श्री नागर चित्तौड़ा वैश्य समाज की महिलाओं ने मनाया गणगौर उत्सव !


देवास। श्री नागर चित्तौड़ा वैश्य समाज की महिलाओं ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पारम्परिक रूप से शुक्रवार को गणगौर उत्सव पाचुनकर कॉलोनी स्थित गार्डन में मनाया। महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए गणगौर माता की पूजा-अर्चना की। गणगौर में श्रीमती सोनाली लक्की महाजन दुल्हा बने एवं श्रीमती प्रिती पंकज महाजन दुल्हन बनी। सभी घराती, बारातियों द्वारा बनोली निकालकर गणगौर माताजी को ढोल-ढमाके के साथ श्रीमती सरिता हरीश महाजन के निवास अनिल श्री होम्स पर विराजमान किया। इस दौरान महिलाओं ने आकर्षक वेशभूषा धारण कर जमकर नृत्य किया। रंगारंग कार्यक्रम पश्चात स्वल्पाहार हुआ। कार्यक्रम के अंत में समाज की बुजुर्ग महिलाओं ने  आशीर्वाद दिया। आभार श्रीमती सरिता महाजन ने माना। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महिला मण्डल अध्यक्ष रंजना महेश मेहता सहित श्रीमती रितु गुप्ता, मधु महाजन, मीना बजाजा, माधुरी गुप्ता, सुनीता गुप्ता महिला मंडल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सोनाली सचिन मेहता ने किया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया