रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित कर महिलाओं को किया जागरूक



धार के नालछा और उमरबन ब्लॉक में ग्राम उमरबनकला,  बगड़ी, बिलोदाखुर्द , सगड़ी, भुराकुंवा, पनाला, उमरपुरा, भोल्यापुरा, आमखो,कछाल,  पिपलिया, में 4 दिवसीय कार्यक्रमो को सामाजिक संस्था केयर इंडिया के महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत रंगोली, रस्सी प्रतियोगिता, पेंटिंग कला, नारो तथा रैली द्वारा आयोजीत किया गया। जिसमे महिलाओ को महिला दिवस के बारे मे, शिक्षा स्वास्थ्य, महिला पुरूषों में तथा बालिका बालको में समानता,प्रोत्साहन व महिलाओं को शिक्षा में बराबरी की भागीदारी एवं समाज में कईं कुरीतियां, सामजिक भेदभाव, जातिप्रथा, छुआछूत जैसे कई जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रमो में महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथियों में गावों के सरपंच, सचिव, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता ने भी भाग लिया। कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचुरे ने महिला दिवस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इसके महत्व को समझाया । मास्टर ट्रेनर, माया नलवाया, सीता पटेल, किरण चौहान, अफसाना खान, वरलीया सस्ते, दिनेश भवर, मलखान सुनेर आदि ने सभी गांव वासियों का  आभार माना।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय