धाराजी से जल लेकर निकले बोल बम कावड़ यात्री, उज्जैन महाकाल का करेंगे अभिषेक...

  • बोल बम कावड़ यात्रा का नेवरी आगमन पर हुआ पुष्पमाला से स्वागत
  • नेवरी सहित आसपास के गांव के लोगों ने मां लालबाई फूलबाई मंदिर पर किया स्वागत
  • हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर निकली बोल बम कावड़ यात्रा
  • धाराजी से जल लेकर निकले बोल बम कावड़ यात्री उज्जैन महाकाल का करेंगे अभिषेक



नेवरी-धाराजी से उज्जैन तक निकलने वाली देवास जिले की सबसे बड़ी बोल बम कावड़ यात्रा का आज शुक्रवार को नेवरी में आगमन हुआ। इस वर्ष कोरोना वायरस को लेकर माँ नर्मदा धाराजी से जल लेकर बोल बम कावड़ यात्रा में करीब 35 से 40 कावड़ यात्री शामिल होकर निकले। 

यात्रा संयोजक गिरधर गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा का 25 वा वर्ष है।  इस वर्ष कोरोना वायरस बीमारी को ध्यान में रखते हुए हम करीब 40 कावड़ यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर उज्जैन महाकाल जल चढ़ाने जा रहे हैं। हम मां नर्मदा मईया से जल लेकर यह संकल्प लेकर निकले हैं की देश में फैल रही कोरोना वायरस बीमारी पूर्ण रूप से खत्म हो। साथ ही अच्छी बारिश की मनोकामना लेकर निकले है कावड़ यात्रियों का स्वागत पाटीदार राम रसोड़ा, चक्की चौराहा, अंबे चौक, गणेश चौक, बस स्टैंड, राम रसोड़ा लोधी समाज, बाईपास,  हाटपूरा, बरोटा फाटा पर पुष्प हार से स्वागत किया। 

मां लालबाई फूलबाई मंदिर पर रोजड़ी, बोरखेड़ा, बड़ी चुरलाई, पत्थर गुराडिया, ग्राम टप्पा शुकलिया आदि गांव के ग्रामीणों द्वारा कावड़ यात्रियों का स्वागत किया।

लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये

https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया