168 वर्ष का हुआ डाकघर, देवास डाकघर के कर्मचारियों ने ऐसे मनाई सालगिरह Post office turned 168 years old, Dewas post office employees celebrated anniversary like this



1 अक्टूबर, 1854 को भारत में महारानी विक्टोरिया के नाम पर पहला डाक टिकट जारी हुआ था और इसी दिन भारत में डाक विभाग की स्थापना हुई थी। हालांकि 168 साल के इस सफर में डाक टिकटों में काफी परिवर्तन आया है। अब भारत सरकार डिजिटल डाक टिकट लाॅन्च करने की रूपरेखा तैयार करने का खाका खींच रही है। 

🐅🐆 फोटो से जाने सुंदरता इस जंगल की ..... जानिये देवास के सबसे खूबसूरत जंगल के बारे में जहाँ बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे वन्य जीव बढ़ा रहे हैं जंगल की शोभा https://www.bharatsagar.page/2022/10/know-about-most-beautiful-forest-of.html 



    डाक विभाग ने 1 अक्टूबर 2022 को अपनी स्थापना के 168 वर्ष पूर्ण कर लिए है 1 अक्टूबर 1854 को डाक विभाग की स्थापना की गई थी। गौरतलब  है कि डाक विभाग का नेटवर्क समस्त विश्व में सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है।  डाक विभाग 150000 डाकघरों के मार्फत अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी अवसर पर देवास डाक विभाग ने स्वच्छता अभियान के तहत अपना दायित्व निभाया। डाक विभाग देवास की टीम समय-समय पर अपना सामाजिक दायित्व भी निभाती है जिसके तहत उन्होंने रक्तदान, सुकन्या खाता खोलना, कोविड-19 में अनाथ बच्चों के खातों में पैसे जमा करना,सफाई मित्रों का सम्मान करना आदि कई कार्य किए हैं। इस बार नवरात्रि के दौरान डाक विभाग टीम देवास ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए देवास टेकरी पर स्वच्छता अभियान जारी रखा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर डाक विभाग की टीम देवास में साफ सफाई और जनता से स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपील की।  जैसा कि विदित है नवरात्रि में देवास टेकरी पर दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ रही है ऐसे में स्वच्छता करके अपना दायित्व निभाना एक बहुत बड़ी चुनौती है। स्वच्छता अभियान में  अजीत सिंह डामोर सहायक अधीक्षक देवास,  सचिन टेलर सहायक मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक देवास,  श्रवण त्रिवेदी,  महेश परमार,रोहित, चेतन सोलंकी, आसिफ अंसारी मौजूद रहे।  




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया