स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर की उपस्थिति मैं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जल सर्वेक्षण जागरूकता को लेकर निकाली रैली


जल है तो कल है , 

जन-जन ने ठाना है, जल को अब बचाना है।

जनहित में यह सूचना जारी, जल संरक्षण की करो तैयारी






देवास। 10 दिसंबर 2022 को इनोवेटिव हायर सेकेंडरी स्कूल , शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनीके विद्यार्थियों द्वारा  जीडीसी कॉलेज से बीमा चौराहे तक रैली निकाली गई ।इसमें शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी के बच्चे एवं इनोवेटिव स्कूल इटावा के बच्चे भी शामिल हुए, साथ ही पेंपलेट वितरित किए गए , रैली के दौरान पूरे जोश के साथ  छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , रैली मैं स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर श्री विष्णु वर्मा , स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर श्री महेश सोनी ,SBM सुपरवाइजर शाहनवाज शैख श्रीमती नाजमा खान ,श्रीमती प्रियंका गौड़आदि उपस्थित रहे ,रैली के माध्यम से नागरिकों को जानकारी दी गई की  मासिक पानी के बिल का भुगतान करे ,वर्षा के जल को वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से संग्रहित करे , घर पर कार्य में पानी का प्रयोग हो जाने  के बाद घर के नल को तत्काल रुप से बंद कर देवें , घरों के सामने  सड़कों की धुलाई में पानी का अत्याधिक प्रयोग कर पानी का अपब्वय करने से बचें और पेय जल सर्वेक्षण मैं देवास को अव्वल बनाने मैं सहयोग प्रदान करे। यह जानकारी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी ने दी।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया