उल्टी के लिए बस की खिड़की से गर्दन बाहर निकाली, ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालिका की मौत !

 

खंडवा - तबियत ख़राब होने पर बालिका ने बस से गर्दन बाहर निकाली तो ट्रक की चपेट में आ गईमामला यह था कि 8 वर्षीय बालिका को उल्टी हो रही थी इस वजह से उसने बस से अपनी गर्दन बाहर निकाली तो तेज रफ़्तार में ट्रक आया और बालिका कि गर्दन उडा ले गयाइस हादसे में उसकी मौत हो गईI यह घटना से परिवार वाले आक्रोशित हुवे और बस में तोड़ फोड़ कर दीI परिवार ने कहा कि बस ड्राईवर लापरवाही से बस चला रहा थाइसी वजह से यह हादसा हुआ यह घटना 20 मार्च 8:30 छैगांव माखन थाना क्षेत्र की है सिंगोट निवासी 8 वर्षीय राजकुमारी पुत्री चीकू अपनी मौसी के साथ बस में इंदौर तेजाजी नगर से खंडवा के लिए बस में सवार हुई थीI बालिका के अन्य रिश्तेदार भी बस में थेI चीकू कि मौसी का कहना है कि बस ड्राईवर लापरवाही से बस को चला रहा था चीकू को उल्टी आ रही थी तो उसने खिड़की से गर्दन बाहर निकली तभी ट्रक ने उसकी गर्दन को अपनी चपेट में लिया जिसे चीकू कि मौके पर मौत हो गईI यह घटना होने के बाद रिश्तेदार को फ़ोन लगाकर पूरी घटना बताई कुछ ही देर में खंडवा में रहने वाले परिवार के लोग पदम नगर थाने के सामने जाकर खड़े हो गए थे। थाने के पास बस के रुकते ही उन्होंने ड्राइवर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। बस के पीछे का कांच भी फोड़ दिया। पुलिसकर्मी भीड़ से ड्राइवर को बचाया और थाने के अन्दर ले गए। राजकुमारी अपनी मौसी और रिश्तेदारों के साथ खंडवा आ रही थी। खंडवा बस स्टेशन उतरकर वे लोग सिंगोट जाने वाले थे। पूरा परिवार गणगौर पर्व  मनाने के लिए इंदौर से खंडवा आ रहा था। वह खंडवा के सिंगोट के रहने वाले है। केवलराम बस में तेजाजी नगर से सवार हुए थे। छैगांवमाखन के आगे खंडवा रोड पर हादसे के बाद भी बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और वह तेज रफ्तार में खंडवा की ओर लाया। बस के शहर में प्रवेश करते ही पदमनगर पुलिस ने रोक लिया। पुलिस जाँच कर रही है


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया