गौवंशों का वध करने ले जा रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा ! The police arrested the miscreants who were taking the cows for slaughter.

  • नेवरी बागली मार्ग स्थित बरोठा फाटा पर नेवरी पुलिस की कार्यवाही
  • धार व इंदौर जिले के बताये जा रहे आरोपी 
  • 21 गौवंश से भरा था वाहन, दो धराये 





भारत सागर न्यूज, सुरेश कछावा, नेवरी। जिले में पुलिस अधीक्षक देवास शिव दयाल सिंह द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी बागली संजीव कुमार मुले के निर्देशन पर एवं थाना प्रभारी हाटपीपल्या सज्जन सिंह मुकाती के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार की दोपहर बरोठा फाटा नेवरी से मुखबिर सूचना के आधार पर दो व्यक्ति मिलन, उम्र 21 साल निवासी ग्राम तलवाड़ा थाना नालछा जिला धार व ओमप्रकाश, उम्र 34 साल निवासी ग्राम थाना किशनगंज जिला इंदौर को एक आईसर गाड़ी क्रमांक एम एच 18 बी जी 6236 में त्रिपाल के अंदर पैककर क्रूरता पूर्वक करीब 21 गोवंश ठूंस ठूंस  कर भरकर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है । उक्त लोगों के विरुद्ध पुलिस चौकी नेवरी थाना हाटपिपलिया पर अपराध धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 11 पशु क्रूरता अत्याचार निवारण अधिनियम तथा 3/181 और 130/177 एमबी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । दोनों आरोपियों को न्यायालय बागली पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नेवरी उप निरीक्षक सर्जन सिंह मीणा, आरक्षक दिलीप मसारे, आरक्षक भरत चरपोटा, सैनिक रमेश का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय