वाहनों की फिटनेस की जांच में नियमों की अनदेखी !
इंदौर - नायता मुंडला स्थित परिवहन कार्यालय से 15 किमी दूर निरंजनपुर में वाहनों के फिटनेस जांचने की व्यवस्था है। यहां वाहनों की जांच के तय नियमों की अनदेखी करते हुए परिवहन विभाग के बाबू और स्मार्ट चिप कंपनी के कर्मचारी फिटनेस जांच रहे हैं। प्राय: जिम्मेदार अधिकारी वाहनों की जांच करने की अपेक्षा प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कर अपनी औपचारिकता पूरी कर रहे हैं।वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र देने से पहले मोटर यान निरीक्षक या सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की जांच करने का प्रविधान है, लेकिन अधिकारी जांच के लिए नहीं पहुंच रहे। हालत यह है कि परिवहन विभाग के बाबू दिनेश शर्मा ही वाहनों की जांच कर कर रहे हैं। फिटनेस से पहले वाहनों को सड़कों पर चलाकर इंजन और ब्रेक की हालत नहीं जांची जा रही है। इस बारे में शर्मा का कहना है कि मोडीफाइड और भरे हुए वाहनों की फिटनेस नहीं जांची जाती है। इसके बाद भी भरे वाहनों के फिटनेस जांच की औपचारिकता प्रतिदिन निभाई जा रही है।
इस खबर को भी पढ़े - रतलाम में सर्वोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, अग्निशमन यंत्र से बुझाई !
Comments
Post a Comment