पार्वती नदी में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी !

आष्टा -  गुरुवार को नगर की पार्वती नदी स्थित रेती घाट पर एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। इससे लोगों में सनसनी फैल गई तथा इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। टीआई पुष्पेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को नदी से बाहर निकाला जिसके कपड़ों की तलाशी करने पर उसमें से आधार कार्ड मिला। उस आधार पर पुलिस ने युवक की शिनाख्त फिरोज पुत्र अजीज निवासी बेरछा मंडी जिला शाजापुर हाल मुकाम अलीपुर आष्टा निवासी होना पाया गया।शव के पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया था। वहां पर डॉक्टरों ने बताया कि शव 3 से 4 दिन पुराना है। हालांकि इसका गुम इंसान आष्टा तथा बेरछा थाने में भी दर्ज नहीं है। मृतक का ससुराल आष्टा के आसपास कही पर है बताया जाता है कि उस पर कर्ज भी था। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।



इस खबर को भी पढ़े - भोपाल-इंदौर हाइवे पर लहसुन से भरे मिनी ट्रक में लगी आग !

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया