हरे-भरे, छायादार वृक्ष की दिन दहाड़े असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही अवैध रूप से कटाई !

देवास। हरे-भरे लहलहाते छायादार पेड़ की दिन दहाड़े असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से कटाई कर वाहन में भरकर ले जा रहे हैं। नगर निगम सीमा के अंतर्गत आए दिनों हरे भरे पेड़ो की खुल्ले आम अवैध कटाई हो रही है, धीरे धीरे हरियाली को नष्ट करने का काम लकड़ी माफिया द्वारा किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता, संस्था नेशनल यूनिटी ग्रुप के संस्थापक अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि वन विभाग और नगर निगम की उदासीनता के कारण सार्वजनिक जगहों पर लकड़ी माफिया द्वारा खुले आम अवैध कटाई कर रहे है। दूसरी ओर प्रशासनिक अमला उन पर कार्यवाही करने से बच रहा है, जिसके कारण आए दिनों चलते फिरते लोगो द्वारा छायादार वृक्ष  को निशाना बनाया जा रहा है। आसामाजिक तत्वों के दिनों दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पूर्व में टाटा चौराहा स्थित जंगल में अवैध कटाई के संबंध में ज्ञापन दिया था , उस पर आज तक औधोगिक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण हरे भरे 1 हजार अधिक पेड़ो की मशीन द्वारा कटाई की गई थी ,जंगल को लकड़ी माफियाओ ने रेगिस्थान बना दिया।


शनिवार को सुबह 9 बजे लोहार पिपलिया ए, बी, रोड स्थित संघवी फूड्स के सामने ए, बी, रोड से लगे शासकीय जमीन पर पेड़ को काटने का  कार्य कर किया जा रहा था, जिसकी सूचना ठाकुर द्वारा नगर निगम को देना चाहि लेकिन शनिवार को निगम का अवकाश होने के पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन के माध्यम से सूचना दी गई तथा घटना से औद्योगिक क्षेत्र टी, आई, को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया, जब शाम को थाना औधोगिक क्षेत्र पुलिस से इस संबंध में जानकारी लेना चाहि तो पुलिस ने पेड़ो की कटाई के तो उन्होंने इनकार कर दिया। ठाकुर ने आगे बताया की मात्र कुछ ही दूरी पर 100 डायल वाहन में पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहते फिर भी पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं कर जिसके कारण पाना अवैध धंधे करने वाले के हौसले बुलंद होते जा रहा है। नेशनल यूनिटी ग्रुप के सुनील सिंह ठाकुर, हटे सिंह दरबार, समंदर सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, पंडित अनिल मिश्रा, जय सिंह, सत्यराज सिंह, डॉ, धीरज वर्मा,सुभाष वर्मा, रफीक पठान, अभिजीत सिंह गौड़ आदि ने मांग की पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर दंडित करने की मांग की है। वरना देवास को रेगिस्थान होने से कोई भी नहीं बचा सकता है।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?