वाय 20 टॉक्स, शांति, निर्माण और सुलह, बिना युद्ध के युग की शुरुआत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन !


देवास। 
जी 20 वर्किंग ग्रुप वाय 20 निमित्त देवास के प्रेस्टीज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में वाय 20 टॉक्स, शांति,  निर्माण और सुलह, बिना युद्ध के युग की शुरुआत विषय पर राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, आइडिया ऑफ न्यू एमपी काउंसिल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोलोक बिहारी राय राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच, हिमांशु मेहता मुख्य कार्यकारी अधिकारी पिक्सेल एन एक्स, जयवर्धन जोशी प्रदेश सह संयोजक भाजपा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा व डायरेक्टर आईडिया ऑफ न्यू एमपी काउंसिल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोलोक बिहारी राय ने कहा की पुरुषार्थ और सामर्थ्य के लिए आंतरिक शक्ति की आवश्यकता होती है। इसे हमें जागृत रखना चाहिए। विकास और शांति के लिए युद्ध की तत्परता होना जरूरी है तभी हम शांति रख सकते हैं। मुख्य वक्ता हिमांशु मेहता ने युवाओं से चीन पर निर्भरता कम उद्योग के क्षेत्र में अनेक नवाचार करने की अपील की।जयवर्धन जोशी ने कहा कि जी 20 मेजबानी पूरे भारत देश के लिए एक गौरव का विषय हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा अनुसार पूरे देश मे इस मेजबानी को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा अनुसार जी 20 के अंतर्गत अनेक तार्किक विषयों पर पूरे प्रदेश में संस्था द्वारा विभिन्न संगोष्ठीयो का आयोजन संस्था द्वारा किया जाएगा। आभार राहुल मकवाना ने माना।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय