दूध लेने घर से निकला था युवक, चार दिनों तक रहा लापता.....

-घर से कुछ दूरी पर कुएं में दिखा युवक का शव, शर्ट से परिजनों ने की थी पहचान
-निगम की टीम ने 50 फीट गहरे कुंए में खाट डालकर निकाला युवक का शव



देवास। घर से चार दिनों से लापता युवक का शव कुंए में मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और शव को कुंए से लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि युवक चार दिनों पूर्व सुबह करीब 5.30 बजे दूध लेने के लिए घर से निकला था उसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। परिजनों ने उसे सभी जगह तलाश किया नहीं मिलने पर उन्होनें सिविल लाइन थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है। 



जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह उज्जैन रोड़ स्थित इटावा क्षेत्र में एक युवक का शव कुंए में मिला था। कुंए में युवक का शव औंधे मुंह तैरता हुआ दिखाई दे रहा था उसकी शिनाख्त पहने हुए शर्ट से संजय पिता मानसिंह उम्र 28 वर्ष मूल निवासी अमझेरा जिला धार वर्तमान निवासी विनायक नगर उज्जैन रोड़ के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि उनका घर कुंए से लगभग 500 मीटर से अधिक दूरी पर है। मृतक शुक्रवार 9 दिसंबर को सुबह करीब 5.30 बजे दूध लेने के लिए घर से 30 रूपए लेकर उज्जैन रोड़ की और गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा कुछ देर के बाद परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 


जिसके बाद परिजनों ने शुक्रवार रात को सिविल लाइन थाने पर जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि उसके पिता मानसिंह रमेश राजानी के खेत पर वर्षों से चौकीदारी कर रहे हैं। उसके पिता मानसिंह ने बताया कि उनके तीन लडक़े हैं जिसमें यह दूसरे नंबर का था इससे छोटा व बड़ा और भाई है। घटना की जैसे-जैसे आसपास के लोगों को सूचना मिली वे लोग कुंए के पास पहुंच गए और मौके पर काफी देर तक भीड़ बनी रही।


50 फिट गरे कुंए से मिला शव

सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मृतक युवक संजय पिता मानसिंह घर से बिना बताए 9 दिसंबर को कहीं चला गया था। उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसका शव 50 फिट गहरे कुंए से मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया है। कुंए में कैसे गिरा है उसके बारे में जानकारी निकाली जा रही है।  


यह भी पढ़े -शव रखकर भोपाल चौराहे पर चक्काजाम ,मारपीट के बाद हुई युवक की मौत,

निगम की टीम ने खाट पर निकाला शव

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह व पुलिस बल पहुंचा था। कुंए से शव को निकालने के लिए निगम की टीम को बुलाया कुछ देर के बाद निगम का फायर वाहन व टीम पहुंची जहां उन्होनें पहले तो खाट बांधने के लिए तैयारी की लेकिन काफी देर तक खाट नहीं बन पाई। उसके कुछ देर के बाद मृतक के परिजन उनके घर से खाट लेकर आए जहां रस्सी बांधकर खाट कुंए में डाली लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद कुंए से शव को निकाला गया। उसके बाद उसे निगम के वाहन से पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा था। 




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?