तेज रफ़्तार से आ रही बुलेट ने 17 वर्षीय लड़के को टक्कर मारी !



इंदौर - बाणगंगा क्षेत्र में बुलेट की टक्कर से एक लड़के की मौत हो गई। बतादे कि 17 वर्षीय प्रतीक पुत्र वासुदेव साईं सुमन नगर निवासी शुक्रवार को खारचा ब्रिज से घर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बुलेट चालक की तलाश कर रही है प्रतिक खारचा ब्रिज से घर की तरफ जा रहा था उसी दौरान तेज रफ़्तार से बुलेट ने प्रतीक को टक्कर मार दीजिससे प्रतीक घायल हो गया स्वजन ने प्रतीक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन प्रतीएक कि मौत हो गई पुलिस बुलेट को खोज रही है तथा जाँच में जुटी है  





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया