Video : सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में दिखा तेंदुआ एक व्यक्ति को किया घायल... ! Video: Leopard seen in village Nana Dhara Khedi of Sonkachh injured a person... !
- सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में दिखा तेंदुआ
- तेंदुए ने एक व्यक्ति को हमला कर किया घायल
- फॉरेस्ट विभाग की टीम लगभग 3 घंटे बाद गांव में पहुंची
- खेतों में मिले तेंदुए के पैरों के निशान
- एक स्थान पर तेंदुए के होने का वीडियो भी आया सामने
- तेंदुए की दहशत के चलते ग्रामीणों में भय !
- खेतों पर जाने से डर रहे हैं किसान
- जल्दी ही वन विभाग कर सकता है रेस्क्यू
सोनकच्छ के ग्राम नाना धारा खेड़ी में रविवार सुबह खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें व्यक्ति घायल हो गया। जैसे ही तेंदुए ने हमला किया व्यक्ति के चिल्लाने पर आसपास खेत में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और तेंदुए को भगाया जिसके बाद घायल व्यक्ति को 108 की मदद से देवास जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर इसका उपचार जारी है, वही ग्रामीणों के अनुसार सुबह-सुबह यहां पर अचानक से खेत में तेंदुआ आ गया और एक व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया । घायल का नाम सुरेशसिंह पिता रमेशसिंह बताया जा रहा है। इसके बाद हमने 181 पर इस बात की शिकायत की तब फॉरेस्ट विभाग की टीम लगभग 3 घंटे बाद गांव में पहुंची जहां पर उन्होंने इस तेंदुए के पैरों के निशान की मदद से जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। फॉरेस्ट विभाग के द्वारा बताया गया कि अभी हम इसकी शुरुआती जांच कर रहे हैं अगर जरूरत लगी तो हम यहां पर पिंजरा लगाएंगे और इसे पकड़ने का प्रयास करेंगे वही ग्रामीणों में इस घटना के बाद काफी ज्यादा दहशत का माहौल दिख रहा है। तेंदुए की दहशत के चलते लोगों ने अपने खेतों पर काम बंद कर दिया है। अभी खेतों में गेहूं में पानी देने का काम चल रहा है, इसे बंद कर कर किसान अपने घर लौटने पर मजबूर हुए हैं। अब किसानों का कहना है कि जल्द ही इसे रेस्क्यू किया जाए ताकि हम बेखौफ होकर अपने खेतों में पुनः काम करने जा सके ।
Comments
Post a Comment