव कुंए से निकाले जा चुके हैं। मौके पर फिलहाल रेस्क्यू जारी है। कई लोगों के अंदर होने की सूचना मिल रही है। 



प्रदेश में कुंए में हुए हादसे में यह पहला मामला नही है। पहले भी कई क्षेत्रों में बिना मुंडेर के कुंओं में भयावह घटनाएं हो चुकी है। देवास में भी बिना मुंडेर के एक कुंए में एक कार गिर गई थी जिसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। आखिर प्रशासन ऐसे जीर्णशीर स्थानों को प्रत्येक वार्ड, पंचायत, जिला स्तर पर चिन्हित क्यों नही करता ? क्या ऐसे गंभीर हादसों के बाद ही प्रशासन जागरण होगा ? 







Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय