गणेशोत्सव की धूम...प्राचीन श्री सिध्दि विनायक गणेश भगवान से की गई हर मनोकामना होती हैं पूर्ण...

  •  नेवरी में गणेशोत्सव की धूम
  • प्राचीन श्री सिध्दि विनायक गणेश भगवान से की गई हर मनोकामना होती हैं पूर्ण 
  • विषेशता: मनोकामना पूर्ण होने पर लड्डुओं से होता है तुलादान
  • भगवान गणेश का किया जाता है प्रतिदिन आकर्षक श्रृंगार
  • शाम के समय महा आरती में बड़ी संख्या में पहुँच रहे भक्त जन
  • हर वर्ष गजानंद मित्र मंडल समिति द्वारा होता है आयोजन



ठा. सुरेश कछावा

नेवरी। ग्राम नेवरी में गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नेवरी के प्राचीन श्री सिद्धि विनायक गणेश भगवान का शनिवार को पंडित पंकज मोदी द्वारा रमक- झमक आकर्षक श्रंगार किया। गजानन मित्र मंडल समिति द्वारा मंदिर परिसर को विद्युत सज्जा व पुष्प माला से सजाया। शाम के समय महा आरती में भक्तजनों द्वारा ढोल बाजे के साथ महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही भक्तजनों द्वारा भगवान गणेश से की गई कामना पूरी होने पर नेवरी के बसंती लाल पिता शालग्राम, भरत पिता तुलसीराम पाटीदार ने अपने पुत्र को गणेश मंदिर पर डोल बाजें के साथ उनके पुत्र को मोतीचुर के लड्डूओं से तुलादान किया गया। श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में प्रसाद चडा़या गया। इस अवसर पर समिति सदस्य व भक्त जन मौजूद थे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया