केयर इंडिया संस्था द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस...देश सेवा में सदैव तत्पर रहने की ली प्रतिज्ञा...!

केयर इंडिया संस्था द्वारा मनाया गया स्वतंत्रता दिवस...





धार/नालछा-सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा संचालित महिला और पानी परियोजना के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नालछा के पतलियापुरा, पिपलिया, पन्नाला, बिल्लोद खुर्द, अचाना और नारायणपुरा आदि गांवों में रंगोली, पेंटिंग, नारों, छोटे छोटे खेलो के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। 


इस उपलक्ष्य पर मास्टर ट्रेनर्स सीता पटेल, मलखान सुनेर, अफसाना खान, किरण चौहान, रूबीना शाह और वंदना यादव आदि ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार से हम तिरंगे की शान बनाए रखने में अपना योगदान दे सकते है। जरूरी नहीं है की हम फोज में भर्ती होकर ही देश की सेवा और रक्षा कर सकते है। हम पानी की बचत करके, सोखता गड्डे बनाकर, जलाशय को स्वच्छ रखकर, पानी को बेकार न बहाए, घर और गांव में स्वच्छता रखे, पोखरों, नदी, तालाबों आदि में कचरा न फेके, पेड़ पौधे लगाए जिससे वायु शुद्ध होंगी, कचरे का सही जगह निपटान करके, अपने बच्चो को अच्छे संस्कार देकर तथा जो भी हम काम कर रहे है उसे पूरी ईमानदारी से करके भी हम देश की सेवा में अपना योगदान दे सकते है । यही केयर के प्रशिक्षण में सिखाया भी जाता है।                                      

देश की सेवा में तत्पर रहने के लिए सभी महिलाओं ने इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र गान के साथ प्रतिज्ञा भी ली। कार्यक्रम सामान्यक कंचनजी कोचुरे ने जानकारी दी।






15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-सज्जन सिंह मीणा, नेवरी चौकी प्रभारी

..........................................................


15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-जवरसिंह कश्यप, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी

...........................................................................................




 
















...............................................................................................


15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनायें-डॉ. संजय शर्मा,प्रभारी शासकीय औषधालय

..................................................................................

                   15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई                          शुभकामनायें-सोनू सिंह बैस


......................................................................................................



15 August Special | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें- दिलीप डागा पाटीदार,गुजराती चिल्ड वाटर

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया