पेंशनर संघ का वार्षिक सम्मेलन : वरिष्ठों के सम्मान के साथ 25 वर्षो के आय - व्यय का ब्यौरा और दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि के साथ संपन्न



हाटपीपल्या  ! (संजू सिसोदिया) पेंशनर संघ तहसील हाटपिपलिया का बारहवां वार्षिक सम्मेलन नगर के एक व्यक्तिगत स्थान पर संपन्न हुआ ।  सम्मेलन के मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष पंडित ओपी तिवारी, विशेष अतिथि प्रमोद कुमार भावसार अध्यक्ष सोनकच्छ, राधेश्याम शर्मा पूर्व अध्यक्ष सोनकच्छ, सुश्री श्यामा तोमर अध्यक्ष बागली, पंडित नरेंद्र जोशी, पंडित देवी शंकर तिवारी उपस्थित थे ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष बालकृष्ण मोदी ने की  । सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा 75 वर्ष पूर्ण कर चुके वयोवृद्ध सदस्य लक्ष्मण राव कानूनगो, शांतिलाल सिसोदिया का संघ की ओर से शाल श्रीफल से सम्मान किया। नवीन पंजीकृत सदस्यों का स्वागत तहसील अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण मोदी द्वारा मोती की मालाओं से किया गया स्वागत भाषण रमेश चंद्र कानूनगो ने दिया। तत्पश्चात वर्ष 2022 का आय-व्यय का विवरण संघ के सचिव रतनलाल सोनी ने प्रस्तुत किया । जिसे ध्वनिमत से स्वीकार किया गया । सम्मेलन को संबोधित प्रमोद कुमार भावसार, राधेश्याम शर्मा, सुश्री श्यामा तोमर, नरेंद्र जोशी, देवकीनंदन तिवारी ने किया। अध्यक्षीय भाषण पंडित बालकृष्ण मोदी ने दिया । 

अंत में मुख्य अतिथि पंडित ओपी तिवारी ने संघ के विभिन्न गतिविधियों एवं शासन प्रशासन द्वारा की गई घोषणाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।  इस अवसर पर संघ के अंत में वर्ष 2022 में हुए दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में बागली, देवास, सोनकच्छ एवं हाटपिपलिया क्षेत्र के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे ।   राष्ट्रगान के तत्पश्चात मधुर भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण विश्वकर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन रतन लाल सोनी ने किया । 

यह भी पढ़िए -मप्र के वनकर्मी होंगे हाईटेक: जंगलों की सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन होंगे कारगर !




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय