60 वर्ष पुराने शास. मा. शाला की जर्जर अवस्था को देखते हुए कलेक्टर ने दिया तोड़ने का आदेश !
देवास। बिलावली में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला जो कि विगत कई वर्षो से क्षतिग्रस्त अवस्था में था। 60 वर्ष पुराने क्षतिग्रस्त भवन के साथ शौचालय भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। सामाजिक कार्यकर्ता एवं अभिभावक जन कल्याण संघ उपाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल समय-समय पर इसे तोड़ने व नवीनीकरण की मांग करते आ रहे है। श्री अग्रवाल ने जर्जर विद्यालय की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री से की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय शासन-प्रशासन को निर्देशित किया। विद्यालय की दशा को देखते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जर्जर विद्यालय सहित शौचालय को तोड़ने का आदेश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया। साथ ही नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर प्रस्ताव नगर निगम आयुक्त को भेजा। आयुक्त ने टेंडर उपरांत निर्माण एजेंसी का गठन किया गया। श्री अग्रवाल ने उक्त निर्णय पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष भारत सरकार, मुख्यमंत्री, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता, आयुक्त नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी का का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया।

Comments
Post a Comment